grey hair
grey hair

Summary: 20s में सफेद बाल क्यों? कारण, डाइट और समाधान

आजकल युवा भी समय से पहले सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। संतुलित आहार, तनावमुक्त जीवनशैली और सही हेयरकेयर से ग्रे बालों को काफी हद तक रोका जा सकता है।

White Hair in 20s: आजकल बहुत से युवा अपने 20s में ही ग्रे बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। पहले यह सिर्फ उम्र बढ़ने के बाद होता था, लेकिन अब यह जल्दी दिखाई देने लगा है। इसके पीछे आनुवंशिकता से लेकर जीवनशैली तक कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं, समय से पहले सफेद बाल क्यों हो रहे हैं और इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है।

आनुवंशिकता

अगर परिवार में किसी को जल्दी ग्रे बाल हुए हैं, तो आपके साथ भी यह संभावना बढ़ जाती है।

पोषण की कमी

विटामिन B12, आयरन, कॉपर और ज़िंक की कमी मेलेनिन बनने की प्रक्रिया को कमजोर कर देती है।

तनाव

मानसिक तनाव और नींद की कमी से शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ता है, जिससे बाल जल्दी सफ़ेद हो सकते हैं।

पर्यावरण और केमिकल्स

प्रदूषण, UV किरणें और हेयर डाई/स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल भी जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं।

स्वास्थ्य समस्याएँ
थायरॉइड, ऑटोइम्यून डिज़ीज़ या अन्य मेडिकल कंडीशन्स भी कारण हो सकती हैं।

बालों को काला और मजबूत बनाए रखने के लिए संतुलित आहार सबसे ज़रूरी है। विटामिन B12 से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे दूध, दही, अंडा और मछली बालों के लिए लाभकारी हैं। वहीं, हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ, दालें और बीन्स आयरन व ज़िंक का अच्छा स्रोत हैं, जो बालों की जड़ों को मज़बूती देते हैं। कॉपर की पूर्ति के लिए सूखे मेवे, बीज और शकरकंद खाएँ। इसके अलावा, मौसमी फल, अमरूद, बेरीज़ और पालक जैसे एंटीऑक्सिडेंट-युक्त आहार मेलेनिन बनने में मदद करते हैं और बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं।

सिर्फ डाइट ही नहीं, जीवनशैली में बदलाव भी ज़रूरी है। तनाव को कम करने के लिए योग, ध्यान और प्राणायाम की आदत डालें। रोज़ाना कम से कम 7–8 घंटे की नींद लें ताकि शरीर और बाल दोनों स्वस्थ रहें। हेयर केयर में ध्यान रखें कि हार्श शैम्पू, डाई या केमिकल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय, सप्ताह में दो-तीन बार नारियल, आंवला या बादाम तेल से मसाज करें। यह स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ाकर बालों को पोषण देता है। साथ ही, बाहर निकलते समय टोपी या स्कार्फ़ पहनें ताकि सूरज की UV किरणों से बाल सुरक्षित रहें।

बालों को प्राकृतिक तरीके से काला और स्वस्थ रखने के लिए घरेलू उपाय भी कारगर हैं। आंवला पाउडर या आंवला तेल का नियमित इस्तेमाल बालों को गहराई से पोषण देता है। करी पत्ते को नारियल तेल में उबालकर लगाने से जड़ों को मजबूती मिलती है। इसी तरह, मेथी के बीज का पेस्ट बालों की सेहत सुधारने में मदद करता है। अगर बाल पहले से सफ़ेद हो रहे हैं, तो हिना और इंडिगो जैसे नेचुरल रंग का उपयोग करके उन्हें सुरक्षित तरीके से ढका जा सकता है।

समय से पहले ग्रे बाल होना बीमारी नहीं, बल्कि जीवनशैली, पोषण और आनुवंशिक कारणों का नतीजा है। सही आहार, तनाव-मुक्त जीवन और बालों की उचित देखभाल से इसे काफी हद तक रोका जा सकता है। अगर समस्या तेज़ी से बढ़ रही हो, तो डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेना ज़रूरी है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...