Kalka to Shimla
Kalka to Shimla

20+ शिमला में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल

इस लेख के माध्यम से हम आपको शिमला के सभी ख़ास जगहों और इसके महत्व के बारे में बता रहे हैं। 

Shimla Me Ghumne ki Best Jagah: शिमला हिमाचल की सबसे प्रमुख जगहों में आती है, जिसकी वजह से इस जगह पर देश दुनिया के कोने कोने से सैलानी आते हैं। इस जगह पर स्थित पर्यटन स्थलों, संग्रहालयों और पहाड़ियों को देखना और एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। इस जगह के स्मारकों, मंदिरों एतिहासिक स्थलों का अपना ख़ास महत्व होता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको शिमला के सभी ख़ास जगहों और इसके महत्व के बारे में बता रहे हैं। 

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
अर्की किला – Arki Fort42.6
नालदेहरा – Naldehra25
शिमला राज्य संग्रहालय – Shimla State Museum1.8
क्राइस्ट चर्च शिमला – Christ Church2.5
कुफरी – Kufri12
दारा घाटी अभयारण्य – Darrah National Park 4.4
चैल हिल स्टेशन – Chail Hill Station43.2
समर हिल – Summer Hill 6.9
द रिज – The Ridge 4.7
सोलन – Solan 44.3
कालका – kalka 87.6
जाखू हिल – Jakhoo Hill 4.2
माल रोड – Mall Road 5.1
विसरेगल लॉज – Viceregal Lodge 4.5
ग्रीन वेली – Green Valley 14
जॉनीज़ वैक्स म्यूज़ियम – Janie’s Wax Museum 4.4
अनाडेल – Annadale3.4
किआला फॉरेस्ट – Kiala Forest5.1
चाडविक फॉल्स – Chadwick Falls6.8
तारा देवी मंदिर – Tara Devi Temple19.5
20+ शिमला में ये हैं घूमने की सबसे बेस्ट जगह और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Arki Fort

हिमाचल प्रदेश का जब भी नाम आता है सबसे पहला नाम शिमला का आता है। शिमला में ही एक बहुत ही बड़ा स्मारक है अर्की किला जो अपने इतिहास की वजह से जाना जाता है। यदि आपकी इतिहास में रुचि है तो आपको इस क़िले में ज़रूर जाना चाहिए। इस क़िले का निर्माण 1660 ईस्वी में किया गया था और इसकी वास्तुकला बहुत ही बेजोड़ है। इस क़िले में राजपूत और मुगल वास्तुकला की झलक मिलती है।

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI  

Naldehra

नालदेहरा शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। समुद्र तल से लगभग 2044 मीटर की उचाई पर स्थित यह एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस जगह पर आपको देवदार के बहुत ही ख़ूबसूरत पेड़ों के जंगल देखने को मिलेंगे। इस जगह से सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा बहुत ही ख़ूबसूरत दिखाई देता है। इस जगह पर आप शांत और सकून के साथ आप अपनी छुट्टियाँ बिता सकते हैं। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Shimla State Museum

शिमला की सबसे ख़ास और ख़ूबसूरत जगहों में एक नाम शिमला राज्य संग्रहालय का भी आता है। इस जगह पर आकर आप इस राज्य से जुड़ी तमाम तरह की एतिहासिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको इस राज्य के इतिहास के बारे में जानना है और आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो इस संग्रहालय में जरूर जाना चाहिए। यह जगह राज्य के इतिहास ही नहीं बल्कि संस्कृति को भी संजोये हुए है। 

इस जगह पर भारतीय पर्यटकों के 20 और विदेशी पर्यटकों का 100 रुपए का टिकट लगता हैI 

Christ Church

क्राइस्ट चर्च शिमला द रिज पर स्थित है और इसे उत्तरी भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च कहा जाता है। इस चर्च का निर्माण अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ था और इसे बनाने में 13 साल से भी कहीं ज़्यादा का वक़्त लगा था। किया गया था। इस चर्च में आकर आपको एक अद्भुत और अनोखी वास्तुकला देखने को मिलेगी। शिमला घूमने आने वाले सैलानी इस चर्च को देखना कभी नहीं भूलते हैं। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Kufri

शिमला आने वाले सैलानियों की एक इच्छा कुफरी घूमने की भी रहती है। शिमला से महज़ कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित यह जगह प्रकृति के अद्भुत रोमांच से भारी हुई है। यदि आपको प्रकृति के बीच रहकर कुछ शांत पल बिताना हो अथवा आप किसी साहसिक खेल का मज़ा लेने की चाह रहके हैं तो आपको कुफरी जाना ही जाना चाहिए। इस जगह पर लोग बर्फ़बारी देखने के लिए भी आते हैं। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Mall Road

माल रोड शिमला के सबसे प्रमुख जगहों में से एक है। ब्रिटिश शासनकाल में मॉल रोड एक बाज़ार हुआ करता था जो बहुत ही प्रसिद्ध था। वर्तमान में अंग्रेज़ तो नहीं रहे पर वह बाज़ार अब भी मौजूद हैं जो आपको लगभग हर हिल स्टेशन पर दिखाई दे जाएँगे। शिमला के केंद्र में स्थित माल रोड भी एक भीड़भाड़ वाला बाजार है। इस जगह पर आपको कई कैफे, रेस्तरां और पुस्तक की दुकान मिल जाएगी। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Jakhu Hill

