Overview: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक के दावों पर नगमा के भाई का फूटा गुस्सा
अमाल ने शो से बाहर के क्रिएटर्स नगमा मिराजकर और आवेज दरबार के बारे में बातें कीं, जिन्हें उन्होंने 'पति-पत्नी' कहकर संबोधित किया।
Nagma Mirajkar Brother got Angry Over Amaal Malik Claims(Amaal Mallik News): ‘बिग बॉस 19′ का घर आजकल जबरदस्त हंगामे का गवाह बन रहा है। हाल ही में एक कैप्टेंसी टास्क के बाद सिंगर अमाल मलिक ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स जीशान कादरी, नेहल चुडासमा और बसीर अली के साथ बैठकर कुछ ऐसी बातें कीं, जिसने बाहर की दुनिया में खलबली मचा दी है। अमाल ने शो से बाहर के क्रिएटर्स नगमा मिराजकर और आवेज दरबार के बारे में बातें कीं, जिन्हें उन्होंने ‘पति-पत्नी’ कहकर संबोधित किया।
अमाल ने दावा किया कि वह नगमा और आवेज को बाहर से जानते हैं और वे बिग बॉस में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। उनका कहना था कि ये दोनों केवल उनका ‘अमाल भाई’ कहकर इसलिए सम्मान करते हैं, क्योंकि उनका बिजनेस उनसे ही चलता है और वे प्रमोशन के लिए 20 लाख रुपये तक लेते हैं।
नगमा और आवेज के परिवार का रिएक्शन
अमाल मलिक की ये बातें नगमा के भाई मोहम्मद अली मिराजकर को बिल्कुल पसंद नहीं आईं। उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर अमाल पर निशाना साधा। मोहम्मद अली ने कहा कि उन्हें लगा था कि घर के अंदर कुछ लोग उनके दोस्त हैं, लेकिन अब उनके असली रंग दिख रहे हैं। उन्होंने अमाल को जवाब देते हुए कहा कि आप भी एक क्रिएटर हैं और हम भी। आप म्यूजिक बनाते हैं और हम उसे प्रमोट करते हैं, जिसकी वजह से आपके गाने लोगों तक पहुंचते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमाल उन्हें यह पैसा तोहफे में नहीं देते, बल्कि यह उनकी मेहनत का फल है जिसके वे हकदार हैं।
आवेज दरबार की बहन ने भी जताई नाराजगी
आवेज दरबार की बहन मूनजरीन ने भी अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लिखा, “कुछ लोग सम्मान को पचा नहीं पाते, बार-बार अपना पक्ष बदलते हैं और उन्हें कोई पछतावा नहीं होता। वे सोचते हैं कि बाकी लोग भी उन्हीं की तरह हैं, लेकिन समय हर किसी का असली खेल उजागर कर देता है।”
आवेज की छोटी बहन ने कही ये बात
आवेज की एक और छोटी बहन अनम दरबार ने भी अमाल की बातों पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “बहुत निराश हूं। जो मन में आए, वो करिए।” इन सभी प्रतिक्रियाओं से साफ है कि अमाल मलिक के बयान ने नगमा और आवेज के परिवार को काफी ठेस पहुंचाई है।
‘बिग बॉस 19’ में नॉमिनेशन और कैप्टेंसी टास्क
इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ के घर से बेघर होने के लिए सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। नीलम गिरी, तान्या मित्ता, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, प्रणित मोरे और नतालिया जानोसजेक ये सभी नॉमिनेट हैं।
वहीं, कैप्टेंसी टास्क में घर के तीन सदस्य दावेदार बने हैं, अशनूर, कुनिका और अभिषेक बजाज। इन तीनों के बीच एक और टास्क हुआ, जिसका संचालन तान्या मित्तल ने किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर का पहला कप्तान कौन बनता है। इसका फैसला आज, 29 अगस्त को आने वाले एपिसोड में होगा।
