Zara Hatke Zara Bachke : शादीशुदा जिंदगी के पहले के कुछ सालों तक तो रोमांस और एक दूसरे के साथ प्यार भरी बातें करना बहुत आम होता है। लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद यही प्यार हवा में ऐसे गायब हो जाता है और बचती है तो नोंक झोंक। हर बात पर एक दूसरे की गलती दिखना आम हो जाता है। शादीशुदा जिंदगी के इन्हें हिस्सों को साइड ए और साइड बी के रूप में दिखाने के लिए आ रही है फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके।’ इस फिल्म में पहली बार विकी कौशल और सारा अली खान एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने किया है और निर्माण मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर में विकी और सारा की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
Zara Hatke Zara Bachke: ट्रेलर में कपल की अजब गजब केमेस्ट्री दिखाई दी
फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत में दिखाया जाता है कि साइड ए। बैकग्रांउड वॉइस आती है निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की ओर से पेश है ये कहानी। कहानी है इंदौर के मध्यमवर्गीय शादीशुदा जोड़े कपिल और सौम्या की। इसके बाद इस कहानी के ए साइड में कपिल (विकी) और सौम्या (सारा) की शादीशुदा जिंदगी के खुशहाल दिन दिखाए जाते हैं। जॉइंट परिवार में दोनों के प्यार भरे दिनों की झलक के बीच अचानक से बदलाव आता है। अब शुरू होती है कपल के जीवन की साइड बी की कहानी। दोनों के बीच का प्यार गायब हो चुका है उसकी जगह लड़ाई ने ले ली है। दोनों एक दूसरे से इस कदर लडते झगडते हैं कि बात तलाक तक पहुंच जाती है। इस बात से परिवार भी सदमे में आ जाता है और समझ नहीं पाता कि अचानक से कैसे सब बदल गया। ट्रेलर में एक आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी कर झलक के साथ कॉमेडी और इमोशंस की रोलरकोस्टर राइड की झलक देखने को मिल रही है।
क्या इस बार रॉम कॉम में विकी का जादू चल पाएगा
‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर देखने के बाद विकी की ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म की याद आ जाती है। उस फिल्म में भी रोमांटिक कॉमेडी के साथ ट्विस्ट-टर्न देखने को मिले थे। उस फिल्म में विकी के काम की तारीफ तो हुई लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। एक बार फिर ‘जरा हटके जरा बचके’ में वे कॉमेडी करते नजर आने वाले हैं। देखना है इस बार उनके फैंस उन्हें इस अवतार में स्वीकार करते हैं या नहीं। क्योंकि उनकी सीरियस फिल्मों और किरदारों को तो दर्शकों का प्यार मिला है। लेकिन उन्हें हल्के फुल्के रोल में दर्शक उन्हें स्वीकार नहीं कर पा रहे। शायद सारा के साथ पर्दे पर मस्ती इस बार कमाल कर जाए।
