कैंडिड-बी लोशन: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प: Candid-B Lotion
कैंडिड-बी लोशन एक ऐसा लोशन है, जो त्वचा में होने वाले सभी तरह के इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करता है।
Candid-B Lotion: कैंडिड-बी लोशन एक ऐसा लोशन है, जो त्वचा में होने वाले सभी तरह के इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करता है। ये लोशन स्किन रैशेज, खुजली, सूजन जैसी समस्याओं में राहत प्रदान करता है। कैंडिड-बी लोशन को प्रयोग करने के तरीके के बारे में आप अपने डॉक्टर की राय ले सकते हैं। ये लोशन उन माइक्रो ऑर्गेनिज्म को जड़ से खत्म कर देते हैं, जिनके कारण यह इन्फेक्शन होते हैं। आइए जान लेते हैं इसके प्रयोग और साइड इफेक्ट्स व कीमत के बारे में।
कैंडिड-बी लोशन की रासायनिक संरचना – Candid-B Lotion Composition in Hindi

कैंडिड-बी लोशन बेक्लोमेटैसोन और क्लोट्रिमाजोल जैसी दो दो दवाओं का एक मिश्रण है। ये दवाएं त्वचा के संक्रमण का इलाज करती हैं। इस लोशन में मौजूद इंग्रीडिएंट आपकी स्किन की कोशिकाओं के अंदर तक पहुंचकर स्किन के हानिकारक केमिकल्स को कम करता है, जिससे स्किन की सूजन बढ़ती है। मुख्य रूप से इस दवा के प्रयोग से स्किन की सूजन, लालिमा और खुजली को शांत करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा अगर आपकों कोई खरोच भी आई होगी, तो ये लोशन उसे भी ठीक कर सकता है। इस लोशन में एंटी माइक्रोबियल गुण भी होते हैं, जो उन माइक्रो ऑर्गेनिज्म को खत्म करने में मदद करते हैं, जिनकी वजह से हमारे त्वचा में इंफेक्शन हो रहा है।
Read more: टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के उपयोग | लेवोसल्पिराइड टैबलेट के उपयोग
कैंडिड-बी लोशन के उपयोग- Candid-B Lotion uses in Hindi
कैंडिड-बी लोशन एक एंटीबायोटिक लोशन है, जो स्किन से जुड़ी समस्या पर काम करता है। इसका इस्तेमाल बैक्टीरिया से होने वाले त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। जिसमें सूजन, घाव, मामूली जलन शामिल हैं। ऐसी परेशानियों को दूर करने में यह अच्छा काम करता है। यह लोशन प्रभावित क्षेत्र पर बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है।
Also Read : मोनोसेफ-ओ 200 के उपयोग | पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल के उपयोग
कैंडिड-बी लोशन के फायदे- Candid-B Lotion Benefits in Hindi

कैंडिड-बी लोशन स्किन प्रॉब्लम्स को कम करने में मदद करता है। यह लोशन सिर्फ एक नही बल्कि कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से निजात दिलाने में सक्षम है। अगर आप निम्नलिखित प्रॉब्लम्स होने पर कैंडिड-बी लोशन का डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन अनुसार उपयोग करेंगे, तो आपको फायदा होगा। एक अध्ययन के मुताबिक, प्रेग्नेंसी में अगर आप इस लोशन का प्रयोग करते हैं, तो इससे भ्रूण में पल रहे शिशु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अगर आप किसी तरह की परेशानी होने पर इस लोशन को लगाने का विचार कर रहे हैं, तो इस स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है।
Also Read : टेलेकास्ट-एल टैबलेट के फायदे | एटिवान 2 एमजी टैबलेट के फायदे
कैंडिड-बी लोशन के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Candid-B Lotion Side Effects in Hindi

किसी भी लोशन या क्रीम का सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए, तो उससे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर हम कैंडिड भी लोशन के साइड इफेक्ट्स की बात करें तो लंबे समय तक त्वचा के एक ही जगह पर इस रोशन को लगाने से उसे जगह की संवेदनशीलता बढ़ सकती हैं। लोशन के उपयोग के समय आपको हल्का जलन, चुभन, खुजली, लालिमा, कान में परेशानी, आंखों में जलन जैसा महसूस हो सकता है, जिसे साइड इफेक्ट्स के तौर पर देखा जा सकता हैं। वैसे ये अधिक चिंता का विषय नहीं है। हालांकि, ध्यान रखें कि गर्भावस्था के दौरान कैंडिड बी का उपयोग भूलकर भी नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि, यह गर्भवती महिला उसके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। इस लोशन के इस्तेमाल के लिए महिलाओं को डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
कैंडिड-बी लोशन का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Candid-B Lotion in Hindi
अगर आपको स्किन प्रॉब्लम्स काफी परेशान कर रही है, तो अपने डॉक्टर के सलाह के बाद आप कैंडिड भी लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। लोशन का उपयोग पैकेज पर लिखे अनुसार ही करना चाहिए। इसको अप्लाई करें के लिए सबसे पहले अच्छे तरह से अपनी इंफेक्टेड त्वचा को धो लें और उस जगह को सुखा लें। जब यह अच्छी तरह से सूख जाए, तो लोशन को रूई या अपनी उंगली की मदद से स्किन पर अप्लाई करें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें ये लोशन सिर्फ एक्सटर्नल उपयोग के लिए है। इसको मुंह या आंख से पूरी तरह दूर रखें। आप इस लोशन को खुले घाव पर न लगाएं। इसके अलावा लोशन को लगाते वक्त भी इस बात का खास ख्याल रखें कि इस दवा को इंफेक्टेड जगह पर लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छे ढंग से धो लें।
कैंडिड-बी लोशन से जुड़ी कुछ सावधानियां – Candid-B Lotion Precaution in Hindi

