Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

Summery- अमाल मलिक की झूठी लव स्टोरी का सच

Bigg Boss 19 में अमाल मलिक की लव स्टोरी चर्चा में है, पिता डब्बू मलिक ने कहा – "ये सब उनकी कल्पना है, असली प्रेम नहीं।"

Amaal Mallik Girlfriend: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में हैं संगीतकार और सिंगर अमाल मलिक। कभी अपनी मधुर धुनों से दर्शकों को मोहित करने वाले अमाल अब घर के अंदर अपने ‘लव एंगल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में वे अकसर तान्या मित्तल और शहबाज के साथ दिल की बातें करते दिखते हैं, जिससे दर्शकों को यह लगने लगा कि अमाल किसी खास के प्यार में हैं। मगर इस प्रेम कहानी की सच्चाई कुछ और ही निकलकर आई है।

हाल ही में मीडिया ने जब अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक से इस अफवाह भरी लव स्टोरी पर सवाल किया, तो उन्होंने बेहद साफ शब्दों में जवाब दिया। डब्बू मलिक ने कहा, “मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता, लेकिन मैं एक बात से पूरी तरह कन्विंस हूं कि हर संगीतकार या कलाकार के भीतर एक काल्पनिक प्रेम कहानी होती है। जब तक किसी के भीतर कल्पना की मोहब्बत नहीं होगी, वह सच्ची रचना नहीं कर सकता।”

उनका यह बयान यह साफ करता है कि अमाल मलिक की कथित गर्लफ्रेंड और लव स्टोरी शायद रियल नहीं बल्कि उनके मन की कल्पना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि शायद यही काल्पनिक प्रेम उनके गाने ‘क्यों मुझसे दूर’ की प्रेरणा बनी।

बिग बॉस के घर के अंदर तान्या मित्तल का रवैया भी खूब चर्चा में है। जब भी कोई लड़की अमाल के करीब जाती है, तान्या का चेहरा बदल जाता है। बीते एपिसोड में उन्होंने मालती चाहर के डिब्बे से अमाल का स्वेटर निकालकर पहन लिया था और पूरे घर में उसी को फ्लॉन्ट करती रहीं। इतना ही नहीं, जब अमाल और मालती के बीच झगड़ा हुआ, तब तान्या ने बीच में आकर आग में घी डालने का काम किया।

अमाल मलिक ने शो के शुरुआती हफ्तों में अपनी मां और पिता के रिश्तों पर भी खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि उनकी मां को डब्बू मलिक के परिवार से बहुत संघर्ष झेलना पड़ा था। इस इमोशनल कन्फेशन के बाद अब जब उनके पिता ने उनकी प्रेम कहानी को “मनगढ़ंत” बताया, तो सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों को लेकर फिर बहस छिड़ गई है।

फैंस का कहना है कि डब्बू मलिक का बयान भले ही सीधा हो, मगर बेटे की भावनाओं को नकारना शो में उनके इमेज पर असर डाल सकता है। वहीं कुछ दर्शकों का मानना है कि यही कॉन्ट्रोवर्सी बिग बॉस के मेकर्स के लिए टीआरपी का नया सोर्स है।

शो में अक्सर देखा गया है कि कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल लाइफ को हाइलाइट करके दर्शकों से कनेक्शन बनाते हैं। अमाल मलिक भी शायद इसी ‘इमोशनल प्ले’ को फॉलो कर रहे हों। उनके पिता का बयान कि “वह किसी अदृश्य पर्सन से मोहब्बत करता है”, इस बात को मजबूत करता है कि यह कहानी सिर्फ कल्पना का हिस्सा है।

आज की रियलिटी टीवी दुनिया में सच्चाई और प्रदर्शन के बीच की रेखा धुंधली हो चुकी है। अमाल मलिक की लव स्टोरी का मामला भी उसी का उदाहरण है, जहां एक संगीतकार की कल्पना को दर्शक असली प्यार समझ बैठे। फिलहाल, अमाल मलिक या शो के मेकर्स ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मगर इतना तय है कि इस विवाद ने बिग बॉस 19 की कहानी में नया मोड़ ला दिया है।  

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...