कोबाडेक्स CZS टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Cobadex CZS Tablet

Cobadex CZS Tablet : आपने अक्सर कई लोगों में पोषण की कमी होते हुए देखा होगा। ये समस्या लाइफस्टाइल हैबिट्स या फिर डाइटरी हैबिट्स के कारण सामने आती है, और पोषण की कमी का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में Cobadex CZS एक बेहद कारगर और बेहतरीन दवा है। इस दवा को आप बिना डॉक्टर के परामर्श के भी ले सकते हैं। इसके अलावा भी आप कोबाडेक्स (Cobadex CZS Tablet) के सेवन कई अन्य लाभ उठा सकते हैं। इस विषय में विस्तार से जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़िएगा।

Read More: केटोरोल डीटी टैबलेट I निमेसुलाइड टैबलेट

कोबाडेक्स टैबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी : Complete Information About Cobadex CZS Tablet

Complete Information About Cobadex CZS Tablet
कोबाडेक्स CZS टैबलेट (Cobadex CZS Tablet in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प 5

Cobadex Czs Tablet पोषण की कमी वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन दवा है जिसमे मुख्य रूप से फॉलिक एसिड, स्यानोकोबलामीन , निकोटिनामाइड , विटामिन बी6, क्रोमियम , सेलेनियम, जिंक आदि मौजूद होते हैं, जो इस दवा को असरदार बनाते हैं। इस टैबलेट को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना बेहतर होता है, क्योंकि कई परिस्थितियों में मरीज की मेडिकल हिस्ट्री और एज के अनुसार इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।

Cobadex CZS टैबलेट की रसायनिक संरचना : Cobadex CZS Composition in Hindi

कुपोषण की समस्या को दूर करते हुए आपकी हेल्थ को बेहतर बनाने वाली इस दवा में मुख्य रूप से फॉलिक एसिड, निकोटिनामाइड, स्यानोकोबलामीन, विटामिन बी6, क्रोमियम, सेलेनियम और जिंक मौजूद होते हैं।

फॉलिक एसिड

इस दवा का एक मुख्य तत्व फॉलिक एसिड है, जो खास तौर पर शरीर के उचित शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पोषक तत्व प्रदान करने का काम करता है। साथ ही यह ब्लड फॉर्मेशन और एनीमिया को कंट्रोल करने के लिए भी काम करता है।

स्यानोकोबलामीन

यह एक ऐसा इंग्रेडिएंट है, जो मुख्य तौर पर ब्लड में हेमोग्लोबिन और रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाने का काम करता है। इससे यह दवा आपके बॉडी में एनीमिया को भी कंट्रोल करती है।

निकोटिनामाइड

इस दवा में मौजूद निकोटिनामाइड बेहतर शारीरिक और मानसिक क्रिया के लिए बॉडी को स्ट्रेंथ देने का काम करता है।

विटामिन बी6

इस दवा में मौजूद विटामिन बी 6 बॉडी की इम्यूनिटी को मजबूत करती है। साथ ही ये नर्वस सिस्टम को भी मजबूत करती है।

क्रोमियम

डायबिटीज को कंट्रोल करने से लेकर ब्लड में लिपिड पर शुगर की मात्रा का ध्यान करने तक यह तत्व बेहद कारगर है । साथ ही यह ब्लड में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करते हुए हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करता है।

सेलेनियम

Cobadex में मौजूद सेलेनियम बॉडी में होमियोस्टैसिस यानिकि किसी बॉडी पार्ट या बॉडी सिस्टम के एब्नॉर्मल एक्शन को ठीक करता है। साथ ही यह स्ट्रेस यानिकि तनाव और वीकनेस यानिकि कमजोरी के दौरान शरीर को स्ट्रेंथ देता है।

जिंक

जिंक मुख्य तौर पर सूजन को कम करने का काम करता है। यह ब्लड में ग्लूकोज लेवल को भी बैलेंस करता है, साथ ही इम्यूनिटी को भी मजबूती प्रदान करता है।

Read More: सिनारेस्ट टैबलेट की रासायनिक संरचना I यूनिएंजाइम टैबलेट की रासायनिक संरचना

Cobadex CZS टैबलेट के उपयोग : Cobadex CZS Tablet uses in Hindi

Cobadex CZS Tablet uses in Hindi
कोबाडेक्स CZS टैबलेट (Cobadex CZS Tablet in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प 6

