Eco Friendly Outfit for Navratri
navratri outfit

Overview:गरबा पार्टी के लिए बजट फ्रेंडली आउटफिट हैक्स

अगर आप गरबा पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ये बजट फ्रेंडली आउटफिट हैक्स आपके बेहद काम आएंगे।

Garba Night Outfit Hacks: नवरात्रि के दिनों में मां की भक्ति करने के लिए लोग सिर्फ व्रत ही नहीं रखते हैं, बल्कि उन्हें गरबा करना भी उतना ही पसंद होता है। गरबा के दौरान रंग-बिरंगे कपड़ों को पहनने से लेकर डांडिया के बीट्स पर झूमना और पूरी फेस्टिवल वाइब्स का मजा लिया जाता है। गरबा के लिए हम सभी जमकर तैयार होते हैं, लेकिन हर साल नया लहंगा या डिजाइनर चनिया चोली खरीदना शायद उतना बजट फ्रेंडली ऑप्शन ना हो। अगर आप गरबा नाइट का पूरा मजा भी लेना चाहती हैं और साथ ही साथ बजट फ्रेंडली तरीके से स्टनिंग भी दिखना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ आउटफिट हैक्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।

जी हां, थोड़ी क्रिएटिविटी और स्मार्ट प्लानिंग से आप गरबा नाइट में कम पैसे खर्च करके भी बेहद स्टाइलिश दिख सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि जो चीजें आपके पास पहले से हैं, आप उन्हें एक ट्विस्ट के साथ पहनें और हर दिन एक न्यू लुक क्रिएट करें। आपको शायद पता ना हो, लेकिन कुछ ऐसे आसान आउटफिट हैक्स हैं, जो बजट में आपके लुक को फेस्टिव और यूनिक बनाने में मदद करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान हैक्स के बारे में बता रहे हैं-

Garba Night Outfit
Wear old clothes in a new way

अमूमन नवरात्रि में हम नया लहंगा या चनिया चोली पहनती हैं। लेकिन अगर आप गरबा के लिए बजट में रहकर खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में अपने वार्डरोब में मौजूद पुराने कपड़ों को ही एक नए अंदाज में पहनने की कोशिश करें। मसलन, आप नया लहंगा खरीदने की जगह अपनी पुरानी ब्राइट स्कर्ट को किसी कंट्रास्ट कलर की ब्लाउज या टॉप के साथ पहनें। इस तरह जब आप अपने आउटफिट्स को एक ट्विस्ट के साथ पहनती हैं तो ऐसे में आपका आउटफिट एकदम नया व खास लगेगा।

करें लेयरिंग

    Do Layering
    Do Layering

    अगर आप गरबा पार्टी के लिए एक बजट फ्रेंडली स्टनिंग लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ेऐसे में लेयरिंग ट्राई करें। मसलन, आप स्कर्ट और टॉप के ऊपर लाइट श्रग, केप या शीयर जैकेट पहन सकती हैं। इसी तरह, लहंगा स्कर्ट पर साड़ी की पल्लू स्टाइल ड्रेप भी की जा सकती है। इससे जब आप गरबा करते समय घूमेंगी तो आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश लगेगा।

    Accessorise smartly
    Accessorise smartly

    आपके ओवरऑल लुक में सिर्फ आउटफिट ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज का भी अहम् रोल होता है। कभी-कभी सिंपल आउटफिट को अगर स्मार्टली एक्सेसराइज किया जाता है तो एक स्टेटमेंट लुक भी क्रिएट किया जा सकता है। इसलिए, आप गरबा नाइट पार्टी के लिए स्टेटमेंट ईयररिंग्स, चूड़ियां या कमर पर बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, मेटैलिक या कलरफुल ज्वेलरी से भी आपका लुक गरबा पार्टी रेडी नजर आता है।

    मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...