बच्चों को ऐसे सिखाएं अनुशासन का पाठ
आइए जानते हैं कि आप अपने बच्चों को कौन-कौन से अनुशासन का पाठ सीखा कर उन्हें एक बेहतर इंसान बना सकती हैं।
Discipline Lesson for Kids: आज के समय में पेरेंट्स के लिए सबसे जरूरी है कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेशर बनाने के बजाए बच्चों को अनुशासन का पाठ सिखाएं। जब बच्चे अनुशासन में रखना सीख जाएंगे तो वे अपने आप समय से पढ़ाई करेंगे और अच्छी आदतें भी अपनाने लगेंगे। आइए जानते हैं कि आप अपने बच्चों को कौन-कौन से अनुशासन का पाठ सीखा कर उन्हें एक बेहतर इंसान बना सकती हैं।
समय पर होमवर्क पूरा करना सिखाएं

बच्चे अपना अधिकांश समय मस्ती करने में ही बिता देते हैं। ऐसे में यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चों को समय पर होमवर्क पूरा करना सिखाएं। उनके लिए घर में यह नियम बनाएं कि जब तक वे अपना होमवर्क पूरा नहीं कर लेते तब तक वे दूसरा कोई काम नहीं कर सकते हैं।
बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजें

बच्चे घर में ही फोन में अपना समय बर्बाद कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी आँखें तो खराब होती ही हैं, साथ ही उनका विकास भी सही से नहीं होता है, इसलिए आप उन्हें थोड़ी देर के लिए बाहर खेलने के लिए जरूर भेजें।
किताब पढ़ने के लिए प्रेरित करें
अगर आप चाहती हैं कि आपके बच्चे अनुशासित बनें तो आप उन्हें अच्छी-अच्छी किताबें खरीद कर दें और उन्हें किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि उनका ज्ञान बढ़े और वे एक अच्छा इंसान बनें।
बच्चों की क्रिएटिविटी को निखारें

बच्चों को अनुशासन सिखाने के साथ-साथ उनकी क्रिएटिविटी को निखारना भी बहुत जरुरी होता है। इसके लिए आप बच्चों को उनकी मनपसंद चीजें करने दें ताकि वे अपनी क्रिएटिविटी को आपके सामने पेश कर सकें।
घर के कामों में उनकी मदद मांगें

बच्चों को अनुशासन सिखाने के साथ-साथ उन्हें घर के छोटे-मोटे कामकाज सिखाना भी बहुत जरूरी है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसके लिए जब आप काम करें तो उनकी मदद जरूर मांगें, इससे वे मदद करना तो सीखेंगे ही, साथ ही वे घर के कामों में भी एक्सपर्ट हो जाएंगे।
बच्चों को योगा सिखाएं
बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना बहुत जरूरी है, इसलिए आप बच्चों को एक तय समय पर योगा जरूर कराएँ और उनके साथ आप भी योगा करें। इससे आप बच्चों के साथ समय भी बिता पाएंगी और परिवार को स्वस्थ भी रख पाएंगी।
प्यार भरा समय बिताएं

बच्चों को पढ़ाने के अलावा भी आप उनके साथ कुछ फुर्सत के पल जरूर बिताएं, ताकि वे आपके साथ रिलैक्स फील कर सकें और आपके बीच की बॉन्डिंग मजबूत हो सके।
बच्चों को सोशल चीजों में शामिल करें
बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए जरुरी है कि आप उन्हें सोशल चीजों में शामिल करें, जैसे पेड़ लगाना, पौधों को पानी देना, गरीब लोगों की मदद करना इत्यादि।
बच्चों की हॉबी को बढ़ावा दें

हर बच्चे की कोई ना कोई हॉबी जरूर होती है। ऐसे में पेरेंट्स को स्कूल की पढ़ाई के अलावा बच्चों की हॉबी को बढ़ावा देना चाहिए और उन्हें इसके लिए मोटिवेट भी करना चाहिए।
बच्चों का स्क्रीन टाइम कम करें

आप बच्चों का स्क्रीन टाइम कम करें, क्योंकि बच्चों फोन में अजीब-अजीब चीजें देखकर वैसा ही व्यवहार करना शुरू कर देते हैं।