Cobadex CZS एक ऐसी दवा है जो निम्नलिखित बिमारियों में अपना कमाल दिखाती है।

मुख्य लाभ

  • पोषण की कमी – अगर आप पोषण की कमी से जूझ रहे हैं, तो Cobadex CZS एक बेहद कारगर दवा है।
  • अन्य लाभ – इसके अलावा यह दवा शुगर यानिकि डायबिटीज के इलाज में, कमजोरी को दूर करने में और बॉडी को मजबूत इम्यूनिटी प्रदान करने में काम आती है।

Read More: केटोरोल डीटी का इस्तेमाल कैसे करें I निमेसुलाइड टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें

Cobadex CZS टैबलेट के फायदे: Cobadex CZS Tablet Benefits in Hindi

यह दवा मुख्य तौर पर पोषण की कमी को दूर करने और डायबिटीज, एनीमिया और बॉडी वीक इम्यूनिटी के इलाज में काम करती है।


यह दवा मुख्य तौर पर पोषण की कमी को दूर करने और डायबिटीज, एनीमिया और बॉडी वीक इम्यूनिटी के इलाज में काम करती है।

Cobadex CZS टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान : Cobadex CZS Tablet Side Effects in Hindi

Cobadex CZS Tablet Side Effects in Hindi
कोबाडेक्स CZS टैबलेट (Cobadex CZS Tablet in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प 7

मेडिकल साइंस में जैसे हर दवा में फायदे होते हैं, वैसे ही कुछ केसेज में वह नुकसानदायक भी हो सकती है। हालांकि Cobadex CZS के दुष्प्रभावों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कई बार अधिक मात्रा में इस दवा के सेवन से आपको सिरदर्द, जी मिचलाना, उल्टी, पेट की परेशानी, लूजमोशन यानिकि दस्त और चक्कर आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कुछ समय में यह समस्या खुद ठीक हो जाती हैं।

Cobadex CZS टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें : How to Take Cobadex CZS Tablet in Hindi

Cobadex CZS Tablet एक बेहद कारगर दवा है, जो आपको बॉडी वीकनेस, स्ट्रेस, शुगर आदि से राहत देने का काम करती है। हालांकि इस दवा की डोज उम्र, गंभीरता और मेडिकल हिस्ट्री पर डिपेंड करती है। Cobadex CZS टैबलेट के रूप में उपलब्ध एक दवा है जिसको आप स्वयं से भी ले सकते हैं लेकिन इसे डॉक्टर के बताए अनुसार लेना बेहतर है। इस दवा के बेहतर फायदे के लिए इसका सेवन भोजन के बाद करना चाहिए। इस दवा को बिना तोड़े, बिना चबाए सटकना ही बेस्ट है।

Cobadex CZS टैबलेट की कीमत: Cobadex CZS Tablet Price

Cobadex CZS दवा 102 रुपए की 15 टैबलेट के रेट से मार्केट में उपलब्ध है।

DISCLAIMER

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI

GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

Cobadex CZS टैबलेट का क्या उपयोग है?

Cobadex CZS टैबलेट एडल्ट्स में न्यूट्रिएंट्स और विटामिन की कमी को दूर करते हुए पोषण का ख्याल रखती है। यह दवा कुपोषण के इलाज के लिए उपयोगी है।

Cobadex CZS टैबलेट के साथ में किन किन पदार्थों से दूरी बना लेनी चाहिए?

अगर आप Cobadex CZS का कोर्स कर रहे हैं तो आपको फाइटिक एसिड और ऑक्सालिक एसिड में रिच खाद्य पदार्थ जैसे कि अखमीरी, ब्रेड, बीन्स, नट्स, अनाज, सोया आइसोलेट्स, पालक, शकरकंद आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही इसके अलावा आपको चाय, कॉफी और अन्य कैफिन पदार्थों का सेवन भी बैलेंस कर लेना चाहिए।

क्या Cobadex CZS टैबलेट के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं?

डॉक्टर द्वारा प्रेस्क्राइब की गई डोज के अंदर उपयोग से Cobadex CZS टैबलेट का कोई नुकसान नहीं होता। लेकिन अगर आप अनियंत्रित रूप से इस दवा का सेवन करें तो आपको सिरदर्द, चक्कर, मतली, उल्टी, दस्त, पेट दर्द या बेचैनी आदि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इससे जलन का अनुभव भी होता है।

Cobadex CZS टैबलेट के अत्यधिक सेवन से क्या होता है?

