अब केमिकल वाले ब्लीच को छोड़े और इन घरेलू चीजों को अपनाएं और चमकाए अपना चेहरा: DIY Bleach at Home
DIY Bleach at Home

केमिकल बेस्ड ब्लीच को छोड़े और इन घरेलू चीजों को अपनाएं और चमकाए अपना चेहरा : DIY bleach at home

आज हम आपको कुछ घरेलू चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप नेचुरल तरीके से घर पर ही ब्लीच कर सकते हैं।

DIY Bleach at Home: अगर हमारे चेहरे पर चमक नजर आती है तो हमें किसी भी तरह के मेकअप और ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर आज के समय में देखा जाए तो खान-पान की गलत आदत और प्रदूषण की वजह से हमारे चेहरे पर बिल्कुल भी रौनक नहीं रहती है। जिसकी वजह से हमें बहुत सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट की मदद लेनी पड़ती है। इनमें अधिक मात्रा में केमिकल पाया जाता है और यह काफी महंगे भी होते हैं।

हम अपने चेहरे पर ब्लीच का इस्तेमाल करके चेहरे को चमकदार बना सकते हैं लेकिन इसमें भी अधिकतर केमिकल पाया जाता है जो हर किसी की स्किन को सूट नहीं करता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप नेचुरल तरीके से घर पर ही ब्लीच कर सकते हैं।

Also read : तुलसी की बीजों से स्किन पर लाएं चमक, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

शहद का करें इस्तेमाल

DIY Bleach at Home
honey for skin

ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए शहद हमारी त्वचा के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। शहद में हल्दी मिलाकर इससे चेहरे पर थोड़ी देर मसाज करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे त्वचा के रंग में निखार आता है।

नींबू का करें इस्तेमाल

lemon for skin
lemon for skin

नींबू का इस्तेमाल करने के लिए एक पनीर के टुकड़े को अच्छी तरह से कद्दूकस कर ले। उसमें नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से धीरे-धीरे स्क्रब करें। लगभग 2 से 5 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर स्क्रब करें और पानी से साफ कर ले। अगर आप रोज ऐसा करते हैं तो आपको एक बेहतर रिजल्ट देखने को मिलता है। पनीर और नींबू दोनों में ही ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो हमारी त्वचा पर नेचुरल स्किन ब्लीचिंग ट्रीटमेंट का काम करती है। नींबू का इस्तेमाल डायरेक्ट त्वचा पर नहीं करना चाहिए। इसको किसी अन्य चीज के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाएं।

दही का करे इस्तेमाल

curd for skin
curd for skin

दही और ओट्स को मिक्स करके चेहरे पर लगाया जा सकता है। 10 मिनट तक इसे स्क्रब करें और पानी से साफ कर ले। इससे चेहरा ब्लीच हो जाता है परंतु ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें आप थोड़ा सा शहद भी मिक्स कर ले। यह हमारी त्वचा पर जमी हुई डेड स्क्रीन की परत को रिमूव कर देता है और दही हमारी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।

आलू का करें इस्तेमाल

potato for skin
potato for skin

आलू को अच्छी तरह कद्दूकस कर ले। अब इसमें दही मिलाएं। इस मिश्रण को लगभग चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं और धीरे हाथ से स्क्रब करें। इसके बाद ठंडे पानी से साफ कर ले। अगर आप इस घरेलू नुस्खे को रोज अपनी त्वचा पर लगाते है तो कुछ ही दिनों में आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिल जाता है। इसके जरिए मुंहासे के दाग, चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल को ब्लीच किया जा सकता है। यह हमारी त्वचा को निखार देने में भी मदद करता है।

किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए क्योंकि हमारे चेहरे की त्वचा बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है इसीलिए पैच टेस्ट जरूर करें या फिर एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले। इन टिप्स के जरिए आप घर बैठे ही ब्लीचिंग कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...