पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल (Pantosec DSR Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Pantosec DSR Capsule

पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल (Pantosec DSR Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल डॉक्टर के पर्चे पर ली जाने वाली दवा है, जिसका प्रयोग गर्ड, एसिडिटी, अपच जैसी परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या हैं?

Pantosec DSR Capsule: पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल डॉक्टर की सलाह पर ली जाने वाली दवा है। यह  कैप्सूल के रूप में मार्केट में उपलब्ध होती है। इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (एसिड रिफ्लक्स), अपच (अपच) और गैस्ट्रिटिस के इलाज के लिए किया जाता है। यह पेट में एसिड की मात्रा को कम करके मरीज की स्थितियों का इलाज करने में मददगार होता है। इससे एसिडिटी के लक्षणों जैसे- सीने में जलन, पेट दर्द या जलन की परेशानी में सुधार लाया जा सकता है। ध्यान रखें कि गर्भावस्था में इस दवा का प्रयोग न करें, इससे गंभीर प्रभाव हो सकते हैं. वहीं, यह किडनी, लिवर और हार्ट पर असर डाल सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल का उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या हैं?

पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल में मुख्य घटक के रूप में डोम्पेरिडोन (30एमजी) और पैंटोप्राज़ोल (40एमजी) होता है। डोम्पेरिडोन मस्तिष्ट में केमोरिसेप्टर ट्रिगर जोम पर कार्य करता है, जो मतली और उल्टी का कारण बन सकता है। वही,  पैंटोप्राज़ोल पेट में अम्ल के उत्पादन को अवरुद्ध करता है। 

इस दवा की मदद से सिरदर्द, पेट फूलना, पेट में दर्द जैसे लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। यह दोनों ही ड्रग आपके लिए प्रभावी हो सकता है। ऐसे में पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल के प्रयोग से शरीर की कई परेशानी को दूर किया जा सकता है, इसे लेने से पहले एक बार डॉक्टर से उचित परामर्श लें।

पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल का प्रयोग शरीर में एसिड को बनने से रोक सकता है। इसके अलावा इस दवा का प्रयोग शरीर की कई अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल के उपयोग क्या हैं?

गर्ड का करे इलाज : पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल का उपयोग गर्ड का इलाज करने में उपयोग होता है। गर्ड एक ऐसी स्थिति है, जिसमें पेट में काफी ज्यादा एसिड और पित्त जमा होने लगता है। ऐसी स्थिति में इसोफ़ेगस में सूजन और छाती के नीचे हिस्से में दर्द की परेशानी हो सकती है। ऐसे में पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल फायदेमंद हो सकती है।

Pantosec DSR Capsule
Gerd

एसिड रिफ्लक्स  : यह कैप्सूल एसिड रिफ्लक्स की परेशानी को दूर करने में उपयोगी हो सकता है। एसिड रिफ्लक्स की स्थिति में मरीजों को सीने में जलन, दर्द और बेचैनी जैसी परेशानी होती है। इन लक्षणों को कम करने में यह कैप्सूल फायदेमंद हो सकता है।

पेट में अल्सर : पेट में अल्सर की स्थिति में इलाज करने में पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल फायदेमंद हो सकती है। यह पेट में दर्द, एसिड जैसे लक्षणों को कम कर सकता है। अगर आप अपनी परेशानी को कम करना चाहते हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर इसका सेवन कर सकते हैं।

Stomach Ulcer
Stomach Ulcer

एसिडिटी : एसिडिटी की परेशानी को कम करने के लिए आप पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप अपनी स्थिति को कम करना चाहते हैं, तो अपने एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

सीने में जलन : सीने में होने वाली जलन की परेशानी को कम करने के लिए आप पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे जलन की परेशानी कम हो सकती है।

Also Read : ज़ैनफ्लोक्स 200 एमजी टैबलेट के उपयोग | नाइस टैबलेट के उपयोग

पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल पेट में एसिड की परेशानी को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल के क्या फायदे हैं?

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (एसिड रिफ्लक्स) : गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी) एक दीर्घकालिक (दीर्घकालिक) स्थिति है, जिसमें पेट में एसिड का अत्यधिक उत्पादन होता है। पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है और सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स से जुड़े दर्द से आराम दिलाता है। अगर आप चाहते हैं कि जीईआरडी के लक्षणों में सुधार आए, तो दवा लेने के साथ-साथ अपने लाइफस्टाइल में भी सुधार करें। 

अपच की परेशानी से राहत : पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल बेहतर पाचन क्रिया को बढ़ावा देने में असरदार होता है। साथ ही यह गैस्ट्रिक एसिड उत्पादन को कम करके अपच (अपच) के लक्षणों को प्रभावी ढंग से रोक सकता है।  यह अपच के कारण गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल में होने वाली असुविधा के अनुभव से राहत दिलाने में मददगार होता है। 

गैस्ट्राइटिस का इलाज : पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल गैस्ट्रिक एसिड को कम करके इसके लक्षणों को सुधार कर सकता है। यह पाचन क्रिया को बढ़ाकर गैस्ट्राइटिस के इलाज में मदद करता है। ध्यान रखें कि इसका सेवन डॉक्टर द्वारा बताई गई सटीक खुराक और अवधि में ही करें।

Gastric
Gastric

पेट में अल्सर का इलाज :  पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल का उपयोग पेट में अल्सर का इलाज करने में काफी हद तक फायदेमंद हो सकता है। 

सीनी में जलन की परेशानी को दूर करने के लिए पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल फायदेमंद दवा हो सकती है। अगर आप इस दवा का सेवन सीने में जलन की परेशानी को कम करने के लिए ले रहे हैं, तो एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Also Read : एटिवान 2 एमजी टैबलेट के फायदे | टेलेकास्ट-एल टैबलेट के फायदे

पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल का सेवन करने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। हालांकि, इसके प्रयोग से हमारे स्वास्थ्य को कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, जो धीरे-धीरे दवा खाने के आदी होने के बाद ठीक हो जाते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं नजर आ रहा है, तो ऐसे में तुरंत अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें। आइए जानते हैं पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल का सेवन करने के नुकसान क्या हैं?

  • स्किन पर हो सकती है रैशज की परेशानी
  • दस्त और उल्टी होना
  • काफी ज्यादा सिरदर्द होना
  • पेट दर्द की परेशानी होना
  • चक्कर आना 
  • कमज़ोरी महसूस होना
  • ड्राई माउथ की परेशानी
  • खांसी होना
  • राइनाइटिस की समस्या
  • पेट फूलने जैसा महसूस होना
  • अनिद्रा की शिकायत होना, इत्यादि।
headache
headache
  • किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें। वहीं, डॉक्टर से बताए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से फॉलो करें।
  • ध्यान रखें कि इस कैप्सूल को पानी के साथ सीधे निगलकर लेना है। इसे तोड़कर या फिर कुचलकर न लें। इससे दवा से नुकसान होने का खतरा रहता है। वहीं, डोज में भी परेशानी हो सकती है।
  • इस दवा का सेवन खाने से साथ या फिर खाने के बाद किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि इसे एक सीमित समय पर ही लें।
  • दवा को हमेशा बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें। ताकि बच्चा इसका गलत इस्तेमाल न कर सके।
  • दवा को हमेशा नमी वाले स्थान से दूर रखें, ताकि दवा खराब न हो। वहीं, सूर्य के संपर्क से भी दूर रखने की कोशिश करें।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाएं या फिर प्रेग्नेंसी में इस दवा को लेने से पहले एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।
  • डॉक्टर द्वारा बताए गए डोज और अवधि से पहले इसे बीच में न छोड़ें, इससे आपकी परेशानी सही से ठीक नहीं होती है।
medicine
medicine

पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल के एक पत्ते की कीमत 137.97 रुपये है, जिसमें आपको 10 कैप्सूल प्राप्त होते हैं। हालांकि, ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से इसकी कीमतों में अंतर देखे जा सकते हैं। ऐसे में आपको सही कीमत जानने के लिए एक बार अपने आसपास के मेडिकल स्टोर पर विजिट करने की आवश्यकता है।

किसी भी दवा का विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें। ताकि अगर आपको इन दवाओं से किसी तरह का नुकसान हो, तो आपका उचित इलाज किया जा सके। आइए जानते हैं पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल के विकल्प क्या हैं?

  • पैन्टेकाइंड-डीएसआर कैप्सूल
  • पैंटाफोल डीएसआर 30एमजी
  • पैंटोपैन डीएसआर कैप्सूल
  • पैटोराइड-डीएसआर कैप्सूल
  • पैंटोपैन डीएसआर कैप्सूल पीआर, इत्यादि।

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल क्या है?

पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल दो दवाओं का एक संयोजन है, डोम्पेरिडोन और पैंटोप्राजोल। यह दवाएं गैस, एसिडिटी जैसी परेशानी को दूर करने में प्रभावी होती हैं।

क्या पैंटोसेक डीएसआर कैप्सूल की आदत या लत लग सकती है?

जी नहीं, पैंटोसेक डीएसआर कैप्सूल की लत नहीं लगती है, लेकिन इसका डोज डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक ही लें। इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह लें।

क्या पैंटोसेक डीएसआर कैप्सूल लेने के बाद गाड़ी चलाना सुरक्षित है?

नहीं, इस दवा को लेने के बाद कुछ लोगों का ब्रेन सही से कार्य नहीं करता है, ऐसें में मशीन चलाना या फिर गाड़ी चलाना सुरक्षित नहीं माना जाता है। 

क्या पैंटोसेक डीएसआर कैप्सूल को लेना सुरक्षित है?

हां, अगर आप डॉक्टर की सलाह पर इस दवा को लेते हैं, तो यह दवा आपके लिए सुरक्षित हो सकता है। 

क्या मनोवैज्ञानिक विकार के लिए पैंटोसेक डीएसआर कैप्सूल का इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी नहीं, मस्तिष्क विकारों के लिए पैंटोसेक डीएसआर कैप्सूल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। यह ब्रेन के किसी भी फंक्शन में सुधार नहीं करता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...