हर साल हम अपने आप को बदलने के लिए अलग-अलग रेजोल्यूशन लेते हैं। अब आपने उनमें से कितने वादे पूरे किए हैं, वो तो आप जानते ही होंगे। लेकिन अब 2020 शुरू हो चुका है और अगर आप यह साल अपने लिए बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस साल अपने आप से कुछ पक्के वाले वादे जरूर कर लीजिए। जिनसे आपका पूरा साल ऐक्साइटेट, खुशियों भरा और हेल्दी रहे।
अपने करियर को लेकर खुद से करें प्रॉमिस: नए साल में आप यह ठान लें कि जो आप पिछले साल अचीव नहीं कर पाए वो आप इस साल जरूर करेंगे। और वो जभी पूरा होगा जब आप पूरी मेहनत करेंगे। इसलिए 2020 में अपने करियर पर पूरा फोकस कर अपने आप को सक्सेसफुल बनाने के लिए यह वादा जरूरी कर लें।

अपनी हेल्थ का रखेंगे ध्यान: यानी इस साल आप अपने खाने-पीने और एक्सरसाइज का पूरा ध्यान रखेंगे। क्योंकि एक फिट इंसान ही अपनी लाइफ को अच्छे से जी सकता है। फिट रहने से हमारे मन में पॉजिटिविटी आती है और इससे हम सभी काम कॉन्फिडेंस के साथ कर पाते हैं।

फैमिली के साथ टाइम स्पैंड: अब वो समय आ गया है जब इंसान घर वालों से कम और सोशल मीडिया से बने दोस्तों से ज्यादा बात करता है। या फिर खाली समय में अपने घर वालों से बात करने केबजाय फोन में बिजी रहते हैं। तो इसलिए इस साल एक यह वादा भी कर लें की आप अपनी फैमिली को ज्यादा से ज्याद टाइम देंगे। इससे आपकी और घर वाली की लाइफ में खुखी आएगी।

रिलेशनशिप: अगर यह साल आपका और आपके पार्टनर का अच्छा नहीं बीता, तो आप खुद से वादा करें की अगले साल आप अपने रिलेशन को अच्छे से बरकरार रखेंगे। इससे आपकी लव लाइफ बेहतर रहेगी।

