Importance of Time: कभी आपने सोचा है कि हम सभी जिंदगी जीते है लेकिन कामयाबी की बुलंदी पर वही पहुंचता है जो समय का सही सदुपयोग करना जानता है। क्योंकि हम सभी के पास समय एक जैसा ही है। लेकिन जिसने समय का सही उपयोग करना सीख लिया या यूं कहे जिसने समय को अनुशासन में ढाल लिया वो जिंदगी में किसी भी चीज में पीछे नहीं हट सकता है। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप समय का सही उपयोग करना सीखें। उसे यूंही व्यर्थ नहीं जाने दें। आईए जानिए किन चीजों से बचकर आप समय सदुपयोग कर सकते हैं।
टालमटोल से बचना

आपने कई लोगों को देखा होगा कि वे कोई भी कार्य समय पर नहीं करते है जिससे उनके जीवन में किसी भी तरह अनुशासन नहीं होता है। वे काम करने में टालमटोल करते रहते है कि यह काम अभी नहीं थोड़ी देर में करेंगे और वो थोड़ी देर अगले दिन पर टल जाती है जिससे अनुशासन और समय की कद्र नहीं होने के कारण वे बाकि लोगों से पीछे रह जाते है। और यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको ये ध्यान रखना होगा कि आपका समय बहुत कीमती है उसकी कद्र करें।
सेहत की अनदेखी करना
आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में किसी के पास भी अपनी सेहत के लिए समय नहीं है। बस काम या फिर बच्चों की पढ़ाई। एक ही जगह घंटों कम्प्यूटर के आगे बैठे रहना। जिसके कारण कोई न कोई बीमारी उन्हें घेर लेती है। लेकिन उनका कहना होता है कि समय नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप अपने पूरे दिन के शेड्यूल में से एक घंटा व्यायाम को न दे सकें। और यदि खानपान की बात की जाए तो उसमें भी समय पर नहीं खाना या फिर बेकार के जंक फूड को खाना, जो आपकी सेहत पर गहरा असर डालते हैं, तो जरूरी है कि पूरे दिन में से एक घंटा व्यायाम के लिए निकालना और खाने को समय पर खाना लेकिन स्वस्थ खाना खाना जरूरी है। कभी भी अपनी सेहत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
द्वेष रखना

अक्सर हम ऐसे लोगों से मिल जाते है, जो लोगों को घृणा की भावना रखते है। ऐसे लोग हर किसी को द्वेष की भावना से देखते है। उनके मन में किसी के प्रति प्रेम भावना कम शत्रु ज्यादा रहती है। ऐसे में वे अपने लिए ही गलत कर रहे होते हैं। अक्सर आपने बच्चों को देखा होगा कि उनमें कितनी अधिक द्वेष भावना एकदूसरे के लिए दिखती है जिससे वे समय पर ध्यान न देकर कुछ गलत चीजों में पड़ जाते है। ऐसे में उन्हें और बाकि सभी को ये समझना होगा कि हमें अपने समय पर ध्यान देना है उसको इस तरह की भावना को रखकर व्यर्थ नहीं करना है। हमें प्रगति के रास्ते खोजने है और उन्ही में आगे बढ़ना है।
खुद को दोष देना
कुछ लोगों को आपने देखा होगा कि जब वे आगे नहीं बढ़ पाते है, तो स्वयं को कोसने लगते है। उन्हें लगता है कि उनके अंदर ही कोई कमी रह गई होगी। लेकिन दूसरा जो आगे बढ़ रहा है उसके लिए उनकी सोच है कि इसकी किस्मत अच्छी है या फिर ये गॉड गिफ्टेड है लेकिन ऐसा नहीं है हम सभी में आगे बढ़ने की और कामियाबी हासिल करने की काबिलियत लेकिन जरूरी है कि समय का सदुपयोग तभी हम अनुशासित होंगे और जीवन में सफल होंगे।
