Sapna Choudhary called Anjali Raghav dispute with Pawan Singh pointless
Sapna Choudhary called Anjali Raghav dispute with Pawan Singh pointless

Overview: पवन सिंह संग अंजलि राघव के विवाद को सपना चौधरी ने बताया फिजूल

इंटरव्यू में सपना चौधरी ने हरियाणवी डांसर अंजलि राघव और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच हुए चर्चित विवाद पर भी अपनी राय रखी।

Sapna Choudhary on Anjali and Pawan Controversy: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी इन दिनों अपने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू को लेकर खूब सुर्खियों में हैं, जहां उन्होंने अपने संघर्ष, पर्सनल लाइफ के मुश्किल दौर और तमाम विवादों पर बेबाकी से बात की है। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में सपना ने सिर्फ अपने ऊपर चल रहे मुकदमों का जिक्र नहीं किया, बल्कि पांच बार मौत के मुंह से लौटने की अपनी दर्द भरी कहानी भी सुनाई। इसी के साथ उन्होंने अंजलि राघव और पवन सिंह के बीच हुए विवाद पर भी बात की। 

अंजलि राघव-पवन सिंह विवाद पर सपना की खरी बात

इंटरव्यू में सपना चौधरी ने हरियाणवी डांसर अंजलि राघव और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच हुए चर्चित विवाद पर भी अपनी राय रखी। यह विवाद तब उठा था जब लखनऊ में एक स्टेज शो के दौरान पवन सिंह ने अंजलि राघव की कमर को छुआ था, जिसके बाद अंजलि ने वीडियो जारी कर इसका विरोध किया था। सपना चौधरी ने अंजलि के इस विरोध को ‘बेतुका’ बताया। उनका सीधा कहना था, “बाद में विरोध किया वो गलत था। उनको तुरंत करना चाहिए था।”

सपना ने दी अंजलि राघव को नसीहत

सपना ने जोर देकर कहा कि आप यह कहकर पीछे नहीं हट सकतीं कि वह फेमस हैं या पब्लिक उनकी थी। उन्होंने कहा, “आपको कोई चीज पसंद नहीं है तो तुरंत बोलो… आपको अच्छा नहीं लग रहा है, तो तुरंत मना कीजिए।” उन्होंने माना कि कई बार लोग डर के मारे तुरंत नहीं बोल पाते, लेकिन यही गलती है और सही समय पर विरोध करना सबसे जरूरी है। दिलचस्प बात यह है कि सपना चौधरी खुद अंजलि राघव के हिट गाने ‘सॉलिड बॉडी’ पर कई स्टेज शोज में परफॉर्म कर चुकी हैं। इस विवाद के समय, उसी ‘सॉलिड बॉडी’ गाने के क्लिप को वायरल करके ‘अश्लील’ बताया जा रहा था।

पवन सिंह के काम करने का अनुभव रहा शानदार

जब पवन सिंह के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो सपना ने भोजपुरी सिनेमा के प्रति अपना सकारात्मक नजरिया रखा। उन्होंने बताया कि उन्होंने पवन सिंह के साथ-साथ खेसारी लाल के साथ भी गाने किए हैं। पवन सिंह की तारीफ करते हुए सपना ने कहा, “मेरे तो पवन सिंह के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बढ़िया रहा है।” उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि जब उन्होंने गाने की कुछ लाइनें बदलने के लिए कहा, तो पवन सिंह ने तुरंत वह लाइनें कटवा दीं और डबिंग करवाकर नया गाना बनवाया। 

विवादों से दोस्ती और 35 मुकदमों का बोझ

सपना चौधरी ने हंसते हुए बताया कि विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ते, वे जहां जाती हैं, विवाद पीछे-पीछे आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब उन्हें विवादों और मुकदमों की आदत हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि सपना ने खुलासा किया कि इस समय उनके ऊपर 35 मुकदमे चल रहे हैं।

5 बार मौत से जंग लड़ चुकी हैं सपना चौधरी

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पांच बार सुसाइड के बारे में क्यों सोचा, तो सपना ने इस बात को स्पष्ट किया कि उन्होंने पांच बार सुसाइड करने की कोशिश नहीं की, बल्कि वह पांच बार मौत से लड़कर वापस आई हैं। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें गोली लगी थी। उनके पहले और दूसरे दोनों बेटे के जन्म के समय उनकी हालत बहुत नाजुक थी। एक बार उनकी एप्टोमिक सर्जरी हुई। सबसे दर्दनाक पल तब आया जब स्टेज पर डांस करते-करते उनकी ट्यूब ब्लास्ट हो गई। इंटरनल ब्लीडिंग इतनी ज्यादा थी कि उनकी जान पर बन आई थी। उन्होंने एक बार सुसाइड करने की कोशिश भी की थी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...