Summary: शाहरुख की दी सलाह ने बदला अमृता राव का करियर सफर
अमृता राव ने खुलासा किया कि शाहरुख खान की 20 साल पुरानी सलाह ने उनके करियर को दिशा दी। इसी वजह से उन्होंने हमेशा क्वालिटी को क्वांटिटी पर तरजीह दी और आज भी इस फैसले पर गर्व करती हैं।
King Khan advice to Amrita: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव, जिन्हें फिल्म “मैं हूं ना” से जबरदस्त पहचान मिली, ने हाल ही में अपने करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। इस किस्से में शामिल हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान। अमृता ने खुलासा किया कि शाहरुख ने उन्हें करीब 20 साल पहले ऐसी सलाह दी थी, जिसने उनकी पूरी प्रोफेशनल लाइफ को दिशा दी।
अमृता, शाहरुख, ज़ायेद खान और सुष्मिता सेन स्टारर मैं हूं ना आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म है। हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान अमृता ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने उनके प्रति कितनी सच्ची इंस्पिरेशन और मोटिवेशन दिखाई।
ब्रेक के दौरान शाहरुख ने दी खास अहमियत
अमृता ने याद करते हुए कहा कि मैं हूं ना की शूटिंग के दौरान एक बार लंबे ब्रेक के बीच शाहरुख किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने न सिर्फ अमृता को बल्कि उनकी मां को भी सेट पर बुलाया और खास मुलाकात की।
अमृता बताती हैं, “शाहरुख ने मुझे और मेरी मां को देखकर बहुत ही प्यारे शब्द कहे। उन्होंने मेरी एक्टिंग और मेरे पर्सनैलिटी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझमें एक सुपरस्टार बनने की सारी क्वालिटीज़ हैं।”
वो कीमती सलाह जिसने बदल दिया अमृता का करियर ग्राफ
शाहरुख खान ने सिर्फ तारीफ ही नहीं की, बल्कि उन्हें एक ऐसी सलाह दी जो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। अमृता ने कहा, “उन्होंने मुझे समझाते हुए कहा कि तुम्हें करियर में 200 फिल्में ऑफर होंगी, लेकिन तुम्हें सिर्फ दो ही फिल्में साइन करनी हैं। और उन दो फिल्मों में से एक ऐसी होनी चाहिए जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हो।’’
यही वजह है कि अमृता राव अपने करियर में बेहद सिलेक्टिव रहीं। उन्होंने हमेशा क्वालिटी को क्वांटिटी पर चुना और हर प्रोजेक्ट को सोच-समझकर साइन किया। अमृता कहती हैं कि इस सलाह की वजह से उन्होंने कभी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया और आज उन्हें इस बात का सुकून है कि उनका फिल्मी सफर शाहरुख की बातों पर आधारित रहा।
शाहरुख का फोकस : हर टेक पर परफेक्शन
अमृता ने शाहरुख खान के वर्क एथिक की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि किंग खान का फोकस लेवल इतना हाई होता है कि वह पहले ही टेक में सीन को परफेक्ट कर देते हैं।
अमृता ने कहा, “शाहरुख की एनर्जी कमाल की होती थी। उन्होंने हमें हमेशा यह सिखाया कि पहला टेक ही फाइनल टेक होना चाहिए। उनका मानना था कि इतनी तैयारी और फोकस के साथ सीन करो कि दूसरे टेक की जरूरत ही न पड़े।”
‘जॉली LLB 3’ में अमृता की दमदार वापसी
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमृता राव हाल ही में जॉली LLB 3 में नज़र आईं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, अरशद वारसी और हुमा कुरैशी जैसे सितारे थे। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और अब तक अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
वहीं शाहरुख खान की बात करें तो 2023 उनके लिए बेहद सफल रहा। उन्होंने पठान, जवान और डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। अब वह सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, और रानी मुखर्जी भी नज़र आएंगे। हाल ही में शाहरुख को जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया, जो उनके करियर का एक और बड़ा मील का पत्थर है।