जाखू हिल शिमला की सबसे ख़ास जगहों में शुमार की जाती है। समुद्र तल से लगभग 8000 फ़ीट की ऊँचाई पर स्थित यह जगह शिमला की सबसे ऊँची चोटी के रूप में शुमार की जाती है और इस जगह से आसपास का बहुत ही सुंदर दृश्य दिखाई देता है। इस जगह से आप शहर का ख़ूबसूरत नज़ारा देखने के साथ साथ आसपास की चोटियों का भी मनभावन दृश्य देख सकते हैं। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

kalka Shimla

शिमला घूमने आते हैं तो आपको कालका ज़रूर जाना चाहिए। यह एक बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है। इस जगह पर आपको प्रकृति के मनोरम दृश्य के साथ साथ तरह तरह की जैव विधधता देखने को मिलेगी। इस जगह पर आकर आप कई तरह की साहसिक गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं। इस जगह पर आपको कैम्पिंग और ट्रेकिंग का भी विकल मिल जाएगा जो काफ़ी अलग होगा। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Solan

शिमला आने वाले सैलानियों के लिए घूमने और देखने के लिए काफ़ी कुछ है। बावजूद इसके लोग सोलन घूमना नहीं भूलते हैं। सोलन को कुछ लोग लाल सोने का शहर तो कुछ लोग मशरूम और टमाटर के शहर के रूप में जानते हैं। इस जगह पर मशरूम और टमाटर का उत्पादन बहुत ही बड़े स्तर पर होता है। इस शहर के विकास में अंग्रेज़ों का बहुत बड़ा हाथ रहा है जिसका प्रभाव अभी भी दिखाई देता है। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

The Ridge

शिमला के केंद्र में स्थित द रिज बर्फ़ से ढकी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यह बिल्कुल मॉल रोड के किनारे पर स्थित है। जिसकी वजह से इसका प्रभाव और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। ब्रिटिश काल के दौरान गर्मियों के दौरान घूमने की यह सबसे लोकप्रिय जगह हुआ करती थी। इस जगह पर आज भी देशी और विदेशी सैलानियों की भीड़ रहती है। इस जगह पर रात की चकाचौंध देखते ही बनती है। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Summer Hill

समर हिल शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिनी जाती है। यह शहर के बाहरी इलाके में स्थित होने के बावजूद सैलानियों की पहली पसंद है। इस जगह पर आकर सैलानी इस हिल स्टेशन के चारों तरफ़ फैले हरे भरे पेड़-पौधों और पहाड़ियों को देखना पसंद करते हैं। इस जगह पर पाए जाने वाले देवदार और चीड़ के वृक्ष बाहर से आए सैलानियों के मन को मोह लेते हैं। इस जगह पर आपको ज़रूर आना चाहिए। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Chail Hill Station

शिमला आने वाले सैलानियों के पास जगहों की कोई कमी नहीं है। बावजूद सैलानी शिमला से और सोलन से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चैल नामक एक जगह पर जाना पसंद करते हैं। चैल हिल स्टेशन शिमला का एक बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है और सैलानियों को बहुत ही ज़्यादा रास आता है। इस जगह पर दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान स्थित है। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Darrah National Park

दारा घाटी अभ्यारण शिमला के शिमला के ऊपरी भाग में स्थित है और शिमला घूमने वाले सैलानियों को विविधता का अहसास कराता है। 167 किलोमीटर क्षेत्र में फैला यह अभ्यारण मुख्य शहर शिमला से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसा बताया जाता है कि यह जगह किसी समय में रामपुर बुशहर के शाही परिवारों के लिए एक शिकार की अनोखी जगह हुआ करती थी। 

इस जगह पर भारतीय पर्यटकों के 20 और विदेशी पर्यटकों का 100 रुपए का टिकट लगता हैI 

Tara Devi Temple 

शिमला में घूमने और देखने के साथ साथ भक्ति और भाव को प्रदर्शित करने के लिए कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं। एक ऐसा ही धार्मिक स्थान तारा देवी मंदिर है जिसकी शिमला में काफ़ी मान्यता है। शिमला घूमने के लिए यदि आप आते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए। कालका-शिमला राजमार्ग के माध्यम से इस मंडित तक बहुत ही आसानी से पहुंचा और अपनी आस्था को प्रकट किया जा सकता है। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Chadwick Falls

चाडविक फॉल्स शिमला में स्थित एक बहुत ही ख़ूबसूरत झरना है। यह घने और ख़ूबसूरत जंगलों के बीच स्थित एक बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है। इस जगह पर आपको तरह तरह के पेड़ पौधे और जानवर देखने को मिलेंगे। इस जगह पर आप घने और देवदार के पेड़ देख सकते हैं। देश के कोने कोने से आए सैलानी इस जगह पर आकर 100 मीटर की ऊँचाई से गिरते झरने को देखने और अपनी यात्रा को रोमांचक बनाने के लिए आते हैं। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Kiala Forest

