लिमसी टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
अगर आपकी इम्युनिटी कमजोर है तो इसका मतलब आपके शरीर में विटामिन सी की कमी है और इसके लिये आप विटामिन सी के सप्लीमेंट के रूप में लिमसी 500 मिग्रा टेबलेट ले सकते हैं।
Limcee Tablet: लिमसी टैबलेट एक न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट है जिसका इस्तेमाल विटामिन सी के सप्लीमेंट के रूप में किया जाता है। विटामिन सी पानी में घुलने वाला विटामिन है और यह शरीर में देर तक रहता नहीं है इसलिए इसको बाहर से लेना ज़रूरी होता है। इसकी कमी से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं जिसमें मसूड़ों में सूजन, थकान, खून की कमी के अलावा किसी भी तरह की बीमारी का संक्रमण होने का ख़तरा बना रहता है। इसके इलावा यह शरीर से कैंसर सेल्स, हृदय की बीमारी और अर्थराइटिस जैसी बीमारियों को भी उत्पन्न होने से बचाता है। यानी की अगर आपकी इम्युनिटी कमजोर है तो इसका मतलब आपके शरीर में विटामिन सी की कमी है और इसके लिये आप विटामिन सी के सप्लीमेंट के रूप में लिमसी 500 मिग्रा टेबलेट ले सकते हैं।
लिमसी टैबलेट की रासायनिक संरचना: Limcee Tablet chemical composition in Hindi
एस्कॉर्बिक एसिड और सोडियम एस्कॉर्बेट लिमसी टैबलेट के प्रमुख घटक हैं। लिमसी की 500 मिग्रा की एक टेबलेट में 100 मिग्रा एस्कॉर्बिक एसिड और 450 मिग्रा सोडियम एस्कॉर्बेट रहता है। इसके अलावा इसमें साइट्रस बायोफ्लेवोनॉइड्स, एक्सीसिएंट्स होते है। विटामिन सी की इन टैबलेट्स का निर्माण एबोट फ़ार्मा द्वारा किया जाता है।

Also Read: कैंडिड-बी लोशन की रासायनिक संरचना; वियाग्रा 100 एमजी की संरचना
लिमसी टैबलेट के उपयोग: Limcee Tablet uses in Hindi
लिमसी टेबलेट का उपयोग मुक्यतः विटामिन सी की कमी होने पर उसके सप्लीमेंट की रूप में किया जाता है। विटामिन सी एक एंटीऑक्सिडेंट है जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से मुक्त करता है। लिमसी टैबलेट शरीर में एस्कॉर्बिक एसिड की कमी को पूरा कर हमें संक्रमण से बचाने का काम करती है। इसके अलावा इस टैबलेट के और भी उपयोग हैं, जिनमें से प्रमुख हैं-
- यह कोलेजन के संसलेषण को सुधारकर टिश्यू की मरम्मत करने का काम करती है जिससे शरीर के किसी हिस्से में लगी चोट जल्दी भर जाती है।
- यह स्किन, बाल और नाखून में चमक लाने का काम करती है। इसमें एंटी-ऐजिंग गुण होते हैं। इसलिए यह त्वचा को जवां बनाये रखती है। विटामिन सी की कमी से त्वचा में रूखापन, झुर्रियां जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- हड्डियों और कार्टिलेज को मज़बूती प्रदान करती है।
- यह आयरन के अवशोषण में मदद करता है। इस कारण यह शरीर में खून की कमी नहीं होने देती है।
- यह यूरिन के PH बैलेंस को बनाए रखता है।
लिमसी टैबलेट के फायदे– Limcee Tablet benefits in Hindi
लिमसी टैबलेट इम्युनिटी बूस्टर का काम करती है और इसको लेने से हमारे शरीर कि इम्युनिटी बेहतर बनी रहती है और हम मौसमी बीमारियों की जल्द चपेट में आने से बचे रहते हैं। इसके अलावा इस टैबलेट को लेने के ये दूसरे फ़ायदे भी हैं-
स्कर्वी
विटामिन सी की कमी से होने वाले प्रमुख रोगों में स्कर्वी एक है। इसके होने के प्रमुख लक्षण खून की कमी, कमजोरी, थकावट, हाथ-पैरों में दर्द, सूजन हैं। कई बार इसके होने से मसूड़ों से खून भी आने लगता है। लिमसी टैबलेट
एलर्जी
कई लोगों को एलर्जी की परेशानी रहती है। इस वजह से उन्हें सर्दी और फ्लू बहुत आसानी से हो जाता है। लिमसी टैबलेट फ्लू, इन्फ्लुएंजा आदि से बचाव का काम करती है।
प्रोटीन संश्लेषण
अगर आप बॉडीबिल्डिंग कर रहे हैं तो आपको प्रोटीन की ज्यादा मात्रा में ज़रूरत होती है। प्रोटीन के संश्लेषण के लिए भी विटामिन सी बहुत जरूरी रहता है। इसके अलावा यह कोशिकाओं, हड्डियों और दातों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। इसलिए आप लिमसी टैबलेट का सेवन कर सकते हैं।
लिमसी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to take Limcee Tablet in Hindi
सामान्यतः लिम्सी की एक टैबलेट प्रतिदिन चबाना ही काफ़ी है लेकिन कई बार इसकी दिन में 2 टेबलेट्स भी दी जाती हैं। इसकी डोस डॉक्टर व्यक्ति की उम्र, वजन के अनुसार निर्धारित करता है। दिन में किसी भी समय ले सकते हैं। सुबह बिना खाना खाए लेना फ़ायदेमंद रहता है। गर्भवती और स्तनपान करानी वाली महिलायें इस दवाई का सेवन चिकित्सक के परामर्श के बाद ही करें।
