सुपर टेस्टी और क्रिस्पी ब्रेड रोल बनाने के लिए देखें ये वीडियो: Bread Roll Recipe
Bread Roll Recipe

सुपर टेस्टी और क्रिस्पी ब्रेड रोल बनाने के लिए देखें ये वीडियो

इवनिंग में अगर कुछ अलग और सुपर टेस्टी स्नैक्स बनाना चाहते हैं तो ब्रेड रोल ट्राई करिए। इसको आपके परिवार के सभी लोग खूब पसंद करेंगे ख़ासतौर, पर इसको पाते ही बच्चों का तो दिन बन जाएगा।

Bread Roll Recipe: ईवनिंग में कुछ अलग और सुपर टेस्टी स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो ब्रेड रोल ट्राई करिए। इसको परिवार के सभी लोग खूब पसंद करेंगे। खासतौर इसको पाते ही बच्चों का तो दिन बन जाएगा। आप भी इन वीडियोज़ को देखकर क्रिस्पी ब्रेड रोल बना सकते हैं।

Also read : ठंड में रहना है सर्दी-खांसी से दूर, तो खाएं अदरक का हलवा, जानिए रेसिपी: Ginger Halwa Recipe

कुक विद् पारुल

YouTube video
Bread Roll Recipe with Parul

कुक विद् पारुल ने क्रिस्पी ब्रेड रोल बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी बतायी है पहले आलू को मेश कर लें और इसमें मसाले मिला लें। फिर इसके छोटे रोल बनाकर थोड़ी देर के लिए रख दें। अगर शेज़वान ब्रेड रोल बनाना चाहते हैं, तो इस मसाले में शेज़वान सॉस डाल दें और फिर उसके रोल बना लें। नूडल्स मसाला और चीज़ स्लाइस का इस्तेमाल करके आप चीसी ब्रेड रोल बना सकते हैं। ब्रेड के कॉर्नर्स निकालकर उसमें आलू के रोल भरें और फिर कुछ देर रख दें। फिर इनको फ़्राई कर लें।तैयार हो गए क्रिप्सी ब्रेड रोल। बच्चों को ये रोल बहुत पसंद आने वाले हैं। उनके इस वीडियो को ।.5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

कबिता किचन

YouTube video
Bread Roll Recipe with Kabita

कबिता किचन की रेसिपी भी ब्रेड रोल बनाने के लिए आपके बहुत काम आ सकती है। इन्होंने आलू के मसाले में काजू भी मिक्स किए हैं। आलू को मैश करने के बाद मसाले मिलाना है अब कढ़ाई में तेल डालकर अदरक और हरी मिर्च फ़्राई करें और इसमें मटर डालें उसके बाद आलू भी इसमें मिला दें। भुना हुआ जीरा पाउडर और नमक डालें अच्छी तरह से मिलाएँ। अब इस मसाले को ठंडा होने दें। फिर इसका रोल बनाये और ब्रेड से कवर कर दें। फ़्राई कर लें तैयार है आपके क्रिस्पी ब्रेड रोल। उनके इस वीडियो को 21 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

भारत किचन

YouTube video
Bharat Kitchen

भारत किचन का यह वीडियो देखकर भी आप बढ़िया ब्रेड रोल बना सकते हैं। उबले आलू में प्याज़, हरा धनिया, हरी मिर्च और सारे मसाले मिलकर रोल बना लें। ब्रेड के कॉर्नर्स निकालकर थोड़ा पानी में भिगाकर उसमें रोल को लपेट दें। थोड़ी देर बाद गरम तेल में फ़्राई कर लें। उनके इस वीडियो को 13 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

कनक किचन

YouTube video
Kanak Kitchen

ब्रेड रोल बनाना है तो कनक किचन का यह वीडियो ज़रूर देख लें। आलों को उबालकर कद्दूकस कर लें। इसमें पनीर, कॉर्न भी मिला सकते हैं। मसाले डालकर फिलिंग तैयार कर लें। अब मैदा में पानी मिलाकर पतला घोल बना लें। ब्रेड को थोड़ा बेलकर इसमें आलू का रोल भर लें फिर इसको मैदे में डिप करें और फिर ब्रेड क्रुंब्स पर डालें और फिर इनको फ़्राई कर लें। उनके इस वीडियो को अब 50 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं।

काजल किचन

YouTube video
Kajal Kitchen

काजल किचन ने भी ब्रेड रोल बनाने का बहुत ही आसान तरीक़ा बताया है। इन्होंने आलू को उबालकर उसमें प्याज़ और मसाले मिलकर फिलिंग तैयार की है। उसके बाद ब्रेड क्रुंब्स में इसको लगाकर गरम तेल में फ़्राई किया है। उनके इस वीडियो को अब तक 1. 7 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।