शाहिद कपूर के टॉप 10 विंटर लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

डेनिम जीन्स के साथ शाहिद कपूर ने ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग बाइकर लेदर जैकेट पहना है। इस आउटफिट में वो सुपर हॉट लग रहे हैं।

शाहिद ने डेनिम जीन्स के साथ सफेद टीशर्ट और ब्लैक जैकेट पहना है। गॉगल्स और ब्राउन बूट्स लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

ब्लैक फॉर्मल पैंट और ग्रे कलर के शर्ट में शाहिद हैंडसम लग रहे हैं। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने व्हाइट जैकेट भी स्टाइल किया है।

शाहिद ने ऑलिव ग्रीन कार्गो पैंट के साथ मैचिंग टी-शर्ट और हॉफ स्लीव्स वाला ब्लैक जैकेट कैरी किया है।

इस फोटो में ब्लैक फॉर्मल पैंट के साथ शाहिद कपूर ने सफेद शर्ट और प्रिंटेड बॉम्बर जैकेट स्टाइल किया है। 

ब्लैक कार्गो पैंट के साथ शाहिद ने व्हाइट टी शर्ट और फ्लोरल प्रिंट जैकेट पेयर किया है। सफेद स्नीकर्स लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।

ब्लैक कलर के जीन्स के साथ शाहिद ने ब्लू फेडेड डेनिम शर्ट स्टाइल किया है। बियर्ड लुक में वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

वेकेशन पर एक्टर ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ रेड प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक कार्गो पैंट पहना है। फंकी स्नीकर्स लुक कंप्लीट कर रहे हैं।

ग्रे कलर के जॉगर्स के साथ शाहिद ने व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक लेदर जैकेट पहना है। शेड्स से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

ब्लाक रीप्ड जीन्स के साथ शाहिद ने मैचिंग टी शर्ट पेयर किया है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने फेडेड डेनिम जैकेट पहना है।

सलमान खान के टॉप 10 विंटर लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी