ब्लीच क्रीम में बहुत से केमिकल्स होते हैं  जिससे त्वचा को सांवला बनाने वाले मेेलेनिन कम होने लगते हैं। यदि आप भी चेहरे पर ब्लीच करवाती हैं और केमिकल ब्लीच के प्रभाव से आपकी त्वचा पर  जलन  या  रैशेज़ होने लगते हैं तो ये नुस्खे आपके काम आएंगे। 

नारियल तेल 

नारियल तेल प्राकृतिक एंटी सेप्टिक गुणों से भरपूर होता है जो त्वचा की जलन ठीक करता है। यदि ब्लीच से आपकी त्वचा को नुकसान जैसे जलन हो रही है तो तुरंत नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इससे जलन ठीक हो जाएगी। 

एलोवेरा जेल 

एलोवेरा से त्वचा संबंधी विभिन्न समस्याओं का निदान किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। इससे त्वचा के किसी भी इन्फेक्शन में राहत मिलती है। एलोवीरा जेल के इस्तेमाल से  ब्लीच के बाद होने वाली जलन से छुटकारा मिलता  है। त्वचा के प्रभावित हिस्से में  एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें। लगभग 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें। 

आईसिंग 

कई बार ब्लीच के साइड इफ़ेक्ट की वजह से चेहरे पर लाल निशान या रैशेज़ पड़ जाते हैं। ऐसे में आइसिंग यानि त्वचा पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ने से रैशेज़ ठीक हो जाते हैं ।

आलू के छिलके का पेस्ट 

आलू के छिलके में हीलिंग प्रॉपर्टी होती है जो जलन को कम करने का काम करती है। जलन होने पर आलू के छिलके का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाएं आधे घंटे बाद चेहरा पानी से धो लें ।