Pankaj Tripathi wore a unique salwar like dress Ranveer Singh reacted
Pankaj Tripathi wore a unique salwar like dress Ranveer Singh reacted

Overview: पंकज त्रिपाठी ने पहनी सलवार जैसी अतरंगी ड्रेस तो रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट

पंकज त्रिपाठी ने इस बार सोशल मीडिया पर जो धमाका किया है, उसे देखकर हर कोई हैरान है। पंकज त्रिपाठी का यह लुक किसी फैशन इवेंट से कम नहीं लग रहा।

Pankaj Tripathi Unique Dress: अपनी गंभीर अदाकारी और ठेठ पारंपरिक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने इस बार सोशल मीडिया पर जो धमाका किया है, उसे देखकर हर कोई हैरान है। यह कोई फिल्मी सीन नहीं है, बल्कि उनकी नई तस्वीरें हैं जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। पंकज त्रिपाठी का यह ‘डिफरेंट लुक’ किसी फैशन इवेंट से कम नहीं लग रहा।

उन्होंने लाल रंग की सलवार और एक स्टाइलिश आउटफिट पहना है, जिसे उन्होंने हरे रंग के लंबे ब्लेजर और एक मैचिंग टोपी के साथ टीम-अप किया है। सादगी के पर्याय रहे इस एक्टर को इस अतरंगी अवतार में देखकर न सिर्फ आम जनता हैरान है, बल्कि बॉलीवुड के फैशन किंग माने जाने वाले रणवीर सिंह ने भी माथा पकड़ लिया है। 

रणवीर सिंह ने किया पंकज की ड्रेस पर रिएक्ट

पंकज त्रिपाठी ने अपनी तीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और लिखा, “एक नई शुरुआत। यह किसी दिलचस्प चीज की शुरुआत है। आपको ये वाइब कैसा लगा?” इन तस्वीरों में से एक में, वह किसी इवेंट में दिखाई दे रहे हैं, जहां उनके पीछे कैमरामैनों का हुजूम है। इन तस्वीरों को जितनी तेजी से लाइक्स और कमेंट्स मिले, उससे भी ज्यादा तेजी से रणवीर सिंह का कमेंट वायरल हो गया।

अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जाने जाने वाले रणवीर ने मजेदार अंदाज में कमेंट किया, “अरे ये क्या गुरु जी? हम सुधर गए और आप बिगड़ गए।” यह कमेंट अपने आप में एक मीम मटेरियल बन गया है, क्योंकि जिस रणवीर सिंह से हर कोई ऐसे लुक की उम्मीद करता है, वही अब पंकज त्रिपाठी के इस ट्रांसफॉर्मेशन पर हैरान हैं।

कालीन भैया ने खुद की ही कालीन पहन ली

पंकज त्रिपाठी को इस बिल्कुल नए अवतार में देखकर उनके फैंस तो जैसे अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाए। कमेंट सेक्शन में हंसी-मजाक की बाढ़ आ गई।उनके मशहूर किरदार ‘कालीन भैया’ का जिक्र करते हुए एक फैन ने मजेदार कमेंट किया, “अरे कालीन भैया ने खुद की ही कालीन पहन ली, जबरदस्त दिख रहे हैं।” कुछ लोगों ने तो इस लुक को देखकर मजाक में पूछ लिया कि क्या यह असली है या आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का कमाल। वहीं, एक महिला फैन ने शरारत भरे लहजे में कहा, “सर आपका हो जाए तो क्या मैं इसे दिवाली पर पहनने के लिए ले सकती हूं?” एक और फैन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि, “ये आदमी दिन-ब-दिन यंग होता जा रहा है।”

‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में करेंगे वापसी

वर्कफ्रंट की बात करें तो, पंकज त्रिपाठी जल्द ही अपने सबसे आइकॉनिक किरदार ‘कालीन भैया’ को बड़े पर्दे पर वापस लाने की तैयारी में हैं। वह अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू ही हुई है और फैंस को सेट से आने वाली हर छोटी-बड़ी झलक का बेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘मिर्जापुर’ की दुनिया को एक नया आयाम देगी और इसके कुख्यात गैंगस्टरों की कहानी को एक भव्य और विशाल सिनेमाई अनुभव में ढालेगी। इस फिल्म को पुनीत कृष्णा प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका डायरेक्शन गुरमीत सिंह ने किया है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...