लिमसीटैबलेट के साइड इफ़ेक्ट एवं नुक़सान- Limcee Tablet sideeffects in Hindi
वैसे तो विटामिन सी के सप्लीमेंट के रूप में यह टैबलेट बहुत ही असरदायक रहती है। यह हमें कई तरह के लाभ पहुँचाती है। लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट देखे जाते है जैसे-
- त्वचा पर लाल चकत्ते
- पथरी (बहुत लम्बे समय से उपयोग करने पर )
- एलर्जी प्रतिक्रियाएं जैसे कि खुजली या सूजन
- चक्कर आना
- उलटी अथवा मितली
- दस्त
- पेट में ऐंठन
- त्वचा का लाल होना या लाल होना
- सिरदर्द
- इससे किडनी में यूरेट, सिस्टीन या ऑक्सालेट स्टोन बन सकते हैं।

Also Read: वेलोज़ डी कैप्सूल के साइड इफ़ेक्ट; रैब्लेट 20 टैबलेट के नुक़सान
लिमसी टैबलेट की क़ीमत- Limcee Tablet price in Hindi
लिमसी टैबलेट्स की एक स्ट्रिप में 15 गोलियाँ आती हैं जिनकी क़ीमत 24.50 रुपए है। इसको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं। लेकिन, दवाई ख़रीदते समय एक्सपाइरी डेट ज़रूर देख लें।
लिमसी टैबलेट के विकल्प- Limcee Tablet alternatives in Hindi
लिमसी टैबलेट के प्रमुख विकल्प हैं-
- न्यू सेलिन च्यूएबल टैबलेट
- सूकी टैबलेट
- वीसीनेक्स टैबलेट
- पीलाइफ विटामिन सी टैबलेट
- हैल्थविट सी विटान-जेड विटामिन सी C)
- रेडॉक्सन डबल एक्शन ऑरेंज एफरवेसेंट टैबलेट
- जीएनसी विटामिन सी 1000mg टैबलेट
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
लिमसी टैबलेट का उपयोग शरीर में विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट के रूप में किया जाता है।
खट्टे फल जैसे आंवला, संतरा, कीवी, नींबू, अमरूद, अंगूर, पपीता, स्ट्रॉबेरी और सब्जियां जैसे ब्रोकोली, फूलगोभी, शिमला मिर्च विटामिन सी के समृद्ध और प्राकृतिक स्रोत हैं।
क्या लिमसी च्यूएबल टैबलेट का बहुत अधिक सेवन करना हानिकारक हो सकता है?
हां, लिमसी च्यूएबल टैबलेट ज्यादा लेना हानिकारक है। लोगों को लगता है कि अधिक विटामिन लेना हानिकारक नहीं है। लेकिन, ऐसा बिलकुल नहीं है। यदि आपको लगता है कि आपने इसकी ज्यादा मात्रा ले ली है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
अगर आपको पहले से किसी तरह की कोई एलर्जी है या हाइपरॉक्सालुरिया यानी गुर्दे की कोई बीमारी है तो आप इसका सेवन करने से बचें।
यदि निर्धारित मात्रा में इस दवाई का सेवन किया जाए तो इससे साइड इफेक्ट की काफी कम संभावना है। लेकिन, कुछ मामलों में सिरदर्द, थकान, मतली, उल्टी, दस्त, खुजली, सूजन और बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है।
हां। अगर आपको लगता है कि आपके शरीर में विटामिन सी या एस्कॉर्बिक एसिड की कमी हो रही है तो आप लिमसी टैबलेट ले सकते हैं।
जी हां, लिमसी को आप बच्चों को भी दे सकते हैं। हालाँकि इसके पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श कर लें।
हां, लिमसी टैबलेट अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने पाने में मदद करती है। यह कोलेजन के संश्लेषण को बढ़ाता है, इसलिए स्किन की कोशिकाओं की मरम्मत और पुनर्जनन में सहायता करता है। इसके सेवन से चेहरे पर ग्लो आता है।
लिमसी विटामिन सप्लीमेंट है। हालांकि, यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है और शरीर को एलर्जी और संक्रमण से बचाती है। लेकिन, यह सर्दी, खांसी को ठीक नहीं करती है।
हां, आप इस टैबलेट को खाली पेट ले सकते हैं। विटामिन सी के अवशोषण के लिए पानी की आवश्यकता होती है क्योंकि यह पानी में घुलनशील विटामिन है। इसलिए इसे खाली पेट पानी के साथ लेना चाहिए।
लिमसी टैबलेट आंखों के स्वास्थ्य में सुधार करती है। यह उम्र के साथ होने वाली आंखों की क्षति को कम करती है और आंखों को उम्र से संबंधित कई तरह की बीमारियों से बचाती है।
वैसे तो इसको खाना बिलकुल सुरक्षित है। लेकिन, कभी-कभी इसके सेवन से गैस या पेट खराब हो सकता है। अगर ज्यादा परेशानी हो तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला को जिस तरह किसी भी दवाई को लेने के पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिये वैसे ही लिमसी को लेने के पहले भी डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिये।
नहीं, लिमसी टैबलेट लेने से हृदय पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
लिमसी टैबलेट की लत नहीं लगती, लेकिन फिर भी आपको इसे लेने से पहले सर्तकता बरतनी चाहिये और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
लिमसी को किसी भी खाने के साथ लेना सुरक्षित है।
