Gauhar Khan Slams Amaal Mallik
Gauhar Khan Slams Amaal Mallik

Summery- Bigg Boss 19 का बड़ा विवाद

Bigg Boss 19 में गौहर खान और अमाल मलिक के बीच जमकर तकरार, सोशल मीडिया पर छिड़ी गरम बहस, दर्शक वीकेंड वार का इंतजार कर रहे।

Gauhar Khan Slams Amaal Mallik: बिग बॉस 19 शुरू से ही अपने विवादित ड्रामों के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टन बने अमाल मलिक घरवालों को जिम्मेदारियां बांटते नजर आए। किचन की जिम्मेदारी को लेकर उनकी कुनिका सदानंद से बहस हो गई, और यही बहस सोशल मीडिया पर भी गर्मा गई। इस मुद्दे पर अभिनेत्री और एक्स बिग बॉस विजेता गौहर खान ने अमाल पर खुलकर निशाना साधा।

गौहर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अमाल मलिक के खिलाफ कड़ा बयान दिया। उन्होंने लिखा कि अमाल को अपनी उस विरासत पर गौर करना चाहिए जिससे वह आते हैं। किसी के बाप को पीठ पीछे गाली देना भी गाली ही होता है। गौहर ने अमाल के लिए अपमानजनक शब्द “बैल बुद्धि की औलाद” का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ये व्यवहार बेहद असंवेदनशील है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे को उठाएंगे और अमाल को कैप्टन की कुर्सी से हटा देंगे।

गौहर खान की इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। कुछ लोग गौहर का समर्थन करते दिखे तो कईयों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि गाली देना गलत है लेकिन हर कोई गाली देता है, इसमें इतना मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि अमाल अपने पूरे परिवार की इज़्ज़त गिरा रहे हैं और सलमान खान को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि गौहर हर सीजन में अपनी राय देने आती हैं, जबकि खुद उनका रवैया भी हमेशा सही नहीं होता।

अमाल मलिक हमेशा से अपने म्यूजिक और सॉफ्ट पब्लिक इमेज के लिए पहचाने जाते रहे हैं। लेकिन बिग बॉस के इस सीजन में उनका एग्रेसिव रवैया कई लोगों को चौंका रहा है। खासतौर पर सोशल मीडिया पर गौहर के ट्वीट के बाद उनके फैंस और विरोधियों के बीच जमकर बहस छिड़ गई है। शो के दर्शक अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो गौहर खान हाल ही में ईशा मालवीय के साथ “लवली लोला” में नजर आई थीं। इसके अलावा, उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में है। 1 सितंबर 2025 को उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। एक मां के तौर पर उनकी नई जर्नी फैंस को काफी इंस्पायर कर रही है।

बिग बॉस 19 लगातार नए विवादों की वजह से चर्चा में बना हुआ है। गौहर और अमाल के बीच इस वाद-विवाद ने शो की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। दर्शकों को अब यह देखना है कि क्या इस मुद्दे पर सचमुच कोई बड़ा एक्शन लिया जाएगा या फिर यह केवल एक और विवाद बनकर रह जाएगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...