ब्रेड रोल बनाने के लिए बेस्ट हैं ये वीडियो
वीकेंड हो या फिर घर में कोई मेहमान आ रहे हों और आप स्नैक्स के लिए कुछ ख़ास बनाना चाह रहे हों, तो ब्रेड रोल आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह बहुत कम सामग्री में आसानी से जल्दी तैयार हो जाते हैं।
Bread Roll Recipe: वीकेंड हो या फिर घर में कोई मेहमान आ रहे हों और आप स्नैक्स के लिए कुछ ख़ास बनाना चाह रहे हों, तो ब्रेड रोल आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह बहुत कम सामग्री में आसानी से जल्दी तैयार हो जाते हैं। अगर आपके ब्रेड रोल क्रिस्पी नहीं बनते हैं तो आप इन वीडियो को एक बार देख लें, क्योंकि इसके बाद आपके ब्रेड रोल सुपर क्रिस्पी बनेंगे।

ब्रेड रोल बनाने के लिए भारत किचन का यह वीडियो आपके बहुत काम आएगा। इन्होने सुपर क्रिस्पी ब्रेड रोल बनाने की बढ़िया ट्रिक भी बतायी है। ब्रेड को पानी में बहुत हलके से डुबाना है और फिर उसका पानी बहुत अच्छे से सुखाना है। अब उसमे आलू का तैयार मसाला भरने के बाद कम से कम 20 मिनट तक उसको बाहर रखे रहने देना है। इससे रोल तेल में डालने पर फटेंगे नहीं। उनके इस वीडियो को 13 मिलयन व्यूज मिल चुके हैं।
टेस्टी ब्रेड रोल बनाने के लिए कबिता किचन का यह वीडियो आप जरूर देख लें। इन्होने बहुत ही आसान तरीके से ब्रेड रोल बनाने की रेसिपी बतायी है। ब्रेड के कार्नर निकालकर इन्होने इस्तेमाल किया है। यह भी बताया है कि ब्रेड रोल को मध्यम आंच पर ही सेकना है नहीं तो ये ऊपर से ब्राउन हो जाएंगे लेकिन अन्दर से कच्चे रह जायेंगे। उनके इस वीडियो को 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
शाही ब्रेड रोल बनाना चाहते हैं तो आप निशा मधुलिका का यह वीडियो जरूर देख लें। इन्होने आलू में किशमिश और काजू भी मिलाये हैं। इससे ब्रेड रोल का टेस्ट बहुत अच्छा आता है। इन्होने वीडियो में ब्रेड रोल सर्व करने का तरीका भी बताया है। उनके इस वीडियो को 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
कुक विद पारुल ने बहुत ही क्रिस्पी ब्रेड रोल बनाने का बहुत ही आसान तरीका बताया है। इन्होने यह भी बताया है कि किस तरह से आप ऐसे ब्रेड रोल बना सकते हैं जो ठन्डे होने पर भी कुरकुरे रहेंगे। इन्होने बताया है कि आलू को ठंडा करके इस्तेमाल करना है। इन्होंने थोड़े से प्याज़ को भी मसाले में डाला है। इन्होंने सिंपल ब्रेड रोल के अलावा ब्रेड रोल के तीन दूसरे फ्लेवर भी बनाना सिखाये हैं। उनके इस वीडियो को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
काजल किचन का यह वीडियो देखकर आप बहुत ही जल्दी और आसानी से ब्रेड रोल बना सकते हैं। इन्होने ब्रेड रोल को हेल्दी बनाने के लिए ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल किया है। इन्होने आलू के साथ गाजर, शिमला मिर्च भी मिक्स की हैं और साथ ही इसमें ब्रेड को हल्का सा पानी में भिगाकर और निचोड़कर आलू में मिलाया है। उनके इस वीडियो को 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।