Skin Bleach
Skin Bleach Tips

Skin Bleach: अपनी स्किन को इंस्टेंट ग्लोइंग बनाने के लिए महिलाएं अमूमन ब्लीच का सहारा लेती हैं। मार्केट में मिलने वाली ब्लीच में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो आपके फेशियल हेयर के कलर को इंस्टेंट चेंज करते हैं, जिससे आपकी स्किन अधिक ब्राइटन नजर आती है। हालांकि, सेंसेटिव स्किन की महिलाओं के लिए इस तरह ब्लीच का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है, क्योंकि इससे उन्हें बहुत अधिक जलन, इरिटेशन व रेडनेस की समस्या हो सकती है। वहीं, अन्य महिलाओं के लिए भी बार-बार केमिकल युक्त ब्लीच का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है।

ऐसे में कोशिश करें कि आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन को अधिक ब्राइटन करने में मदद कर सकें। हालांकि, इन चीजों का असर तुरंत स्किन पर नजर नहीं आता है, लेकिन इनसे किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स होने का डर नहीं रहता है। जिसके कारण महिलाएं इन्हें बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्किन को ब्लीच करने के कुछ आसान व नेचुरल उपायों के बारे में बता रहे हैं-

दही से करें स्किन को ब्लीच

Skin Bleach
Yogurt provides extra moisture to your skin

दही ना केवल आपकी स्किन को अतिरिक्त मॉइश्चर प्रदान करती है, बल्कि यह स्किन को ब्लीच भी कर सकती है। इसमें मौजूद गुणों के कारण यह आपकी स्किन को अधिक ग्लोइंग बनाती है। इसके लिए आपको बहुत कुछ नहीं करना है। बस अपने फेस को क्लीन करें और फिर दही को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब एक गीले कपड़े की मदद से चेहरे को साफ करें। वहीं, अगर आप चाहें तो दही को बेसन में मिक्स करके भी चेहरे पर लगाया जा सकता है।

आलू से करें स्किन को ब्लीच

Skin Bleach
Vitamin C and antioxidants are found in potatoes

आलू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिसके कारण यह आपकी स्किन पर एक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है और साथ ही स्किन से डेड स्किन सेल्स को दूर करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप पहले एक आलू को छीलकर बहुत छोटे टुकड़ों में काट लें। अब आलू के टुकड़ों को अपने चेहरे पर रब करें। अब से 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि रस अपना काम कर सके। अंत में, चेहरे को साफ कर लें। आप चाहें तो आलू का रस निकालकर उसे क्लीन चेहरे पर कॉटन की मदद से लगा लें और रातभर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह आपको अपनी स्किन में काफी अंतर नजर आएगा।

चावल के आटे से करें स्किन को ब्लीच

Skin Bleach
Rice Flour

आपको शायद पता ना हो, लेकिन चावल का आटा एक बेहतरीन ब्लीच या स्किन व्हाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। चावल के आटे से बना फेस पैक आपकी त्वचा को अधिक चमकदार और फर्म दिखाएगा। साथ ही, इसमें सन-डैमेज और उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों से बचाने की शक्ति होती है। आप इसे दूध के साथ मिक्स करके यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि सबसे पहले आधा कप कच्चे चावल को पीस लें और एक पाउडर या आटा तैयार कर लें। अब इस पाउडर में 3-4 बड़े चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब अपने फेस को क्लीन करें और इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अंत में, अपना चेहरा गर्म पानी से धो लें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।

पपीते से करें स्किन को ब्लीच

Skin Bleach
Papaya contains enzymes like alpha hydroxy acids and papain

चाहे आपकी स्किन नॉर्मल हो या सेंसेटिव, पपीता आपकी स्किन को नेचुरली ब्लीच करने में मदद कर सकता है। दरअसल, पपीते में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड और पपैन जैसे एंजाइम होते हैं जो ना केवल स्किन अशुद्धियों से छुटकारा पाने में मदद करते हैं, बल्कि डेड स्किन सेल्स, एक्ने व दाग-धब्बों को भी दूर करते हैं, जिससे आपकी स्किन अधिक ग्लोइंग नजर आती है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आधा कप ताजे पपीते के टुकड़े लें और इसे मैश करके एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट में एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब अपने फेस को क्लीन करके इसे चेहरे पर लगाएं और करीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, अपने चेहरे को वॉश करें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।

बेसन से करें स्किन को ब्लीच

Skin Bleach
Gram flour has been used for a long time to brighten the skin

बेसन का इस्तेमाल लंबे समय से स्किन को अधिक ब्राइटन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। लोग बेसन व हल्दी के उबटन से अपनी स्किन की रंगत निखारते हैं। आप भी बेसन की मदद से एक स्क्रब या पेस्ट तैयार कर सकते हैं और इसे अपनी स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से बेसन के इस्तेमाल से आपको जल्द ही असर नजर आएगा। हालांकि, अगर आप बेसन में हल्दी मिक्स कर रहे हैं तो उसकी मात्रा कम ही रखें, अन्यथा आपके चेहरे पर पीलापन नजर आएगा।

चंदन पाउडर से करें स्किन को ब्लीच

Skin Bleach
Sandalwood

त्वचा को गोरा करने के लिए चंदन का उपयोग करना एक आम बात है। यह ना केवल उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों को कम करता है, बल्कि दाग-धब्बों से लड़ने से लेकर रैशेज को ठीक करने और टैन को कम करने तक में मदद करता है। इतना ही नहीं, इसमें आपकी नेचुरल स्किन को भी अधिक लाइटन करने वाले एजेंट होते हैं। इस प्रकार, स्किन को ब्लीच करने के लिए इसका इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक-एक चम्मच चंदन पाउडर और बादाम पाउडर मिलाएं। अब स्मूद पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा दूध डालें और मिश्रण को साफ त्वचा पर लगाएं और लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और फिर चेहरे को मॉइश्चराइज़ करना ना भूलें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment