रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Relent Tablet in Hindi

रेलेंट टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग, फायदे, नुकसान और कीमत क्या हैं?

Relent Tablet in Hindi : रेलेंट टैबलेट डॉक्टर की सलाह पर ली जाने वाली दवा है। इसका प्रयोग सर्दी-खांसी की परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है। यह मुख्य रूप से नाक बहना, आंखों से पानी आना, चेहरे पर सूजन, खुजली इत्यादि के लक्षणों को कम कर सकता है। इसके अलावा यह टैबलेट सीने में कफ को बाहर करने में भी मदद कर सकता है। इस टैबलेट में कई दवाओं का कॉम्बिनेशन होता है, जो आपकी इन परेशानियों को दूर कर सकता है। आज इस लेख में हम रेलेंट टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प के बारे में जानेंगे।

रेलेंट टैबलेट स्वास्थय संबंधी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। इसमें मुख्य घटक के रूप में सेट्रीजिन और एम्ब्रोक्सोल होता है। सेट्रीजिन ड्रग का प्रयोग एलर्जी के लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है। वहीं, एम्ब्रोक्सोल ड्रग आपके सीने में जमा बगलग को ढीला करके खांसी के जरिए बाहर निकालने का कार्य करता है। 

Relent Tablet
Medicine for Allergy

इन दोनों दवाओं का कॉम्बिनेशन आपके शरीर की कई परेशानी कम कर सकता है, जिसमें खुजली, रैशेज, सीने में कफ की परेशानी कम हो सकती है। डॉक्टर की सलाह पर आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के इस दवा का सेवन बिल्कुल भी न करें।

खांसी और एलर्जी से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए रेलेंट टैबलेट का इस्तेमाल होता है। यह दवा आपके शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में उपयोगी है। आइए जानते हैं रेलेंट टैबलेट के प्रयोग क्या हैं?

खांसी से दिलाए राहत : खांसी की परेशानी को कम करने के लिए डॉ़क्टर आपको रेलेंट टैबलेट का प्रयोग करने की सलाह दे सकते हैं। इससे खांसी से तुरंत आराम मिल सकता है। 

Cough
Cough

बगलम करे बाहर : रेलेंट टैबलेट के इस्तेमाल से सीने में जमा बगलम को बाहर करने में मदद मिलती है। यह सीने में जमा गाढ़े कफ को ढीला करके बलगम को बाहर कर सकता है।

एलर्जी से आराम : एलर्जी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए रेलेंट टैबलेट फायदेमंद हो सकता है। यह एलर्जी के लक्षणों से राहत दिलाने में असरदार है। 

आंखों से पानी आना : सर्दी जुकाम या फिर एलर्जी के कारण आंखों से पानी आने की समस्या को कम करने के लिए डॉक्टर आपको रेलेंट टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। 

छींक आना : बार-बार ठींक आने की परेशानी को कम करने के लिए आप इस टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं। यह नाक बहना और गले में खराश की समस्याओं से भी राहत दिला सकता है। 

Also Read : सुहाग्रा 100 टैबलेट के उपयोग | सेलीन 500 एमजी के उपयोग

रेलेंट टैबलेट का प्रयोग एलर्जी से जुड़े लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है। यह आपकी कई तरह की परेशानियों के लिए लाभकारी हो सकता है। आइए जानते हैं रेलेंट टैबलेट से स्वास्थ्य को होने वाले फायदे क्या हैं?

गाढ़े बगलम को करे बाहर : यह टैबलेट सीने में जमा बगलम की परेशानी को दूर कर सकता है। इस टैबलेट का प्रयोग करने से गाढ़ा बलगम ढीला होता है, जो खांसी के जरिए बाहर हो जाता है।

खांसी की समस्या से राहत : खांसी की परेशानी को दूर करने के लिए रेलेंट टैबलेट का इस्तेमाल करें। यह कुछ ही दिनों में खांसी की परेशानी को कम कर सकता है।

छींक आना : छींक खाने पर अगर आपको काफी असहज महसूस होता है, तो यह टैबलेट आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इस टैबलेट की मदद से छींक आने की परेशानी को कम की जा सकती है।

एलर्जी से छुटकारा : शरीर में दिखने वाले एलर्जी के लक्षणों जैसे- स्किन पर रैशेज, खुजली, नाक बहना इत्यादि को दूर करने के लिए डॉक्टर आपको रेलेंट टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। इससे एलर्जी से आराम मिल सकता है।

Allergy
Allergy

आंखों से पानी आना : आंखों से पानी आने की परेशानी को कम करने के लिए रेलेंट टैबलेट का इस्तेमाल करें। यह काफी फायदेमंद दवा हो सकती है। लेकिन इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह पर ही इसका प्रयोग करें।

चेहरे की सूजन : एलर्जी की वजह से चेहरे पर होने वाली सूजन की परेशानी को कम करने के लिए रेलेंट टैबलेट का सेवन किया जा सकता है। इससे सूजन की समस्याओं से राहत मिल सकती है।

Also Read : डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट के फायदे | जेविट कैप्सूल के फायदे,

किसी भी दवा को लेने के आदी न होने पर उससे नुकसान होने की संभावना होती है। रेलेंट टैबलेट लेने के बाद भी आपको कुछ परेशानी महसूस हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे इसके लक्षण अपने आप कम होने लगते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्थिति काफी ज्यादा गंभीर हो रही है, तो ऐसे में अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। आइए जानते हैं इस टैबलेट से होने वाले नुकसान क्या हैं?

