Discipline Lesson for Kids
Discipline lesson for kids

बच्चों को ऐसे सिखाएं अनुशासन का पाठ

आइए जानते हैं कि आप अपने बच्चों को कौन-कौन से अनुशासन का पाठ सीखा कर उन्हें एक बेहतर इंसान बना सकती हैं।

Discipline Lesson for Kids: आज के समय में पेरेंट्स के लिए सबसे जरूरी है कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेशर बनाने के बजाए बच्चों को अनुशासन का पाठ सिखाएं। जब बच्चे अनुशासन में रखना सीख जाएंगे तो वे अपने आप समय से पढ़ाई करेंगे और अच्छी आदतें भी अपनाने लगेंगे। आइए जानते हैं कि आप अपने बच्चों को कौन-कौन से अनुशासन का पाठ सीखा कर उन्हें एक बेहतर इंसान बना सकती हैं।

Discipline Lesson for Kids
Teach them to complete homework on time

बच्चे अपना अधिकांश समय मस्ती करने में ही बिता देते हैं। ऐसे में यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चों को समय पर होमवर्क पूरा करना सिखाएं। उनके लिए घर में यह नियम बनाएं कि जब तक वे अपना होमवर्क पूरा नहीं कर लेते तब तक वे दूसरा कोई काम नहीं कर सकते हैं।

Playing
Send children to play outside

बच्चे घर में ही फोन में अपना समय बर्बाद कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी आँखें तो खराब होती ही हैं, साथ ही उनका विकास भी सही से नहीं होता है, इसलिए आप उन्हें थोड़ी देर के लिए बाहर खेलने के लिए जरूर भेजें।

अगर आप चाहती हैं कि आपके बच्चे अनुशासित बनें तो आप उन्हें अच्छी-अच्छी किताबें खरीद कर दें और उन्हें किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि उनका ज्ञान बढ़े और वे एक अच्छा इंसान बनें।

creativity of children
Enhance the creativity of children

बच्चों को अनुशासन सिखाने के साथ-साथ उनकी क्रिएटिविटी को निखारना भी बहुत जरुरी होता है। इसके लिए आप बच्चों को उनकी मनपसंद चीजें करने दें ताकि वे अपनी क्रिएटिविटी को आपके सामने पेश कर सकें।

 household chores
Ask for their help in household chores

बच्चों को अनुशासन सिखाने के साथ-साथ उन्हें घर के छोटे-मोटे कामकाज सिखाना भी बहुत जरूरी है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसके लिए जब आप काम करें तो उनकी मदद जरूर मांगें, इससे वे मदद करना तो सीखेंगे ही, साथ ही वे घर के कामों में भी एक्सपर्ट हो जाएंगे।

बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना बहुत जरूरी है, इसलिए आप बच्चों को एक तय समय पर योगा जरूर कराएँ और उनके साथ आप भी योगा करें। इससे आप बच्चों के साथ समय भी बिता पाएंगी और परिवार को स्वस्थ भी रख पाएंगी।

Spend time full of love

बच्चों को पढ़ाने के अलावा भी आप उनके साथ कुछ फुर्सत के पल जरूर बिताएं, ताकि वे आपके साथ रिलैक्स फील कर सकें और आपके बीच की बॉन्डिंग मजबूत हो सके।

बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए जरुरी है कि आप उन्हें सोशल चीजों में शामिल करें, जैसे पेड़ लगाना, पौधों को पानी देना, गरीब लोगों की मदद करना इत्यादि।

children's hobbies
Promote children’s hobbies

हर बच्चे की कोई ना कोई हॉबी जरूर होती है। ऐसे में पेरेंट्स को स्कूल की पढ़ाई के अलावा बच्चों की हॉबी को बढ़ावा देना चाहिए और उन्हें इसके लिए मोटिवेट भी करना चाहिए।  

children's screen time
Reduce children’s screen time

आप बच्चों का स्क्रीन टाइम कम करें, क्योंकि बच्चों फोन में अजीब-अजीब चीजें देखकर वैसा ही व्यवहार करना शुरू कर देते हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...