अगर आप Cobadex CZS टैबलेट का अत्यधिक सेवन कर लें तो आपको मतली, उल्टी, पेट में परेशानी या दर्द, दस्त, कब्ज, सिरदर्द, चक्कर आदि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ऐसे में जलन, और बेचैनी होना भी आम बात है।

Cobadex CZS टैबलेट की एक टैबलेट छूट जाने पर क्या करें?

अगर आपकी Cobadex CZS की एक डोज छूट जाती है तो इसे जल्द से जल्द लें। लेकिन अगर आपकी अगली खुराक का समय हो गया है, तो बीच में स्किप हुई टैबलेट की चिंता छोड़ दें और आगे से दवा कंटिन्यू रखें।

क्या बच्चों के लिए Cobadex CZS टैबलेट का सेवन सेफ है?

नहीं, बच्चों के लिए Cobadex CZS टैबलेट नुकसानदायक हो सकती है। इस दवा की सलाह बच्चों को नहीं दी जाती।

क्या Cobadex CZS और कोबाडेक्स टैबलेट एक ही है?

नहीं, Cobadex CZS और Cobadex सेम टैबलेट नहीं है। इनमे से कोबोडेक्स CSZ जहां एक मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल संयुक्त पोषक है वहीं कोबाडेक्स टैबलेट में केवल मल्टीविटामिन मौजूद होता है।

क्या Cobadex CZS के सेवन से वजन बढ़ता है?

नहीं, यह वजन नहीं बढ़ाता है बल्कि ये एक पोषक पूरक है जो बॉडी के ओवरऑल स्वास्थ्य और विकास को मजबूत रखता है। हालांकि अगर इस दवा के सेवन से आपका वजन बढ़ रहा है, तो एक बार डॉक्टर को कंसल्ट कर लेना उचित होगा।

Cobadex CZS में कौन कौन से साल्ट मौजूद है?

Cobadex CZS एक पोषण पूरक है जिसमें एक साथ कई सारे मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल जैसे विटामिन बी 3 (निकोटिनमाइड), विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन), विटामिन बी 9 (फोलिक एसिड), विटामिन बी 12 (साइनोकोबालामिन), सेलेनियम, क्रोमियम और जिंक आदि मौजूद हैं।

क्या हम रोज, नियमित रूप से Cobadex CZS का सेवन कर सकते हैं?

हां, आप रोज नियमित रूप से Cobadex CZS ले सकते हैं। लेकिन इसको अधिक लंबे समय तक लेना खतरनाक हो सकता है। बॉडी में पोषण की कमी पर ही इस दवा की डोज निर्भर करती है।

क्या Cobadex CZS केवल एक मल्टीविटामिन है?

नहीं Cobadex CZS केवल एक मल्टीविटामिन नहीं है । बल्कि साथ ही इसमें मिनरल भी शामिल होते हैं।इसमें विटामिन बी3, बी6, बी9 और बी12 आदि के पोषक तत्व मौजूद हैं, जो उपर्युक्त तत्वों की कमी को बॉडी से दूर करते हैं।

क्या Cobadex CZS स्टेरॉयड है?

नहीं, Cobadex CZS स्टेरॉयड नहीं है बल्कि यह एक संयुक्त पोषक है जिसमे मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल मौजूद हैं। विटामिन बी 3, विटामिन बी 6, विटामिन बी 9, विटामिन बी 12, सेलेनियम, क्रोमियम और जिंक आदि से बना यह साल्ट पोषण के लिए एक बेहद कारगर दवा है।

क्या Cobadex CZS में विटामिन सी भी होता है?

नहीं, Cobadex CZS में विटामिन सी नहीं होता। बल्कि इसमें विटामिन बी 6, बी 3 और बी 12 मौजूद होते हैं।

Cobadex CZS टैबलेट का सेवन बंद करना उचित होगा?

नहीं, अगर आप इस दवा के बेहतर फायदे चाहते हैं तो आपको अपने डॉक्टर द्वारा सलाह दिए जाने तक इस दवा के सेवन को नहीं रोकना चाहिए। Cobadex CZS टैबलेट उचित कोर्स के बाद ही अपना लाभ दिखाती है।