Overview: इस्माइल दरबार ने दिया अमाल मलिक को करारा जवाब
अमाल ने मस्ती-मस्ती में जीशान कादरी, नेहल चुडासमा और बसीर अली से बात करते हुए कहा कि वो अवेज दरबार और नगमा मिराजकर को बिजनेस देते हैं। यह बात सोशल मीडिया पर तेजी से फैली और इस पर अवेज के पिता, जाने-माने संगीतकार इस्माइल दरबार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी।
Ismail Darbar gave a befitting reply to Amal Malik: बिग बॉस 19 का घर इस हफ्ते एक नए विवाद की चपेट में आ गया, लेकिन इस बार घर के अंदर के झगड़े की वजह से नहीं, बल्कि बाहर के एक बयान से। हाल ही में एक बातचीत के दौरान, कंटेस्टेंट अमाल मलिक ने कुछ ऐसा कहा जिसने संगीत जगत के एक बड़े नाम को नाराज कर दिया। अमाल ने मस्ती-मस्ती में जीशान कादरी, नेहल चुडासमा और बसीर अली से बात करते हुए कहा कि वो अवेज दरबार और नगमा मिराजकर को बिजनेस देते हैं। यह बात सोशल मीडिया पर तेजी से फैली और इस पर अवेज के पिता, जाने-माने संगीतकार इस्माइल दरबार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी।
अवेज के पिता इस्माइल दरबार ने जाहिर की नाराजगी
अवेज के पिता इस्माइल दरबार ने हाल ही में एक वायरल इंटरव्यू में अमाल मलिक के बयान पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तीखे लहजे के साथ कहा, “अवेज दरबार ने अपने बाप की उंगली नहीं पकड़ी, न ही उसके बाप ने उसकी उंगली पकड़कर उसे आगे बढ़ाया है। अवेज दरबार की बराबरी करने में, इस जन्म में तो अमाल मलिक तुम कामयाब नहीं हो पाओगे।” उन्होंने अमाल को सलाह दी कि उन्हें पहले अपना बिजनेस संभालने पर ध्यान देना चाहिए, फिर किसी और को बिजनेस देने की बात करनी चाहिए। उनका कहना था कि अमाल ने अभी तक ऐसी कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की है, जिसके दम पर वो अवेज को काम देने का दावा कर सकें।
इस्माइल दरबार ने दी अमाल मलिक को नसीहत
अवेज के पिता इस्माइल दरबार ने आगे कहा, “सच्चाई तो हम सभी के सामने है ना। तुमने अपने करियर में ऐसे झंडे नहीं गाड़े जो तू अवेज को बिजनेस दोगे। वो औकाद तुम्हारी अभी बनी नहीं।” उन्होंने अमाल को सीधे-सीधे कहा कि उन्हें अपने गानों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अवेज की जरूरत पड़ी, न कि इसके उलट। उन्होंने अमाल को कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश न करने की नसीहत दी।
अमाल के स्टेटमेंट पर मचा था बवाल
अमाल ने यह बात जीशान कादरी, नेहल चुडासमा और बसीर अली से बातचीत के दौरान कही थी। इस बातचीत में अमाल ने यह भी कहा था कि अवेज और नगमा घर में कोई स्टैंड नहीं लेते और वो सिर्फ अपने पेशेवर रिश्तों की वजह से उनके साथ अच्छा बर्ताव करते हैं। अमाल के इस बयान के बाद उन्हें दरबाज परिवार और नगमा के परिवार से खूब खरी खोटी सुननी पड़ी थी।
फैंस को हो नगमा और अवेज के रिएक्शन का इंतजार
अब जबकि अवेज और नगमा बिग बॉस के घर में बंद हैं और उन्हें इस पूरे बवाल की कोई जानकारी नहीं है, यह देखना दिलचस्प होगा कि जब उन्हें यह सब पता चलेगा तो उनका रिएक्शन क्या होगा। क्या यह विवाद घर के अंदर उनके रिश्ते को प्रभावित करेगा? फिलहाल, इस्माइल दरबार के बयान ने इस पूरी कहानी में एक नया ट्विस्ट ला दिया है और उनके तीखे बोल इस बात का सबूत हैं कि जब बात बच्चों पर आती है तो कोई भी पिता पीछे नहीं हटता।
