Trends
Saree Look Credit: Istock

Overview: शिफॉन की साड़ी में श्री देवी का लुक करना है रीक्रिएट, तो ट्राय करें जैमिनी

गूगल का नया AI टूल, जैमिनी नैनो बनाना तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। इससे आप किसी भी अभिनेत्री का लुक रीक्रिएट कर सकती

AI Gemini Nano Banana: हिंदी सिनेमा की चमक और 80-90 के दशक का रेट्रो लुक आज भी लोगों के दिलों में बसा है। उस दौर की साड़ियां, खासकर शिफॉन की साड़ियां और हवा में लहराते बाल हम सभी को अभिनेत्री श्रीदेवी की याद दिलाते हैं। श्रीदेवी जैसे सितारों का जादुई अंदाज आज भी हमें मंत्रमुग्ध करता है। अब आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल या लैपटॉप से। गूगल का नया AI टूल, जैमिनी नैनो बनाना, अब आपके साधारण फोटो को 80-90 के दशक के बॉलीवुड पोस्टर जैसा रेट्रो साड़ी लुक दे सकता है। यह टूल इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है। यदि आप भी रेट्रो लुक में अपने आप को देखना चाहती हैं तो स्‍टेप बाई स्‍टेप इन टिप्‍स को फॉलो करें।

AI साड़ी लुक

AI Saree Look
AI Saree Look

जैमिनी नैनो बनाना की मदद से महिलाएं अपनी तस्वीरों को इतना वास्तविक और रेट्रो लुक दे रही हैं कि वे यश चोपड़ा की फिल्म की हिरोइन जैसी दिख रही हैं। चाहे हवा में लहराती शिफॉन साड़ी हो, लम्‍हे फिल्म स्टाइल की काली साड़ी हो या पोल्का डॉट वाली साड़ी में विंटेज ग्लो, यह AI टूल हर तस्वीर को जादुई बना देता है। यह ट्रेंड इतना लोकप्रिय हो चुका है कि हर कोई अपने रेट्रो साड़ी अवतार को सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है।

वायरल प्रॉम्प्ट्स जो सब यूज कर रहे हैं

जैमिनी नैनो बनाना में खास टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स डालकर आप साड़ी का रंग, बैकग्राउंड और लाइटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं। कुछ लोकप्रिय प्रॉम्प्ट्स इस प्रकार हैं:

काली साड़ी प्रॉम्प्ट: इसमें आप रोशनी और मूड के हिसाब से अपना काली साड़ी में ड्रामेटिक रेट्रो फोटो बना सकते हैं।

सफेद पोल्का डॉट साड़ी: बालों में फूल, हल्‍की मुस्कान और सिनेमाई जादू के साथ रेट्रो डीवा लुक।

क्लासिक बॉलीवुड शिफॉन साड़ी: पीली शिफॉन साड़ी, हवा में लहराते बाल और सुनहरी रोशनी आपको क्‍लासिक लुक दे सकती है।

साउथ इंडियन सिल्क साड़ी: कांजीवरम साड़ी, सोने की जरी और पारंपरिक घर में पुराने पीतल के दीपक के साथ फोटो।

बरसात का साड़ी सीन: लाल साड़ी में छाता लिए बारिश में चलती महिला, सिनेमाई रिफ्लेक्शंस के साथ ये फोटो आपको चौंका देगा।

रेट्रो साड़ी AI एडिट कैसे बनाएं

अपना रेट्रो साड़ी लुक बनाना बेहद आसान है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:

गूगल जैमिनी खोलें: अपने फोन पर जैमिनी ऐप डाउनलोड करें या डेस्कटॉप पर खोलें। गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।

एडिटिंग मोड में जाएं: जैमिनी में बनाना आइकन ढूंढें और “Try Image Editing” पर टैप करें।

फोटो अपलोड करें: एक साफ सोलो पोर्ट्रेट चुनें, जिसमें आपका चेहरा स्पष्ट दिखे। ग्रुप फोटो या धुंधली सेल्फी से बचें।

प्रॉम्प्ट डालें: वायरल साड़ी प्रॉम्प्ट कॉपी-पेस्ट करें या खुद का बनाएं। यह साड़ी का रंग, लाइटिंग और स्टाइल तय करता है।

जेनरेट और सेव करें: जेनरेट बटन दबाएं और कुछ सेकंड में आपका रेट्रो साड़ी पोर्ट्रेट तैयार हो जाएगा। इसे इंस्टाग्राम रील्स या स्टोरीज पर शेयर करें।

क्‍या खास है इन ट्रेंडिंग फोटोज में

What is special about these trending photos
What is special about these trending photos

यह AI टूल न केवल आपके फोटो को रेट्रो लुक देता है, बल्कि यह आपको उस दौर की सादगी और ग्लैमर को फिर से जीने का मौका भी देता है। चाहे आप श्रीदेवी की तरह शिफॉन साड़ी में हवा में नाचना चाहें या रेखा की तरह कांजीवरम साड़ी में शाही अंदाज पाना चाहें, जैमिनी नैनो बनाना आपके सपनों को सच कर सकता है।

बरतें ये सावधानियां

– संवेदनशील फोटो अपलोड न करें। संवेदनशील या पर्सनल इमेजेस, जैसे बच्चे की फोटो या प्राइवेट लोकेशन वाली तस्वीरें, बिल्कुल न डालें।

– आउटपुट को ध्यान से चेक करें। जेनरेटेड इमेज में अनएक्सपेक्टेड डिटेल्स आ सकती हैं। हमेशा आउटपुट रिव्यू करें।

– क्या कोई गलत या क्रिपी चेंज है तो इसे शेयर करने से बचें।

– प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें और डेटा मैनेज करें। गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, अपलोडेड इमेजेस पर्मानेंटली स्टोर नहीं होतीं, लेकिन 72 घंटे तक सेव रह सकती हैं।

– एथिकल और लीगल यूज सुनिश्चित करें। AI से डीपफेक या कॉपीराइट वॉयलेशन वाली इमेज न बनाएं।