हिंदी पर पंकज त्रिपाठी की बात ने जीता फैंस का दिल, वीडियो हो रहा वायरल: Pankaj Tripathi News
Pankaj Tripathi News

Pankaj Tripathi News: पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जिन्‍होंने दर्शकों के दिलों में अपनी मिट्टी से जुड़ी छवि को बरकरार रखा है। उनकी सादगी और मासूमियत ही है जो उन्‍हें ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री में सबसे अलग बनाए हुए है। अपनी बेहतरीन अदाकारी से जहां वो किरदारों में जान फूंक देते हैं, वहीं असल जिंदगी में सादगी से वे लोगों के दिलों को जीत लेते हैं। हाल ही में ‘फुकरे 3’ के प्रमोशन के दौरान उन्‍होंने मीडिया के सामने हिंदी भाषा को लेकर कुछ ऐसी बात कही जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया।

हिंदी सिनेमा का हिस्‍सा हैं….हिंदी हमारी पहचान है

बॉलीवुड में अक्‍सर ये देखा गया है कि कलाकार फिल्‍मों में तो हिंदी के डायलॉग बोलकर पर्दे पर छा जाते हैं। लेकिन असल जिंदगी में वे हिंदी बोलने में असहज महसूस करते हैं। कई कलाकार तो बात हिंदी से शुरू करने के बाद अंग्रेजी में बोलना शुरू कर देते हैं। हिंदी सिनेमा का एक और बात जो गले से नहीं उतरती की लेखक और कलाकार हिंदी की डायलॉग को स्क्रिप्‍ट में रोमन में लिखकर पढ़ते हैं। ऐसे में बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो हिंदी को ही वरीयता देते हैं। ऐसे ही कलाकार है पंकज त्रिपाठी। जिन्‍होंने अपनी आने वाली फिल्‍म ‘फुकरे 3’ के प्रमोशन के दौरान हिंदी भाषा पर गर्व करते हुए कहा कि हिंदी हमारी पहचान है। उन्‍होंने हिंदी भाषा के लिए अपने दिल की बात बड़ी सादगी से सबके सामने कही। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्‍होंने कहा मेरी स्क्रिप्‍ट देवनागरी में मिलती है। मैं देवनागरी में एक बार पढ़कर ही याद कर लेता हूं। इसके बाद वो वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि हम हिंदी सिनेमा का हिस्‍सा हैं, हिंदी हार्टलैंड से आते हैं। हम हिंदी खाते हैं, हिंदी पीते हैं, हिंदी ही बिछाते हैं……। वे कहते हैं कि अन्‍य भाषाओं का भी उतना ही सम्‍मान है लेकिन हिंदी हमारी पहचान है। उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि किसी ने तो दिल से कहा हिंदी हैं हम। एक और यूजर नेे लिखा कि पंकज जी थैंक्यू हमारी मातृृृभाषा के प्रति सम्‍मान दिखाने के लिए।

नवाजुद्दीन भी दिखा चुके हैं हिंदी सिनेमा में भाषा का सच

ऐसा नहीं कि पहली बार किसी कलाकार ने हिंदी सिनेमा में हिंदी के चलन पर बात की है। इसके पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की बडाई करते हुए हिंदी सिनेमा में हिंदी के कम उपयोग पर बात करते हुए नजर आ रहे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एक साझात्‍कार में कह रहे थे कि मैं साउथ की फिल्‍मों में भी काम करता हूं। वहां कि एक बात मुझे अच्‍छी लगती है कि सेट पर क्रू मेम्‍बर्स से लेकर डायरेक्‍टर और एक्‍टर्स तक सभी, तमिल, कन्‍नड, तेलगू में ही बात करते हैं। वे वहां की लोकल लैंग्‍वेज में बात करते हैं। मगर हिंदी सिनेमा में ये नहीं है। हम फिल्‍में तो हिंदी में बनाते हैं लेकिन हिंदी में बात नहीं की जाती। यहां तक की उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री का नाम हिंदी सिनेमा होना चाहिए।