  • बार-बार चक्कर आना
  • दवा खाने के बाद आने वाली नींद आना
  • काफी ज्यादा सुस्ती सा महसूस करना
  • सिरदर्द होना
  • आंखों की धुंधली दृष्टि 
  • मत्तली और उल्टी जैसा महसूस होना
  • पेशाब करने में परेशानी होना
  • पेट ख़राब यानी दस्त होना
  • मुंह में सूखापन महसूस होना
  • थकान महसूस होना, इत्यादि।
Digestion
Digestion

इस दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें। बिना डॉक्टरी सलाह के इस दवा का प्रयोग न करें। वहीं, डॉक्टर के सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से फॉलो करके ही इस दवा का सेवन करें।

  • रेलेंट टैबलेट का सेवन सही अनुपात में ही करें। 
  • इसे हमेशा पानी के साथ साबुत निगलकर ही लें। कभी भी इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इससे दवा का असर कम हो सकता है।
  • इस टैबलेट को खाने के साथ या भूखे पेट कभी भी ले सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे एक तय समय पर ही लें। 
  • बच्चों और जानवरों की पहुंच से इस दवा को दूर रखें। ताकि इससे किसी तरह का नुकसान न हों।
  • रेलेंट टैबलेट को हमेशा कमरे के तापमान पर ही रखें। इसे सीधे धूप के संपर्क में न आने दें, इससे रिएक्शन हो सकता है।
  • नमी वाले स्थान से भी टैबलेट को दूर रखने की कोशिश करें, इसस दवा खराब हो सकती है।
  • एक्सपायरी डेट की टैबलेट का सेवन न करें, इससे नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है।
medicine
medicine

इस दवा के एक पत्ते की कीमत 130 रुपये है।  हालांकि, ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है। ऐसे में सही कीमत जानने के लिए अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर विजिट जरूर करें। ताकि आप सही कीमत पर दवा ले सकें।

Also Read : पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट की कीमत | लिमसी टैबलेट की कीमत 

किसी भी दवा का विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें, ताकि अगर आपको इन दवाओं से किसी तरह की परेशानी हो तो ऐसे में आपका समय पर इलाज किया जा सके। आइए जानते हैं रेलेंट टैबलेट के विकल्प क्या हैं?

  • अलर्टैक-ए टैबलेट 
  • ज़ाइरोकोल्ड टैबलेट 
  • हिकेट एएक्स 5 एमजी टैबलेट
  • ऐमकोल्ड 5 एमजी टैबलेट
  • टौरेक्ट ए 5 एमजी टैबलेट
  • अलफ्री प्लस 5एमजी टैबलेट
  • इंटेज़िन एएम 5 एमजी टैबलेट, इत्यादि।
Medicine
Medicine

रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से पहले आपको इससे जुड़ी कुछ सावधानियों की जानकारी होना जरूरी है, जैसे-

  • ड्राइविंग करते समय इस दवा का सेवन न करें। क्योंकि कुछ लोगों को इस दवा को लेने के बाद काफी ज्यादा नींद होती है, ऐसे में गाड़ी चलाते समय परेशानी हो सकती है।
  • शराब के साथ कभी भी इस दवा का सेवन न करें, इससे दवा का असर कम हो सकता है।
  • अगर आप एलर्जी का टेस्ट कराने जा रहे हैं, तो इस दवा को लेना बंद कर दें।
  • अगर लगातर 14 दिनों तक इस दवा को लेने के बाद भी एलर्जी के लक्षणों में सुधार नहीं दिख रहा है, तो ऐसे में डॉक्टर से परामर्श लें।
  • किसी कारण से अगर आपने दवा का ओवरडोज ले लिया है, तो ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • दवा की खुराक मिस करने पर याद आने पर तुरंत दवा लें। 
  • दवा लेने के बाद अगर आपको काफी परेशानी महसूस हो रही है, तो ऐसे में एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें। ताकि विपरीत परिस्थिति में आपको डॉक्टरी उचित सलाह दे सके।

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

रेलेंट टैबलेट क्या है?

रेलेंट एक दवा है, जिसमें मुख्य घटक के रूप में लेवोसेटिरिज़िन और एम्ब्रोक्सोल होता है। इससे एलर्जी की समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है। 

रेलेंट टैबलेट का प्रयोग क्यों होता है?

एलर्जी के लक्षणों जैसे- खुजली, रैशेज, छींक आना, गले मं खराश इत्यादि को कम करने के लिए रेलेंट टैबलेट का प्रयोग होता है। 

रेलेंट टैबलेट के क्या दुष्प्रभाव हैं?

रेलेंट टैबलेट लेने के बाद कुछ लोगों को चक्कर आना, नींद आना, सिरदर्द होना जैसी परेशानी हो सकती है।

क्या रेलेंट लेते समय शराब पी सकता हूँ?

जी नहीं, किसी भी दवा को लेने से पहले या लेने के बाद शराब का सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। साथ ही इससे दवा का असर भी नहीं होता है। 

क्या रेलेंट टैबलेट लेने के बाद ब्रेस्टफीड करा सकते हैं?

जी नहीं, रेलेंट टैबलेट लेते समय स्तनपान कराने की सलाह नहीं दी जाती है। इससे बच्चों तक दवा पहुंचने की संभावना होती है, जिससे उन्हें नुकसान हो सकता है।