आँख के आसपास की त्वचा बहुत पतली और नाज़ुक होती है। यही वजह है कि कोई भी चिंता, तनाव, नींद की कमी जैसी स्थिति में आखों पर सबसे पहले असर पड़ता है। ज्यादा समय टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल स्क्रीन देखते रहने से आखें के नीचे पफिनेस यानी आंखे के नीचे की स्किन में सूजन आ जाती है। जबकि किसी भी तरह के स्ट्रेस, परेशानी और कई बार जेनेटिक कारणों से भी आंखों के नीचे काले घेरे आ लगते हैं।
आंखों के नीचे पड़े काले घेरों से या पफिनेस को कम करने के लिए आपके किचन में लगभग हमेशा मौजूद आलू बेहद कारगर है और आप इसे किसी भी तरह से लगा सकती हैं। पढ़िए,
आलू के ठंडे स्लाइस
आलू के स्लाइस काट कर फ्रिज़ में रख दें। ठंडे स्लाइस को आँख पर तब तक रखें जब तक कि वो गर्म न हो जाए।
आलू का पेस्ट
आलू को ग्राइंडर में पीस कर पेस्ट बना लें और इसे फ्रिज में रख दें। ठंडा होने पर इसमें थोड़ा शहद मिलाएं औऱ आँख के आसपास पैक की तरह लगा लें। बीस मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें।
आलू के जूस का बर्फ बनाइए
आलू को कद्दूकस कर या पीस कर उसका जूस निचोड़ कर निकालें। इस जूस को आइस ट्रे में डालकर जमा लें और जब जरूरी लगे निकालकर आंखों के आसपास लगाएं। आप चाहे तो इस जूस में दही, हनी या गुलाब जल मिला सकती हैं।
आलू के साथ करिए खीरा मिक्स
आलू और खीरे के जूस को साथ में मिक्स करें और आंखों के चारों तरफ इस जूस को नियमित रूप से मिलाएं।
