Summary : ट्रेंडसेटर vs कॉपीकैट: 9 आउटफिट्स जो कई सेलेब्स ने दोहराए अपने अंदाज़ में
इन 9 डिज़ाइनर आउटफिट्स को अलग-अलग सेलेब्स ने अपने स्टाइल में कैरी किया, जिससे हर लुक बना यूनिक। ब्रोकैड सूट से लेकर सीक्विन साड़ी तक, हर ड्रेस ने फैशन में ट्रेंडसेटिंग और कॉपीकैट का दिलचस्प खेल दिखाया।
Celebs Trendy Outfits: सेलेब्स आमतौर पर हर फंक्शन के लिए यूनिक और डिज़ाइनर आउटफिट पहनते हैं। लेकिन फैशन की दुनिया में कभी-कभी ऐसा भी होता है जब दो स्टार्स एक ही जैसा आउटफिट पहन लेते हैं। और फिर शुरू हो जाता है कॉपी कैट का खेल, यानी कि पहले जिस सेलेब ने लुक कैरी किया, उसे तो कहा जाता है ट्रेंडसेटर लेकिन जब दूसरा स्टार वही पहन ले, तो सोशल मीडिया पर लोग उसे तुरंत कह देते हैं “कॉपी कैट” वैसा ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिखा रहे हैं ऐसे कई सेलेब्स जो अलग-अलग मौकों पर एक जैसी ड्रेस में नजर आए। तो चलिए जानते हैं।
अदिति राव हैदरी, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना
इन तीनों एक्ट्रेसेज़ ने ब्रोकैड सूट को अपने-अपने अंदाज में पहना। अदिति राव हैदरी ने इसे काफी पहले ट्राय किया था, जबकि हाल ही में मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना भी पिंक ब्रोकैड सूट में नजर आईं। संजना सांघी ने भी इसी लुक को मैचिंग पैंट्स के साथ अपनाया।बेशक सूट दिखने में एक ऐसे हैं लेकिन इनको कैरी करने वाली एक्ट्रेस इस सूट में काफी खुबसूरत लग रहे हैं।
करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर और आरती सिंह
गणेश चतुर्थी पर करीना ने सब्यसाची का रेड सूट चुना जो कि हैवी बॉर्डर और प्लेन कुर्ती के साथ बांधनी दुपट्टा में काफी सुन्दर नज़र आ रहगा था। वहीँ दूसरी तरफ भूमि पेडनेकर ने भी ऐसा ही सूट पहना, फर्क सिर्फ इतना था कि उन्होंने ब्रोकेड दुपट्टा कैरी किया। तीनों का लुक एक जैसा होते हुए भी अपनी-अपनी पहचान बनाए रहा और यह सूट काफी सुन्दर भी लग रहा है।
सोनम कपूर और मलाइका अरोड़ा
सोनम कपूर ने गोल्डन बॉर्डर वाले आयवरी लहंगे को कैरी किया जिसमें उनका लुक बिलकुल रॉयल लग रहा था। फिर उसके कुछ समय बाद मलाइका अरोड़ा ने भी ऐसा ही व्हाइट लहंगा पहना, लेकिन उन्होंने दुपट्टे को साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया। अगर आप भी ऐसा ही लहंगा कैरी करना चाहती हैं तो आपके पास दुपट्टा डालने के 2 आप्शन हैं, क्योंकि दोनों ही एक्ट्रेस के लुक में स्टाइलिंग का फर्क साफ झलक रहा है।
श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे और शर्वरी वाघ
श्रद्धा कपूर ने ऑरेंज सूट में ट्रेडिशनल टच दिया था। अनन्या पांडे ने दुपट्टा लेने के अंदाज़ में थोड़ा चेंज किया जो काफी अच्छा लग रहा है। इसके अलावा शर्वरी वाघ ने इसको पीले शेड में कैरी किया और तीनों के लुक में फेस्टिव वाइब्स झलक रही थीं।
करीना कपूर और राधिका मर्चेंट
राधिका मर्चेंट ने अपनी सगाई के बाद की आफ्टर पार्टी में मनीष मल्होत्रा की सीक्विन साड़ी पहनी। दिलचस्प बात यह है कि करीना कपूर ने भी राधिका की शादी में वही साड़ी पहनी थी। लेकिन दोनों ने इसे अलग-अलग तरीके से स्टाइल किया जो कि इनके लुक को बेहद ग्रेसफुल बनाया।
कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट और अदिति राव हैदरी
तीनों एक्ट्रेसेज़ ने रॉ मैंगो का एक ही लहंगा अलग-अलग कलर्स में पहना। कियारा का ब्राइट कोरल, आलिया का म्यूटेड ग्रीन और अदिति का ब्लैक वर्जन — तीनों का ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ एक जैसा था लेकिन तीनों ही बहुत प्यारी लग रही थी।
