Saif Ali Khan Secrets: अपनी फिटनेस के कारण वे अपनी उम्र को धोखा देते हुए नजर आते हैं। सैफ अली खान जितना अपनी फिल्मों और लुक्स को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी। अमृता सिंह और करीना कपूर के साथ शादी की बात हो या फिर अपने चारों बच्चों सारा अली खान, इब्राहिम, तैमूर और जैद की फोटोज को लेकर सैफ हमेशा अपनी लाइफ को फैंस के साथ शेयर करते हैं। हालांकि आज भी सैफ के ऐसे कई सीक्रेट हैं जो उनके फैंस नहीं जानते।
जान लीजिए छोटे नवाब का असली नाम
सैफ के सीक्रेट ओपन करने की शुरुआत करते हैं उनके नाम से। जी हां, सैफ का असली नाम साजिद अली खान है। हालांकि बाद में उन्होंने अपना नाम चेंज कर लिया। आपको बता दें कि बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए कई मशहूर एक्टर्स ने अपना नाम चेंज किया है। इस लिस्ट में दिलीप कुमार से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है। अब बात करते हैं सैफ के बॉलीवुड डेब्यू की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म बेखुदी में डायरेक्टर राहुल रवैल काजोल के साथ ही सैफ अली खान को भी लॉन्च करने वाले थे। लेकिन पहले ही शॉट में सैफ कुछ गलतियां कर बैठे। राहुल इस बात से इतना नाराज हुए कि उन्होंने सैफ को फिल्मों से निकालकर कमल सदाना को फिल्म में ले लिया।
ऐसे मिल कई ‘दिल चाहता है’
सैफ अली खान की जिंदगी एक खुली किताब की तरह है। वह अक्सर अपने से जुड़ी हर बात पर बेबाकी से बात करते हैं। ऐसा ही एक सीक्रेट उन्होंने खोला अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दिल चाहता है’ को लेकर। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि फिल्म में समीर के रोल के लिए वह पहली पसंद नहीं थे। निर्देशक फरहान अख्तर फिल्म में ऋतिक रोशन को समीर के तौर पर कास्ट करना चाहते थे। लेकिन ऋतिक ने इसके लिए मना कर दिया और यह रोल सैफ को मिल गया। इस फिल्म के हिट होने के साथ ही सैफ के करियर ने भी दौड़ लगाना शुरू कर दिया।
और नाइट क्लब में पिट गए सैफ
निजी जिंदगी में सैफ अली खान काफी शांत स्वभाव के इंसान माने जाते हैं। वे अक्सर लड़ाई झगड़ों से दूर रहते हैं। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि फिल्म ‘तू खिलाड़ी, मैं अनाड़ी’ के प्रीमियर के बाद वह दोस्तों के साथ एक नाइट क्लब में गए। यहां दो लड़कियों ने उन्हें पहचान लिया और अपने साथ डांस करने के लिए फोर्स करने लगीं। लेकिन सैफ ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। कई बार मना करने के बाद भी युवतियां नहीं मानीं और अपने बॉयफ्रेंड को जाकर इसकी शिकायत कर दी। युवतियों के बॉयफ्रेंड ने सैफ से कहा कि तुम्हारे लिए तुम्हारा चेहरा ही सबकुछ है, चलो इसे ही बिगाड़ देते हैं और इसी के साथ उन्होंने सैफ के चेहरे पर जोरदार मुक्का मार दिया। हालांकि सैफ किसी विवाद में नहीं फंसना चाहते थे और उन्होंने शांति के साथ पूरा मामला सुलझा लिया। सैफ ने कहा कि हालांकि इसके बावजूद लोगों ने उनकी ही गलती बताई। जिसके बाद उन्होंने सबको पूरा मामला बताया।