किआला फॉरेस्ट शिमला में स्थित के बहुत ही शांतप्रिय और ख़ूबसूरत जंगल है। इस जगह पर प्रकृति से प्रेम और वन्य जीवन से लगाव रखने वाले सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। इस जगह पर आने पर आपको प्रकृति का अद्भुत सम्मोहन देखने को मिलेगा। इस जगह पर कई जीव जंतु आपको आसपास घूमते हुए भी दिख जाएँगे। शिमला के कोठकाई घाटी के पास स्थित यह जगह काफ़ी मशहूर है।

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Annadel 

शिमला में स्थित अन्नानडेल को हिमाचल की सबसे ख़ूबसूरत जगहों में गिना जाता है। यह जगह सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए सबसे अच्छी मानी गई है। इतना ही नहीं यह जगह काफ़ी प्रसिद्ध और एतिहासिक है और ब्रिटिश शासन के दौरान रेसिंग के साथ साथ कई साहसिक खेलों का घर हुआ करती थी। वर्तमान में यह जगह गोल्फ प्रेमियों के लिए काफ़ी उपयुक्त और सही बन गई है। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Janie’s Wax Museum

जॉनीज़ वैक्स म्यूज़ियम शिमला में स्थित एक बहुत ही ख़ूबसूरत संग्रहालय है। शिमला घूमने वाले सैलानी इस जगह पर आते ही आते हैं और इस जगह पर आकर काफ़ी उत्साहित दिखाई देते हैं। इस म्यूज़ियम को देखकर बहुत ही ज़्यादा ख़ूबसूरती का अहसास होता है। इस जगह पर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों की मोम की आकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं जिसकी वजह से हिमाचल का मैडम तुसाद म्यूज़ियम कहलाता है।

इस जगह पर भारतीय पर्यटकों और विदेशी पर्यटकों का 250 रुपए का टिकट लगता हैI इस जगह पर पांच साल से छोटे बच्चों की एंट्री फ्री है। 

Green Valley

ग्रीन वेली शिमला के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। इस घाटी को अपनी ख़ूबसूरती और हरे भरे मनमोहक दृश्यों के लिए जाना जाता है। यह जगह बहुत ही ख़ूबसूरत है और शिमला आने वाले पर्यटकों की ख़ास पसंद भी। इस जगह पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। जिसकी वजह से इस घाटी ने हाल के वर्षों में बहुत ही ज़्यादा लोकप्रियता हासिल की है।  

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Viceregal Lodge

विसरेगल लॉज शिमला की सबसे खूबसूरत इमारतों में गिनी जाती है। जिसकी वजह से शिमला आने वाले पर्यटक इस जगह पर आते ही आते हैं। यह शिमला के इतिहास का एक ख़ास हिस्सा होने के साथ प्रसिद्ध स्मारक भी है। इस जगह की वास्तुकला बहुत ही ख़ूबसूरत और अद्भुत है। इस जगह पर आकर आप ब्रिटिश क़ालीन इस इमारत की भव्यता और ख़ूबसूरती को देख सकते हैं। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

शिमला घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च का समय सबसे अच्छा होता है। कुछ लोग जुलाई से सितंबर भी यात्रा करते हैं, इस दौरान बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो जाता है।

हवाई जहाज से–  शिमला का नज़दीकी हवाई अड्डा चंडीगढ़ है। यह देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। 

सड़क मार्ग से– शिमला जाने के लिए नियमित बस सेवाएं मिलती हैं। आप बहुत ही आसानी से इस जगह पर पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से– शिमला का प्रमुख रेलवे स्टेशन शिमला है, इस जगह पर देश के विभिन्न हिस्सों से रेल गाड़ी चलती है।

मॉल रोड, शिमला, हिमाचल प्रदेश – 171001

चौरा मैदान रोड, नभा, शिमला, हिमाचल प्रदेश – 171004 

गूडवूड इस्टेट, लोअर भर्रारी शिमला, हिमाचल प्रदेश – 171001 

शिमला घूमने में कितना दिन लगता है?

शिमला आप 5 से 7 दिन में आराम से घूम सकते हैंI

शिमला घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप बजट बना कर घूमते हैं तो आप 5000-7000 रूपए में शिमला आराम से घूम सकते हैंI

शिमला घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

शिमला घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच क होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी अच्छा होता है, जिससे आपको घूमने में आसानी होती हैI  

मुझे शिमला में कहाँ रहना चाहिए?

शिमला में आपको कई सस्ते और महंगे होटल मिल जाएँगेI आप अपने बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय शिमला में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

शिमला में आप रात में यहाँ के कई शहर घूम सकते हैं, रात में कई होटल और रेत्रा भी खुले रहते हैं जहां पर आप खानपान का भरपूर मज़ा ले सकते हैं। 

हम रात में शिमला में क्या कर सकते हैं?

शिमला में ऐसे कई प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ आप रात में घूम सकते हैं, साथ ही रात में आप यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...