एक्टिंग के साथ कुकिंग में भी मास्टर हैं बॉलीवुड के ये सितारे,हर कोई है इनकी डिशेज का दीवाना: Celebs Love Cooking
Celebs Love Cooking

Celebs Love Cooking: बॉलीवुड के सितारों को अक्सर अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों का दिल जीते हुए देखा जाता है हालांकि यह सितारे अपने अभिनय से जितनी सुर्खियां बटोरते हैं उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी होती है। फिल्मी सितारों में एक्टिंग के अलावा कई सारे शौक और हुनर भी हैं जो उन्हें फेमस बनाते हैं।

आज हम आपको बॉलीवुड की दुनिया के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं जो जब बड़े पर्दे पर आते हैं तब धमाल मचा देते हैं लेकिन अगर आप उनके हाथ का स्वादिष्ट खाना खा लेंगे तो हैरान हो जाएंगे। इनके घर वाले अक्सर उनके अजीज खान की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं।

Also read : Celebrity Food & Cooking: आप भी परिणीति चोपड़ा की मां के हाथ की इस डिश को जरूर करे ट्राई, ये है रेसिपी

सिद्धार्थ मल्होत्रा

Celebs Love Cooking
SIDDHARTHA MALHOTRA

हाल ही में कियारा आडवाणी को यह बताते हुए देखा गया था कि सिद्धार्थ ने उनके लिए एक बहुत ही टेस्टी और हेल्दी पिज़्ज़ा बनाया है, जो उन्हें बहुत पसंद आया है। एक्ट्रेस ने बड़ी ही खुशी के साथ इस बात को शेयर किया था और अपने पति की जमकर तारीफ करती हुई दिखाई दी थी। कियारा ने अपने पति को बेस्ट शेफ कहा था जिससे यह जाहिर है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्टिंग में जितने परफेक्ट है वह खाना भी उतना ही अच्छा बनाते हैं।

शाहरुख खान

Celebs Love Cooking
Celebs Love Cooking-SHAHRUKH KHAN

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी एक्टिंग से आज से नहीं बल्कि सालों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन खाना बनाने के मामले में भी शाहरुख किसी से कम नहीं हैं। उन्हें अपने बच्चों के लिए खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है।

अक्षय कुमार

AKSHAY KUMAR
Celebs Love Cooking-AKSHAY KUMAR

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपने हर अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि उन्हें किचन में जादू चलाना भी आता है। अपने परिवार के लिए वह किचन में अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद बताया था कि वह अक्सर अपनी पत्नी ट्विंकल और बच्चों के लिए खाना बनाते हैं। बता दें कि अक्षय को मास्टर शेफ इंडिया होस्ट करते हुए भी देखा जा चुका है।

सैफ अली खान

SAIF ALI KHAN
SAIF ALI KHAN

सैफ अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित सितारे हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। पटौदी खानदान के यह नवाब खाना बनाने में भी माहिर है और एक से बढ़कर एक डिश बनाते हैं। करीना कपूर खुद यह बता चुकी है कि सैफ बहुत अच्छा खाना बनाते हैं और उन्होंने एक्टर की खाना बनाते हुए एक तस्वीर भी शेर की थी।

अभिषेक बच्चन

ABHISHEK BACHCHAN
ABHISHEK BACHCHAN

बॉलीवुड की जूनियर बच्चन यानी कि अभिषेक भी खाना बनाने में एक्सपर्ट हैं। उनका मानना है कि खाना बनाना एक तरह से व्यक्ति के स्ट्रेस को दूर करता है। आपको जानता हैरानी होगी लेकिन सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि उनके हाथ की बनाई हुई चिकन करी पूरे बॉलीवुड में फेमस है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...