Saif Ali Khan and Amrita
Saif Ali Khan and Amrita

Saif Ali Khan and Amrita: बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से जितनी सुर्खियों में बने रहते हैं। उतनी ही चर्चा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बटोरते हैं। कभी किसी की शादी तो कभी लव अफेयर और कभी लग्जरी लाइफस्टाइल चर्चा में आ जाती है। कभी-कभी सितारे अपने बयानों को लेकर भी लाइमलाइट में आ जाते हैं। बीते दिनों बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान को सुर्खियों में देखा गया था।

सैफ अली खान अपनी नवाबों वाली जिंदगी को लेकर तो हमेशा चर्चा बटोरते ही हैं। लेकिन बीते दिनों वह उस समय चर्चा में आ गए थे। जब बांद्रा स्थित उनके घर में एक हमलावर ने घुसकर उनपर हमला कर दिया था। हालांकि, अब वह पूरी तरह से ठीक है। सैफ अली खान की फिल्म और पर्सनल जिंदगी के बारे में आपने कई बातें सुनी होगी लेकिन आज हम आपको उनका और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह का एक ऐसा किस्सा बताते हैं जो आपको हैरान कर देगा।

सैफ अली खान और अमृता सिंह के प्यार के किस्सों ने एक दौर में खूब चर्चा बटोरी थी। 1991 में यह दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक बार अमृता सिंह ने सैफ अली खान को नींद की गोलियां खिला दी थी। यह सब उन्होंने एक्टर को बिना बताए किया था।

सैफ अली खान और अमृता सिंह का ये किस्सा फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान का है। यह एक फैमिली फिल्म थी और इसके गाने की शूटिंग के दौरान सैफ बार-बार रीटेक ले रहे थे। फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या और बाकी सभी लोगों को यह उम्मीद थी कि बिना किसी परेशानी के साथ सैफ इसे एक ही टेक में पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था।

Saif and Amrita
Saif and Amrita

सूरज ने जब अमृता से इस बारे में बातचीत करी तो उन्हें पता चला कि लाइन्स से याद करने की कोशिश में सैफ पूरी रात सोते नहीं हैं, जिस वजह से वह अपना शॉट नहीं दे पा रहे हैं। इस पर सूरज ने अमृता को आईडिया दिया कि वह सैफ को नींद की गोली खिला दें ताकि वो आराम से सो सकें। इस पर एक्ट्रेस ने चुपके से सैफ को नींद की गोलियां खिला दी थी। यह आइडिया काम भी आया और अगले दिन सैफ ने एक ही टेक में पूरा सीन दे दिया और सभी ने उनकी जमकर तारीफ की।

बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह ने जब शादी की थी तब दोनों की उम्र में 12 साल का फैसला था। ऐसे में दोनों के रिश्ते पर कई सारे सवाल उठे। हालांकि, इन दोनों को किसी के सवालों से कोई फर्क नहीं पड़ा और मीडिया इंटरव्यू से लेकर अवॉर्ड फंक्शन और ये सभी जगह एक दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई देते थे। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। सारा बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस हैं और इब्राहिम अपने करियर की शुरुआती दौर में हैं। अपनी शादी के 12 साल बाद साल 2004 में अमृता और सैफ ने अलग होने का फैसला लिया। इस तलाक के कई साल बाद सैफ ने अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से साल 2012 में शादी की। इन दोनों के तैमूर और जेह दो बच्चे हैं। यह दोनों अक्सर अपनी क्यूटनेस के चलते चर्चा में बने रहते हैं।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...