Amrita Rao became victim of Bollywood politics after Ishq Vishk she was replaced from the cover of magazine
Amrita Rao became victim of Bollywood politics after Ishq Vishk she was replaced from the cover of magazine

Overview: 'इश्क विश्क' के बाद अमृता राव बन गई थीं बॉलीवुड पॉलिटिक्स का शिकार

अमृता ने हाल ही में खुलासा किया है कि इस सफलता के बावजूद, उन्हें बॉलीवुड की राजनीति का शिकार होना पड़ा था।

Amrita Rao Became Victim of Bollywood Politics After Ishq Vishk: साल 2003 में जब अमृता राव ने शाहिद कपूर के साथ ‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड में कदम रखा, तो दोनों रातोंरात स्टार बन गए थे। केन घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। हालांकि, अमृता राव ने हाल ही में खुलासा किया है कि इस सफलता के बावजूद, उन्हें बॉलीवुड की राजनीति का शिकार होना पड़ा था। एक पॉपुलर मैगजीन के कवर पेज से उनकी तस्वीर को हटा दिया गया था, उनकी जगह उस समय के जाने-माने सितारों को दे दी गई थी।

मैगजीन के कवर के लिए किया था शूट

हाल ही में, रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में अमृता ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ‘इश्क विश्क’ की रिलीज के बाद, उन्हें और शाहिद को ‘फेस ऑफ द ईयर’ या ‘सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो’ जैसे अवॉर्ड मिले थे। इन अवॉर्ड्स के साथ एक मैगजीन के लिए फोटोशूट किया गया था। अमृता ने बताया, “हम सब बहुत खुश और उत्साहित थे। मैं सोच रही थी कि यह मेरा पहला मैगजीन कवर होगा।”

फोटोशूट के लेआउट के बारे में उन्होंने बताया, “मैं अपने अवॉर्ड के साथ बैठी थी और मेरे पीछे शाहिद अपने अवॉर्ड के साथ खड़े थे। हमारे दोनों तरफ दो बहुत ही मशहूर एक्ट्रेसेस बैठी थीं। उस फ्रेम में एक और फेमस एक्टर और एक्ट्रेस भी थे।”

मैगजीन के कवर से कर दिया था अमृता को रिप्लेस

मगर जब मैगजीन छपकर आई, तो अमृता हैरान रह गईं। उन्होंने बताया, “जब वो प्रिंट होकर आया तो देखा कि सब फोटोशॉप किया हुआ था। मुझे बैकग्राउंड में चिपका दिया था और सामने कोई और ही था। वो कवर वैसा नहीं दिखने वाला था।” यह घटना उनके लिए काफी चौंकाने वाली थी, क्योंकि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इंडस्ट्री में इस तरह की चीजें भी होती हैं।

अमृता हुईं थी बॉलीवुड की पॉलिटिक्स का शिकार 

इस घटना से अमृता को गहरा सदमा लगा था। उन्होंने कहा, “पहले मुझे बहुत बुरा लगा था। मैं खुद से पूछती थी कि ऐसा मेरे साथ ही क्यों हो रहा है।” लेकिन समय के साथ, उन्हें यह एहसास हो गया कि राजनीति सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, “पॉलिटिक्स हर जगह है – स्कूल, कॉलेज, यहां तक कि आपकी सोसाइटी की मीटिंग्स में भी। इसलिए खुद को राजनीति से निपटने के लिए तैयार करना होगा।”

अमृता का मानना है कि बाहर की दुनिया हमेशा आपको नीचे गिराने की कोशिश करती रहती है और ऐसे में मजबूत बने रहना बहुत जरूरी है। यह सिर्फ एक मैगजीन कवर की बात नहीं थी, बल्कि बॉलीवुड में उनके शुरुआती दिनों में उन्हें हुई परेशानियों का एक हिस्सा था।

शरीर को लेकर भी सुनने पड़े थे ताने

अमृता ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो उन्हें अपने शरीर को लेकर भी कई ताने सुनने पड़े थे। बहुत पतली होने के लिए लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। उन्होंने बताया, “जब वजन कम था तो खिल्ली उड़ाई और जब बढ़ा तो भी।” उन्होंने यह भी कहा कि जब उनका वजन एकदम सही था, तब भी किसी ने उनकी सराहना नहीं की।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...