लीवर कैंसर ज्यादातर तब होता है जब लीवर लंबे समय तक सूजन, फैट, वायरस या शराब के कारण लगातार नुकसान झेलता रहता है। Hepatitis B और C, सिरॉसिस, फैटी लिवर (NASH), ज्यादा शराब, अफ्लाटॉक्सिन और कुछ जेनेटिक कारण लीवर की कोशिकाओं को धीरे-धीरे बदल देते हैं। यही बदलाव आगे जाकर कैंसर का रूप ले सकते हैं। इस वीडियो/पोस्ट में हम समझेंगे कि लीवर कैंसर क्यों होता है, इसके मुख्य कारण क्या हैं और किसे इसका सबसे ज्यादा खतरा होता है