न्यू ईयर आ चुका है और ऐसे में सेलिब्रेशन तो बनता है। हर साल की तरह इस साल भी अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन में गॉर्जियस लुक चाहती हैं तो आपको बता दें इन दिनों शिमरी ड्रेसेस का क्रेज बहुत ज्यादा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तक इस ट्रेंड को फोलो कर रही हैं।
तो अगर आप कोई पार्टी अटेंड करने जा रही हैं और अपनी ड्रेस को लेकर कन्फयूज हैं, तो अब मत होईए। क्योंकि हम आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ ऐसी गॉजियस ड्रेसेस जिन्हें देख आप आईडियाज ले सकती हैं अपनी आउटफिट चूज कर सकती हैं।
मलाइका अरोड़ा का यह सिल्वर शिमरी फुल स्लीव्स हाई स्लिट गाउन पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।

अगर पार्टी में सबका अटेंशन अपनी ओर खींचना है तो कटरीना कैफ की तरह सिल्वर शिमरी शॉर्ट ड्रेस वियर करें।

करीना कपूर की इस ड्रेस की तो बात ही अलग है। इस बैकलेस, ड्रमैटिक स्लीव्स और हाई स्लिट ड्रैस के साथ आपको एक्सेसरीज की भी जरूर नहीं होगी। इसी के साथ इसमें आप काफी हॉट लगेंगी।

आलिया भट्ट की सिल्वर कलर, ड्रमैटिक, शिमरी हाई स्लिट ड्रेस में नजर भी काफी खूबसूरत है। इस तरह की ड्रेस भी आप ट्राई कर सकती हैं।






