डेनिम फैशन का वह दौर है जो कि हर किसी आॅकेजन के लिए परफेक्ट ही माना जाता है।  डेनिम के लिए अब केवल जिन्स या जैकेट ही आॅप्शन में नहीं है। अब तो डेनिम के कई स्टाइलिश आउटफिट देखे जा रहे हैं। यहीं नहीं आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के डेनिम लुक को भी काॅपी कर सकते हैं। अब तो बाॅलीवुड की एक्ट्रेस ने भी डेनिम को लेकर एक अलग ही पहचान लोगों के सामने लायी है। डेनिम जैकेट से लेकर डेनिम की साड़ियों तक का फैशन बाॅलीवुड एक्ट्रेस ने स्टाइल किया हैै। इन एक्ट्रेस के डेनिम लुक को देखकर आप इन्हें देखती रही रह जाएगी। यहीं नहीं डेनिम के इन आउटफिट को आप भी एक बार तो जरुर ट्राय करना चाहेगी ही। आइए देखते हैं बाॅलीवुड एक्ट्रेस के पांच ऐसे डेनिम लुक जो कि आपको दीवाना बना देंगे।

करीना कपूर का डेनिम विथ डेनिम लुक

करीना कपूर का डेनिम विथ डेनिम का ये लुक लोगों को काफी पसंद आया था। वैसे तो करीना के अलाव आलिया और दीपिका भी कई बार इस लुक को अपना चुकी है। यह आपके लुक को बाकियों से काफी अलग भी बनाता है। करीना ने इस लुक में डेनिम जाॅगर के साथ डेनिम का ही टाॅप पहना हुआ है। इसमें करीना बेहद स्टाइलिश दिखाई दे रही है।

सोनम कपूर का लोंग जैकेट लुक

इस लुक में सोनम कपूर ने ब्लेक पेंट के साथ ब्लेक टाॅप पहना है। जिसके साथ सोनम ने डेनिम के लोंग जैकेट को स्टाइल किया है। इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सोनम ने  लाइट मेकअप किया है। साथ ही ब्लेक कलर का चोकर नेकपीस सोनम के इस लुक को और भी ज्यादा आयकैची बना रहा है।

आलिया का टाॅप स्कर्ट लुक

आलिया ने भी डेनिम लुक से अपने स्टाइल को कवर किया है। इस लुक में आलिया ने डेनिम के टाॅप के साथ डेनिम का ही स्कर्ट कैरी किया हुआ है। इसमें आलिया ने लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को कंपलीट किया है। इसके अलावा आलिया इसमें अपने बालों को खुला रखा है।

दीपिका का फूल डेनिम लुक

दीपिका पादुकोण को भी अक्सर डेनिम के आउटफिट में कैच किया गया है। इस लुक में दीपिका ने डेनिम जंपसूट पहना हुआ है। इस लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाते हुए दीपिका ने पिंक कलर के हाई हील्स पहने है। इसके अलावा उन्होंने ब्लेक शेड के गाॅगल्स भी पहने हुए हैं।

सोनम कपूर का डेनिम साड़ी लुक

जी हां डेनिम के ड्रेस में आज तक आपने वेस्टर्न ड्रेस तो देखी ही होगी लेकिन फैशन दिवा सोनम कपूर ने डेनिम के इस सोच को भी बदल दिया है। सोनम ने डेनिम के इस आउटफिट को साड़ी स्टाइल में पहना है। डेनिम का यह लुक अब तक का सबसे हटके लुक होगा। जिसे आप चाहे तो किसी भी शादी में पहनकर अपने स्टाइल को ओर भी ज्यादा अच्छा दिखा सकती है।

यह भी पढ़े। 
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com