Navratri 2025 is here, and everyone wants to look stylish and festive. Take inspiration from celebrity outfits, from Nita Ambani to Radhika Merchant, for your perfect festive look.

Summary: नवरात्रि 2025 में छा जाएं, नीता अंबानी से लेकर राधिका मर्चेंट तक के आउटफिट्स से लें फैशन गोल्स

नवरात्रि 2025 आने ही वाली है और हर कोई इस खास मौके पर खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहता है। नीता अंबानी से लेकर राधिका मर्चेंट तक, उनके फेस्टिव लुक्स आपके वार्डरोब के लिए नए आइडियाज दे सकते हैं।

Ambani Ladies Inspired Navratri Look: नवरात्रि का त्योहार आ गया है और यह समय है अपने सबसे रंग-बिरंगे, ग्लैमरस और फेस्टिव आउटफिट्स पहनने का। इस अवसर पर आप चाहें तो लहंगा, साड़ी या स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ अपनी स्टाइल को नया लेवल दे सकती हैं। अगर आप इस नवरात्रि में फैशन इंस्पिरेशन ढूंढ रही हैं, तो नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, इशा अंबानी और श्लोका मेहता के लुक्स से बेहतर कुछ नहीं। इनके फैशन स्टाइल में ट्रेडिशनल एथनिक पहनावे के साथ मॉडर्न ट्विस्ट और ग्लैमरस टच देखने को मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि आप किस तरह के आउटफिट पहनने है।

अगर आप इस नवरात्रि में पूरी तरह से ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो नीता अंबानी का टोरानी लहंगा बिल्कुल परफेक्ट है। इस लहंगे में इंट्रिकेट हैंड एम्ब्रॉइडरी, डिजिटल प्रिंट्स, हैंड टच, सीक्विन वर्क और बादला-बूटा डिटेलिंग है। इसे पर्ल और डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया गया है, जो इसे और भी फेस्टिव बनाता है।

अगर आप कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं, तो नीता का रेड घारचोला साड़ी एक शानदार ऑप्शन है। यह साड़ी सीधा पल्लू, गोल्डन ज़री वर्क और नाज़ुक हैंड एम्ब्रॉइडरी से सजाई गई है। यह लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों का सही कॉम्बो है। इसे पहनकर आप टाइमलेस और स्टाइलिश लगेंगी। अगर आप लहंगे की जगह साड़ी पहनना चाहती हैं, तो यह साड़ी इस नेवरैत्रि के लिए एकदम परफेक्ट है।

राधिका मर्चेंट का फैशन स्टाइल हमेशा से बोल्ड होता है। वह अपने पहनावे में कभी भी सिम्पलसिटी नहीं अपनातीं। उनका तरुण तहिलियानी का बनजारा और कच्छी इंस्पायर्ड मल्टीकलर्ड लहंगा उनके गरबा-नाइट वेडिंग लुक में बहुत खूबसूरत लग रहा था। इसमें रंग-बिरंगे कलर, मिरर वर्क और ट्रेडिशनल डिज़ाइन का मॉडर्न टच था।  राधिका ने इसे जड़ाऊ गहनों और ब्रेडेड हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया, जो उनके फैशन सेंस को और भी निखार रहा था।

इशा अंबानी हमेशा कुछ नया और फ्रेश पहनने के लिए जानी जाती हैं। आप नवरात्रि में ईशा की तरह कस्टम स्कर्ट-एंड-टॉप सेट पहन सकती हैं। उनका स्लीवलेस ब्लाउज़ टेसल्स एम्ब्रॉइडरी, हॉल्टर नेकलाइन, डोरी डिटेल और बैकलेस कट के साथ है। उनके सिल्क स्कर्ट में रंग-बिरंगे पैनल, सीक्विन्स और डेलिकेट थ्रेड वर्क है, जिससे पूरा आउटफिट एक कला का रूप बन जाता है।

एथनिक आउटफिट को किस तरह से कैरी करना चाहिए ये श्लोका मेहता से सीखना चाहिए। श्लोका का रॉयल ब्लू घाघरा मल्टीकलर्ड रेशम एम्ब्रॉइडरी, मिरर और स्टोन्स से सजाया गया है। उन्होंने इसे मैचिंग ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया। स्मोकी आई और खुले बालों में वो बेहद प्यारी लग रही हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...