Who is Anya Singh Reportedly Shah Rukh Khan manager Pooja Dadlani daughter
Who is Anya Singh Reportedly Shah Rukh Khan manager Pooja Dadlani daughter

Overview: आन्या सिंह कौन है? जिसे कहा गया शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी की बेटी

आन्या सिंह ने बैंड्स और बॉलीवुड में आसमान सिंह की मैनेजर का रोल निभाया है और लोगों को उनका काम बेहद पसंद आया है। आखिर आन्या सिंह कौन हैं?

Who is Anya Singh: आर्यन खान की पहली डायरेक्टेड वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुडनेटफ्लिक्स पर आते ही छा गई है। इस सीरीज ने व्यूज के मामले में बड़े-बड़े शोज को भी पीछे छोड़ दिया है। 7 एपिसोड की यह सीरीज बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया के पीछे की कहानी को मजेदार और अनोखे अंदाज में दिखाती है। इस सीरीज में एक किरदार है, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और वो है आन्या सिंह। आन्या ने इसमें आसमान सिंह की मैनेजर का रोल निभाया है और लोगों को उनका काम बेहद पसंद आया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर आन्या सिंह कौन हैं? 

आन्या सिंह का फिल्मी सफर

सीरीज में हम देखते हैं कि आसमान सिंह तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट में फंसकर परेशान है। मजेदार बात यह है कि आन्या सिंह की असल जिंदगी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। साल 2016 में, यशराज फिल्म्स ने उन्हें एक नए चेहरे के तौर पर लॉन्च किया था और तीन फिल्मों के लिए साइन किया था। उनकी पहली फिल्म ‘कैदी बैंड’ 2017 में आदर जैन के साथ आई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इस फ्लॉप के बाद, उनके बाकी के दो प्रोजेक्ट्स कभी पूरे नहीं हो पाए।

बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने दिया आन्या को मौका

‘कैदी बैंड’ की असफलता के बाद, आन्या ने लगभग एक दशक तक इंडस्ट्री में संघर्ष किया। उन्हें ‘खो गए हम कहां’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स मिले, लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई। आखिरकार, आर्यन खान की सीरीज ने उन्हें बड़ा मौका दिया, जिसमें उन्हें अच्छा-खासा स्क्रीन स्पेस मिला और वो रातोंरात छा गईं। आन्या का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने चंडीगढ़ और दिल्ली में नए टैलेंट की तलाश के दौरान देखा था और यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई।

परिवार से मिली थी एक साल की मोहलत

आन्या के पेरेंट्स उनके बॉलीवुड में आने के खिलाफ थे। उन्हें लगता था कि ये “बड़ी बुरी दुनिया” है। इसलिए, उन्होंने आन्या को अपनी किस्मत आजमाने के लिए सिर्फ एक साल का वक्त दिया था। उनसे कहा गया था कि अगर एक साल में कुछ नहीं हुआ, तो उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना होगा। उनकी डेब्यू फिल्म तो आई, लेकिन वो फ्लॉप रही।

इसके बाद 2019 में, उन्होंने तेलुगू सिनेमा में भी हाथ आजमाया और संदीप किशन के साथ काम किया, पर वहां भी कोई सफलता नहीं मिली। फिर उनकी किस्मत चमकी नकुल मेहता के साथ वेब सीरीज ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ से। इस सीरीज ने उन्हें एक नई पहचान दी और इसके बाद उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलने शुरू हो गए।

क्या आन्या, पूजा ददलानी की बेटी हैं?

एक समय ये अफवाह उड़ी थी कि आन्या सिंह, शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की बेटी हैं। इस अफवाह के पीछे एक मजेदार कहानी है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आन्या ने बताया कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख ने मजाक में उनकी तुलना अपनी मैनेजर से की थी और लोगों ने इस बात का गलत मतलब निकाल लिया।

आन्या ने पूजा से शेयर की थी ये अफवाह

आन्या ने बताया कि जब वो स्क्रीनिंग के दौरान पूजा ददलानी से मिलीं, तो उन्होंने पूजा को इस अफवाह के बारे में बताया। दोनों इस बात पर खूब हंसे। आन्या ने कहा कि इस अफवाह से उन्हें या पूजा को कोई फर्क नहीं पड़ा। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...