Overview:पवन सिंह के बैड टच कंट्रोवर्सी के बीच वायरल हुआ रानी चटर्जी का काटी रात मैंने…गाने पर डांस वीडियो
पवन सिंह के बैड टच कंट्रोवर्सी के बीच वायरल हुआ रानी चटर्जी का डांस वीडियो
Rani Chatterjee Viral Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी को-स्टार अंजली राघव को गलत तरीके से टच कर रहे हैं। ऐसे में अपनी इस हरकत के लिए पवन सिंह को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पवन की इस हरकत के बाद अंजलि ने इंडस्ट्री छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि पवन ने अंजलि से माफी भी मांग ली है और शायद एक्ट्रेस का दिल भी पिघल गया है। इन सब के बीच भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। इस वीडियो में रानी पवन सिंह के गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं।
दरअसल रानी ने नेपाल में एक स्टेज शो किया था जिसमें वह पवन सिंह के गाने काटी रात “मैंने खेतों में तू आई नहीं” पर डांस कर रही हैं। रानी के इस वीडियो को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है और लोग उनके डांस की जमकर तारीफें कर रहे हैं।
कमाल का है रानी का अंदाज
इस वीडियो में रानी चटर्जी का अंदाज देखने लायक है। रविवार को रानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की किया था जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो नेपाल में हुए रानी के एक डांस शो का है। इस वीडियो में रानी पवन सिंह के पॉपुलर गाने पर धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रही हैं।
पवन सिंह का हिट गाना
यह गाना स्त्री 2 मूवी का है जिसे पवन सिंह ने गया है। इसके अलावा सिमरन चौधरी, दिव्य कुमार, सचिन और जिगर ने भी इसमें अपनी आवाज दी है। इतना ही नहीं इसके संगीतकार भी सचिन और जिगर ही हैं। वहीं गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। यह गाना लोगों के पसंदीदा गानों में से एक है। ऐसे में रानी ने इसे अपने शो में शामिल कर धमाकेदार डांस किया और दर्शकों का दिल जीत लिया है।
पहले भी ट्रेंड कर चुका है गाना
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म “स्त्री 2” का यह गाना पहले भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर चुका है। यह गाना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और इस गाने के स्टेप्स भी काफी बेहतरीन है। पवन सिंह का गया हुआ यह गाना रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया था।
बैड टच विवाद
इन दोनों पवन सिंह अपनी को स्टार अंजलि राघव को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वे विवाद में फंसे हैं। इससे पहले उनकी पहली पत्नी प्रिया कुमारी ने साल 2015 में अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद पवन सिंह कई सालों के घेरे में आ गए थे। बाद में उन्होंने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की थी। हाल ही में ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पवन पर कई आरोप लगाए हैं।
