गर्मियों में दिखना है कूल तो बॉलीवुड डिवास की तरह स्टाइल करें डेनिम: Denim Style in Summer
Denim Style in Summer

Denim Style in Summer: डेनिम को कोई भी फैशन या सीजन रिप्लेस नहीं कर सकता। मौसम या अवसर कुछ भी हो डेनिम को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर स्टाइलिश दिखा जा सकता है। लड़का हो या लड़की दोनों की ही वॉर्डरोब में आपको डेनिम के कई प्रकार मिल जाएंगे, जैसे पेंट, स्कर्ट, शर्ट या शूज। हालांकि डेनिम को स्टाइल करने का तरीका जरूर बदल जाता है। लेकिन एक ही तरह से डेनिम को पहनना थोड़ा बोरिंग और पुराना लग सकता है। अगर आप अपने डेनिम प्यार को बरकरार रखते हुए स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह डेनिम को पहन सकती हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ बॉलीवुड डिवास के शानदार और कूल डेनिम लुक्स पर-

Also read: दर्द दे सकती है आपकी फेवरेट डेनिम जींस, एक नहीं हैं कई नुकसान: Denim Jeans Effects

अनन्या पांडे

गर्मी के हिसाब से अनन्या का ये डेनिम लुक काफी कूल और अलग है। उन्होंने डेनिम टॉप के साथ वाइड लेग प्रिंटेड जीन्स पहनी हुई है। कॉलेज फेस्ट या किसी भी डे पार्टी के लिए ये लुक काफी नया है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को हल्का वेवी कर खुला रखा है साथ ही सिल्वर चैन नैकलेस और हूब्स पहने हुए हैं।

सामंथा रुथ

डेनिम में बोल्ड लुक चाहती हैं तो सामंथा की तरह डेनिम कोर्सेट टॉप के साथ स्टाइलिश पेंट पहन सकती हैं। उनके इस ड्रेस में सबसे अलग है सेफ्टी पिन वाली डिटेलिंग, जो उनके लुक को खासा बोल्ड बना रही हैं। अगर आप किसी नाईट पार्टी में डेनिम को पहनना चाह रही हैं तो इस तरह के ऑउटफिट को पहनकर पार्टी की जान बन सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को चैन स्टाइल सिल्वर चोकर और कफ स्टाइल ब्रेसलेट से पूरा किया है।

दीपिका पादुकोण

डेनिम में एलिगेंट दिखने के लिए दीपिका की तरह ब्लैक ड्रेस या किसी भी सिंपल ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट पहन सकते हैं, जो आपको सादगी भरा लुक देगा। इस तरह से डेनिम जैकेट को स्टाइल कर आप किसी भी ऑफिशियल पार्टी में जा सकती हैं। साथ ही इसके साथ अगर आप किसी कैजुअल पार्टी का हिस्सा बन रही हैं तो स्नीकर्स पहन सकती हैं। साथ ही गोल्डन या सिल्वर ज्वेलरी के साथ अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

कृति सेनन

एक्ट्रेस की स्ट्रेट ऑफ शोल्डर ड्रेस को आप किसी भी डे पार्टी या नाईट पार्टी में पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं। लॉन्ग कोर्सेट स्टाइल ड्रेस के साथ कृति ने पिंक कलर की हील्स पहनी है। उन्होंने बड़े-बड़े हूब्स एयरिंग्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है। आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ पार्टी के हिसाब से गले में नैकपीस पहन सकती हैं।

तृप्ति डिमरी

मल्टी कलर साइड डिटेलिंग वाली फ्रिन्ग वाइड लेग डेनिम के साथ एक्ट्रेस ने मल्टी कलर बॉडीकॉन टॉप स्टाइल किया है। उनका ये लुक कॉलेज जाने वाली लड़कियों को काफी पसंद आता है। तृप्ति ने मिनिमल मेकअप के साथ बालों को स्ट्रेट कर स्टाइल किया है, जो काफी सिंपल है।

कटरीना कैफ

बॉलीवुड की सबसे क्यूट और एलिगेंट एक्ट्रेस कटरीना का ये लुक फॉर्मल होने के साथ स्टाइलिश हैं। उन्होंने ब्लेजर स्टाइल डेनिम जैकेट और जीन्स के साथ टॉरटिल्ला ब्राउन कलर का टॉप पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने गले में गोल्डन कलर का हार्ट शेप नेकलेस पहना है, जो उनके पूरे लुक को शानदार बना रहा है।

दिशा पटानी

दिशा ने नीले रंग की डेनिम के साथ सफेद कोर्सेट टॉप पहना है। उनके मेस्सी खुले बाल लुक को हॉट बना रहे हैं। एक्ट्रेस ने कानों में सिल्वर डैंगलर्स पहने हैं। साथ ही चैन ब्रेसलेट पहना हुआ है। एक्ट्रेस के इस लुक को नाईट पार्टी या किसी भी कॉकटेल पार्टी में रिक्रिएट किया जा सकता है।

आलिया भट्ट

कॉलेज जाने वाली लड़कियां आलिया के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने नीले रंग की टाई एंड डाई टीशर्ट और डेनिम शार्ट पहना है। बालों का स्लीक बन और स्टड्स इयररिंग्स के साथ आलिया ने अपना लुक कंप्लीट किया है। सिंपल लुक पसंद करने वाली लड़कियों के लिए डेनिम को इस तरह पहनना जा सकता है।



वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...