facial bleach is good or bad
facial bleach is good or bad

Overview:

इंस्टेंट निखार के लिए महिलाओं के दिमाग में सबसे पहला ख्याल आता है फेशियल ब्लीच का। लेकिन ब्लीच को लेकर आज भी महिलाओं के मन में कई सवाल हैं। अक्सर लोग ब्लीच को बेकार और फेशियल को बेहतर मानते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों में से बेहतर क्या है?

Facial Bleach is Good or Bad: त्योहार हो या पार्टी, शादी हो या ऑफिस गेट टू गेदर हर महिला चाहती है कि वो हमेशा सबसे खूबसूरत दिखे। ऐसे में चेहरे पर इंस्टेंट निखार के लिए महिलाओं के दिमाग में सबसे पहला ख्याल आता है फेशियल ब्लीच का। लेकिन ब्लीच को लेकर आज भी महिलाओं के मन में कई सवाल हैं। अक्सर लोग ब्लीच को बेकार और फेशियल को बेहतर मानते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों में से बेहतर क्या है? आइए मशहूर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शेट्टी से जानते हैं आपको ब्लीच करनी चाहिए या नहीं।

ये स्टेप करें फॉलो

डर्मेटोलॉजिस्ट की मानें तो फेशियल ब्लीच करने में कोई नुकसान नहीं है।
According to dermatologists, there is no harm in facial bleaching.

डर्मेटोलॉजिस्ट की मानें तो फेशियल ब्लीच करने में कोई नुकसान नहीं है। बस इसे ठीक से और सही समय पर करना जरूरी हैं। वहीं ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि फेशियल करवाने से पहले ब्लीच करना बेहतर होता है। इसकी वजह ये है कि फेशियल के दौरान स्क्रबिंग और मसाज से स्किन पहले ही थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है। अगर इसके तुरंत बाद ब्लीच किया जाए तो जलन, रैशेज या एलर्जी हो सकती है। इसलिए पहले ब्लीच करें, फिर कुछ घंटे बाद या अगले दिन फेशियल करवाएं।

ब्लीच से मिलता है इंस्टेंट ग्लो

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शेट्टी कहती हैं कि जब भी आपको चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहिए होता है तो लोग सबसे पहले ब्लीच का नाम लेते हैं। ब्लीच चेहरे के बालों को हल्का करके उन्हें स्किन टोन से मिलाने का काम करता है। जिससे चेहरा साफ-सुथरा और चमकदार दिखता है। हालांकि इसका असर कुछ ही दिनों तक रहता है।

सेंसिटिव स्किन वाले करें पैच टेस्ट

ब्लीच में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड जैसे केमिकल होते हैं जो त्वचा पर तुरंत असर करते हैं। हालांकि सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ब्लीच नुकसानदायक हो सकता है। उन्हें जलन, खुजली या रेडनेस हो सकती है। इसलिए ब्लीच करने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करना चाहिए।

फेशियल से मिलेगा नेचुरल ग्लो

फेशियल सिर्फ स्किन को ऊपर से साफ नहीं करता, बल्कि उसे अंदर से पोषण देता है। इसमें क्लींजिंग, स्क्रबिंग, मसाज और फेस पैक जैसे स्टेप्स होते हैं। इनके कारण स्किन डीप क्लीन होती है। मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्किन हेल्दी बनती है। फेशियल में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स में विटामिन्स, हर्ब्स और मिनरल्स होते हैं जो स्किन को रिफ्रेश करते हैं। इसका असर लंबे समय तक बना रहता है।

कुछ टिप्स हैं बहुत जरूरी

डॉ. शेट्टी ने बताया कि ब्लीच करने से पहले स्किन को तैयार करें। चेहरे को अच्छे से धोना, सुखाना और मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। अंडर आई एरिया और गले पर ब्लीच लगाना न भूलें। अगर आप यहां ब्लीच नहीं करेंगी तो आपके डार्क सर्कल और ज्यादा नजर आएंगे। ब्लीच करने के तुरंत बाद आप सूरज की रोशनी में जाने से बचें। अगर आप ब्लीच के बाद धूप में जाएंगी तो स्किन को नुकसान हो सकता है। इससे आपकी स्किन ज्यादा टैन भी हो सकती है।

स्किन के लिए ये है बेहतर

अगर आपको किसी पार्टी या शादी में जाना है और समय कम है तो ब्लीच से तुरंत चमक मिल सकती है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव या पिंपल वाली है तो ब्लीच से दूरी बनाएं। वहीं, अगर आप लंबे समय तक चलने वाला नेचुरल ग्लो चाहती हैं तो हर 4 से 6 हफ्ते में एक बार फेशियल करवाना बेस्ट रहेगा।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...