कैंडिड-बी लोशन का प्रयोग करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।
- अगर आपको इस लोशन के किसी भी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है, तो इस स्थिति में कैंडिड-बी लोशन के प्रयोग से बचें।
थायराइड की समस्या से जूझ रहे लोगों को डॉक्टर की सलाह पर इसका प्रयोग करना चाहिए।
आंखों में या आंखों के आसपास चोट लगने पर कैंडिड-बी लोशन का प्रयोग न करें।
किडनी में पथरी या फिर सूजन की स्थिति होने पर कैंडिड-बी लोशन का इस्तेमाल करने से बचें। - ये लोशन सिर्फ बाहरी इंफेक्टेड त्वचा को ठीक करने के लिए सही है। इसे इंटरनल जगहों पर लगाने की गलती न करें।
- प्रेगनेंसी और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कैंडिड-बी लोशन का प्रयोग करने से पूर्व डॉक्टर्स से संपर्क करना चाहिए।
- लोशन के पैकेट को गंदे हाथों से न छुएं, इससे दवा संक्रमित हो सकता है।
आगर किसी कारण से अगर यह दवा आंखों में चली जाए, तो अपनी आंखों को तुरंत साफ पानी से धोएं।
लोशन को प्रभावित हिस्से पर लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें। फिर लोशन लगाने के बाद भी हाथ को धोना न भूलें।
कैंडिड-बी लोशन की कीमत – Candid-B Lotion Price

कैंडिड-बी लोशन की कीमत पैकेट के वजन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। 30 ग्राम के कैंडिड-बी लोशन की कीमत 178 रुपये है। इसके अलावा अगर आप इससे छोटा या बड़ा ट्यूब लेते हैं, तो इसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। आप इस लोशन को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते है।
कैंडिड-बी लोशन की विकल्प – Candid-B Lotion Substitute in Hindi
कैंडिड-बी लोशन के समान कॉम्बिनेशन वाली अन्य लोशन इस प्रकार हैं। यह सभी कैंडिड-बी लोशन की तरह ही काम करती हैं, लेकिन इन्हें लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- ट्राइबेन-बी लोशन (Triben- B Lotion)
- ज़ायडीप-सी लोशन (Zydip-C Lotion)
- क्लोट्रिन-बी लोशन (Clotrin-B Lotion)
- क्लोट्रिज़ी-बी लोशन (Clotrizee-B Lotion)
- कैनाज़ोल-बी लोशन (Canazole-B Lotion)
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या जैसे जलन, झुलसना, घाव, अल्सर, फोड़े हो तो आप कैंडिड-बी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। समस्या ठीक होने तक लोशन का इस्तेमाल करें।
कैंडिड-बी लोशन कील मुहांसे के लिए बिल्कुल सही नहीं है। आप गलती से भी इसे चेहरे पर न लगाएं।
कैंडिड-बी लोशन का असर प्रयोग करने के तुरंत बाद दिखने लग जाता है। कई बार कुछ हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में समय लग सकता है।
यह दवाई केवल एक्सटर्नल प्रयोग के लिए ही है। इसको केवल वैसे ही प्रयोग करें जैसे आपके डॉक्टर ने बताया है। प्रयोग करने से पहले इस पर लगे लेबल को एक बार अच्छे से पढ़ लें।
जी हां, अगर आप कैंडिड-बी लोशन का प्रयोग डॉक्टर के बताए अनुसार करते हैं, तो यह बहुत सुरक्षित है। कई बार इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं।
अगर मरीज अपनी स्थिति में बेहतरी अनुभव कर पा रहा है तो भी आपको इस लोशन का उपयोग तुरंत नही रोकना चाहिए। पूर्ण रूप से ठीक हो जाने के बाद ही कैंडिड-बी लोशन का इस्तेमाल रोकना चाहिए।
कैंडिड-बी लोशन को सीधे धूप और नमी के संपर्क में आने से बचाकर रखना चाहिए। इसे हमेशा कमरे के तापमान पर स्टोर करें। बच्चों और पालतू जानवरों से इस क्रीम को दूर रखने की कोशिश करें।
इस क्रीम का उपयोग चर्म रोगों, खुजली, फंगल इन्फेक्शन, जलन, और इंफेक्शन के लक्षणों के इलाज के लिए किया जा सकता है।
हां, कुछ लोगों को कैंडिड-बी लोशन का उपयोग करने से त्वचा की चुभन, लालिमा, और खुजली की समस्या हो सकती है। यदि आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट महसूस होता है, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
