साड़ी हेयरस्टाइल आइडियाज
Hairstyle Ideas For Saree

Hairstyle Ideas For Saree : “मैंने प्यार किया” जैसी जबरदस्त हिट फिल्म देने के बाद भाग्यश्री ने अचानक बॉलीवुड और फिल्मों से दूरी बना ली थी। जिसे देख उनके फैंस काफी निराश हो गए थे। लेकिन एक बार फिर भाग्यश्री अपने चाहने वालों के लिए इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। भाग्यश्री अक्सर अपने ट्रेडिशनल एथेनिक लुक्स से सोशल मीडिया पर तारीफें बटोरती नजर आती है। भाग्यश्री के साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। आइये भाग्यश्री के कुछ खास साड़ी लुक्स से हेयर स्टाइलिंग टिप्स जानते हैं।

Also read : नई ब्राइड्स शादी बाद इन सेलिब्रिटीज की तरह स्टाइल कर सकती हैं, हैवी साड़ियां: Celebrities Heavy Saree Looks

भाग्यश्री के साड़ी लुक्स में खूब पसंद किये गए उनके ये खूबसूरत हेयर स्टाइल : Hairstyle Ideas For Saree

मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल

भाग्यश्री ने इस हैवी साड़ी लुक को बैलेंस करने के लिए हेयर स्टाइल में मैसी पोनीटेल से लुक को कंप्लीट किया है। आजकल इस तरह की मैसी पोनीटेल काफी ट्रेंडी हेयर जो फेस को अच्छा स्ट्रक्चर देने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश नजर आती है। आप भी भाग्यश्री की तरह हैवी प्रिंटेड साड़ी के साथ मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

साइड पार्टीशन ब्रैड हेयर स्टाइल

भाग्यश्री इस साड़ी लुक में काफी अलग नजर आ रही हैं। उन्होंने इस लुक में लाइट वेट कॉटन साड़ी के साथ ब्रैड हेयर स्टाइल कैरी किया है। इस तरह की प्लेन लाइट वेट साड़ियां अधिकतर ऑफिस या फॉर्मल मिटिंग्स में स्टाइल की जाती हैं। इन साड़ियों के साथ इस तरह का फ्रेंच ब्रैड हेयर स्टाइल काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लगता है। आप भी भाग्यश्री की तरह कॉटन साड़ियों के साथ ब्रेड हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

लाल गुलाब वाला खास हेयरस्टाइल

90 के दशक से ही बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं को बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाब के फूलों को स्टाइल करते हुए देखा गया है। अगर आप भी साड़ी के साथ रेट्रो हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, तो भाग्यश्री का यह हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है। इस लोक में भाग्यश्री ने लाइट कर्ल ओपन हेयर को फ्रंट में गुलाब से टाय किया हैं। ब्लैक साड़ी के साथ ये लाल गुलाब काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।

सुपर ट्रेंडी लो बन हेयर स्टाइल

इस ट्रेडिशनल साड़ी लुक में भाग्यश्री ने लो बन हेयर स्टाइल को खूबसूरत सफेद फूलों से एक्सेसराइज किया है। इस तरह का हेयर स्टाइल बनारसी, सिल्क और हर तरह की साड़ियों के साथ काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लगता है। ये हेयरस्टाइल साड़ी के साथ काफी सेफ ऑप्शन होता है। आप भी साड़ी लुक्स के साथ भाग्यश्री का ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

स्टेटमेंट गजरा हेयर स्टाइल

भाग्यश्री ने इस लुक में बेहद खूबसूरत सफेद बनारसी साड़ी को कैरी किया है। इस तरह की ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ गजरा सेंटर पार्टीशन बन हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट लगता है। इंडियन एथेनिक साड़ियों के साथ गजरा लगाने से लुक और भी ज्यादा खूबसूरती से निखर कर आता है। आप भी किसी पार्टी, शादी, फंक्शन में इस तरह की साड़ी को वियर करना चाहती हैं, तो भाग्यश्री का ये गजरा हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

90 के दशक रिबन हेयर स्टाइल

90 के दशक में बॉलीवुड की हसीनाएं खूबसूरत साड़ी लुक्स को बड़े ही स्टाइलिश और फैशनेबल तरीके से कैरी करती थी। उनमें से सबसे खूबसूरत होते थे, हेयरस्टाइल भाग्यश्री का ये रेट्रो वाइब रिबन हेयर स्टाइल देख बॉलीवुड की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। आप भी इस तरह की प्रिंटेड साड़ियों के साथ मैचिंग रिबन को बालों में लगाकर बॉलीवुड हसीनाओं की तरह खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...