क्या आप भी टैनिंग हटाने के लिए और अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए घर पर ब्लीच करती हैं ? क्या आपको कभी इस बात का ख्याल भी मन में आता है कि कहीं घर पर ब्लीच करने का कोई साइड इफ़ेक्ट हमारी त्वचा पर न हो जाए। आइए हम आपको बताते हैं घर पर ब्लीच करने से पहले किन बातों का ख्याल रखें जिससे आपको त्वचा सम्बन्धी किसी समस्या का सामना न करना पड़े। 

अच्छे ब्रांड की ब्लीच का इस्तेमाल 

ध्यान रहे अगर आप पहली बार घर पर ब्लीच का इस्तेमाल करने जा रही हैं तो अपनी त्वचा के अनुसार ब्लीच क्रीम का चयन करें। जहां  तक हो सके अच्छे ब्रांड की ब्लीच का प्रयोग करें। आपकी त्वचा सेंसटिव है तो चेहरे पर ब्लीच लगाने से पहले कान के पीछे ब्लीच लगा कर देख लें की इससे किसी तरह का कोई इर्रिटेशन तो नहीं हो रहा है।  

ब्लीच से पहले थ्रेडिंग न करवाएं 

अगर आपको जलन या रैशेज हों  तो ब्लीच न करें। ब्लीच करने से पहले कभी भी थ्रेडिंग न कराएं। क्योंकि थ्रेडिंग से चेहरे में कभी कट्स लग जाते हैं जिससे ब्लीच करने पर जलन होने लगती है। ब्लीच हटाने के लिए कभी भी हाथों का इस्तेमाल न करें बल्कि ब्रश  से ब्लीच साफ़ करें। 

ठीक से फेसवॉश करें 

ब्लीच से पहले फेसवॉश अच्छी तरह करना चाहिए। इसके बाद फेस पर प्री-ब्लीच क्रीम से मसाज करें। अब एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच ब्लीचिंग क्रीम लें और उसमें 1 या 2 चुटकी एक्टिवेटर मिलाएं। ध्यान रखें कि एक्टिवेटर की मात्रा संतुलित हो, क्योंकि एक्टिवेटर की मात्रा ज्यादा होने पर आपकी त्वचा को  नुकसान भी पहुंच सकता है।

ब्लीच आईब्रो में ना लगे 

 इस बात का खास ध्यान रखें कि ब्लीच आईब्रो और कलमों पर न लगे ।क्योंकि ऐसा करने से आईब्रो का कलर भी बदल जाएगा जो देखने में खराब लगेगा।  

पोस्ट ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल 

जहां तक संभव हो ब्लीच करने के बाद पोस्ट ब्लीच क्रीम का प्रयोग करें इससे स्किन पर किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा। साथ ही ब्लीच का अच्छा इफ़ेक्ट भी आएगा। हो सके तो ब्लीच के बाद फेसिअल जरूर करें।