Pawan Singh touch actress anjali waist people sneered at him wife Jyoti Singh said she will commit suicide
Pawan Singh touch actress anjali waist people sneered at him wife Jyoti Singh said she will commit suicide

Overview: पवन सिंह ने लगाया इस एक्ट्रेस की कमर पर हाथ तो लोगों ने की थू-थू

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें वह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ एक इवेंट में दिख रहे हैं। वीडियो में अंजलि जब दर्शकों से बात कर रही होती हैं, तो पवन सिंह अचानक बार-बार उनकी कमर छूते हैं और कहते हैं कि कुछ लगा हुआ है।

Pawan Singh News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी गाने या फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो और अपनी पत्नी के दर्द भरे खत के कारण। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें वह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ एक इवेंट में दिख रहे हैं। वीडियो में अंजलि जब दर्शकों से बात कर रही होती हैं, तो पवन सिंह अचानक बार-बार उनकी कमर छूते हैं और कहते हैं कि कुछ लगा हुआ है। हालांकि, बाद में वो ये भी कहते हैं कि कुछ नहीं है।

अंजलि ने नहीं दिया कोई रिएक्शन

इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इंटरनेट यूजर्स इसे ‘घिनौना’ बता रहे हैं। उनका कहना है कि पवन सिंह जैसे बड़े स्टार को किसी को छूने से पहले एक बार पूछना चाहिए था, भले ही उनका इरादा कुछ हटाने का ही क्यों न रहा हो। लोगों का तर्क है कि उनके फैंस भी उनकी नकल करते हैं और ऐसे में एक जिम्मेदार कलाकार को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। वीडियो के दौरान अंजलि राघव ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी, बस हंसकर बात टाल दी।

पवन सिंह की पत्नी ने लिखा दर्दभरा लेटर

इसी बीच, एक और बड़ी खबर ने सनसनी मचा दी है। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक भावुक और दर्द भरा खत लिखा है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने तक की बात कही है। यह खत इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ज्योति ने इस खत में अपने पति से बात करने की गुहार लगाई है। वह लिखती हैं कि वह कई महीनों से पवन सिंह से पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन न तो वह और न ही उनके साथ रहने वाले लोग उनके कॉल या मैसेज का जवाब दे रहे हैं।

ज्योति से मिलने से बच रहे हैं पवन सिंह 

ज्योति ने अपनी आपबीती बताते हुए लिखा कि वह लखनऊ तक गईं और छठ के समय जब पवन सिंह डिहरी में थे, तब भी मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें यह कहकर मिलने से मना कर दिया गया कि ‘बॉस’ ने लखनऊ में मिलने को कहा है। उन्होंने यह भी बताया कि दो महीने पहले उनके पिताजी भी पवन सिंह से मिले, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला।

ज्योति सिंह ने लिखी दिल की बात

वह सवाल करती हैं कि उन्होंने ऐसा कौन सा बड़ा पाप किया है जिसकी उन्हें इतनी बड़ी सजा दी जा रही है। ज्योति का कहना है कि उनके और उनके माता-पिता के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वह लिखती हैं कि अगर वह उनके लायक नहीं थीं, तो उन्हें पहले ही क्यों नहीं छोड़ दिया गया। झूठा दिलासा देकर लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर उन्हें जीवन के ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां उन्हें सिर्फ आत्मदाह का रास्ता ही सूझ रहा है। लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगी, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वह ऐसा करती हैं तो उन पर और उनके माता-पिता पर ही सवाल उठेंगे।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...