Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

Overview: ‘बिग बॉस 19’ के घर में पिता-पुत्र के बीच बढ़ा तनाव, सलमान खान ने बीच में पड़कर समझाया सबक

‘बिग बॉस 19’ में डब्बू मलिक और अमाल मलिक की बहस ने सबका ध्यान खींच लिया। डब्बू का सख्त रवैया और सलमान खान की समझाइश ने एपिसोड को बेहद खास बना दिया। आखिर में पिता-पुत्र के बीच सुलह देखकर फैंस ने राहत की सांस ली।

Daboo Malik on Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर बार की तरह इस बार भी चर्चाओं में है। लेकिन इस बार ड्रामा और इमोशन्स का लेवल कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया जब शो में आए मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर डब्बू मलिक ने अपने बेटे अमाल मलिक को सबके सामने सख्त लहजे में टोक दिया। उन्होंने कहा — “मेरे माथे पर मत लिख कि मैं तेरी हर गलती को नज़रअंदाज़ कर दूं।” इस बाप-बेटे की बहस ने माहौल को पलभर में गंभीर बना दिया। वहीं, शो के होस्ट सलमान खान ने भी इस मामले पर अपनी राय दी और अमाल को शालीनता की सीख दी।

शो में बढ़ता तनाव और पिता-पुत्र की बहस

‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में जब अमाल की हरकतों पर चर्चा छिड़ी, तो डब्बू मलिक का गुस्सा फूट पड़ा। पिता ने बेटे की बातों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वो परिवार की इज़्ज़त का ध्यान नहीं रख रहा। अमाल के जवाब देने की कोशिश करते ही डब्बू ने सख्त लहजे में कहा — “मेरे माथे पर मत लिख कि मैं तेरी हर गलती को माफ कर दूंगा।” यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।

डब्बू मलिक का दर्द झलका बयानों में

डब्बू मलिक ने आगे कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा खुली सोच दी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे सबके सामने परिवार की इज़्ज़त को दांव पर लगा दें। उन्होंने कहा, “मैंने तुझे कामयाबी दी, अब तेरा फर्ज़ है कि उस नाम को बचाकर रखे।” उनके शब्दों में झलक रहा था एक पिता का गुस्सा और चिंता दोनों।

सलमान खान ने बीच में आकर दिया सबक

मामला गरमाता देख सलमान खान ने तुरंत दखल दिया। उन्होंने अमाल को समझाया कि जब कोई पिता डांटता है, तो वह अपमान नहीं बल्कि सुधार का संकेत होता है। सलमान ने कहा, “अमाल, पब्लिक प्लैटफ़ॉर्म पर अगर आपके पिता कुछ कह रहे हैं, तो सुनो, जवाब मत दो। वो तुम्हारा भला ही सोचते हैं।” सलमान की यह बात सुनकर माहौल कुछ देर के लिए शांत हुआ।

अमाल मलिक की सफाई और इमोशनल पल

सलमान की बात सुनने के बाद अमाल ने पिता से माफ़ी मांगी और कहा कि उनका मकसद कभी भी अपमान करने का नहीं था। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने विचार खुलकर रख रहे थे, लेकिन शायद लहजा गलत था। अमाल की आंखों में आंसू देखकर डब्बू का गुस्सा भी ठंडा पड़ गया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया, जिससे माहौल भावनात्मक हो गया।

दर्शकों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर

एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर #AmaalDabooClash और #BiggBoss19 ट्रेंड करने लगे। जहां एक ओर कुछ लोगों ने अमाल की ईमानदारी और आत्मविश्वास की तारीफ की, वहीं अधिकतर दर्शकों ने डब्बू मलिक की सख्ती को सही ठहराया। एक यूज़र ने लिखा — “हर पिता का हक है अपने बेटे को सही राह दिखाने का, और डब्बू मलिक ने वही किया।”

बिग बॉस के मंच पर रिश्तों की परीक्षा

‘बिग बॉस 19’ का यह एपिसोड दर्शकों को सिर्फ एंटरटेन नहीं, बल्कि भावनात्मक भी कर गया। इस घटना ने यह दिखाया कि शो के अंदर चाहे कितनी भी ग्लैमर और पॉलिटिक्स हो, असली रिश्ते और इमोशन हमेशा हावी रहते हैं। डब्बू और अमाल का यह पल आने वाले एपिसोड्स में भी चर्चा का विषय बना रहेगा।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...