‘डंकी’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने बताई फिल्‍म की कहानी: Dunki Movie Story
Dunki Movie Story

Dunki Movie Story: साल 2023 जैसे बादशाह खान ने अपने नाम कर लिया है। इस साल की शुरूआत की उन्‍होंने अपनी एक्‍शन फिल्‍म ‘पठान’ के साथ। साल का अंत वे अपने करिश्‍माई रोमांटिक अंदाज में करने वाले हैं। जी हां बिल्‍कुल सही पढ़ा आपने, उनकी अगली फिल्‍म डंकी प्‍यार की कहानी है। इस बात का खुलासा खुद शाहरूख खान ने दुबई में फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान किया। उन्‍होंने फिल्‍म का प्‍लॉट बताने के साथ साथ अपने फैंस से पूरे परिवार के साथ फिल्‍म देखने की अपील की। राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘डंकी’ की रिलीज का इंतजार फैन बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन शाहरूख के ये बताने के बाद की फिल्‍म में वे एक बार फिर रोमांस करते नजर आएंगे फैंस की उत्‍सुकता बढ गई है। अब हर कोई फिल्‍म की कहानी जानने को बेकरार है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्‍या खास है इस फिल्‍म की कहानी में।

Also read : शाहरूख खान से सीखें बच्‍चों के मुश्किल समय में कैसे दें साथ: Shahrukh Khan Parenting Tips

YouTube video

शाहरूख खान की फिल्‍म ‘डंकी’ के गाने और ट्रेलर देखने के बाद उनका अंदाज फैन को भा रहा है। फिल्‍म 21 दिसम्‍बर को सिनेमा में रिलीज होने वाली है। शाहरूख खान की इस फिल्‍म की कहानी का प्‍लॉट खुद बादशाह ने अपने फैंस के साथ साझा किया है। उन्‍होंने बताया कि राजकुमार हिरानी की ये फिल्‍म देखकर ऐसा लगा कि उन्‍होंने लवस्‍टोरी दी है। ये प्‍यार की कहानी है। दुबई में फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान किंग खान ने बताया कि जो लोग देश से दूर अपने घरों से दूर एक घर बना लेते हैं। उन्‍हें अपने देश और घर की याद और वहां के प्रति प्‍यार हमेशा रहता है। उन्‍होंने कहा कि ये फिल्‍म प्‍यार की कहानी है। प्‍यार जो हमें अपने लोगों से है, अपने देश से है, अपने घर से है और हम जिससे प्‍यार करते हैं उसके लिए वो अहसास इस फिल्‍म में दिखाए गए हैं। फिल्‍म में राजू हिरानी ने कई चीजें ऐसी डाली हैं जो उन्‍होंने पहले कभी नहीं की। फिल्‍म में एक्‍शन सीक्‍वेंस भी है। प्‍यार के रंगों के साथ नए साल की शुरूआत भला इससे अच्‍छी और क्‍या बात हो सकती है।

इस‍ फिल्‍म का अनाउंसमेंट वीडियो अगर याद हो तो इसके नाम ने ही शाहरूख को हैरानी में डाल दिया था। ‘डंकी’ राजकुमार हिरानी की इस फिल्‍म को अंग्रेजी में तो डॉन्‍की ही कहेंगे लेकिन पंजाबी में डंकी ही कहेंगे। शाहरूख ने अपने एक इंटरव्‍यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि फिल्‍म में कहानी पंजाब पृष्‍ठभूमि के साथ बनाई गई है। पंजाबी इसे डंकी ही बोलते हैं। फिल्‍म में उन लोगों के बारे में दिखाया गया है जो विदेश जाने के सपने देखते हैं। इसके लिए वे गैरकानूनी तरीके से भी बाहर जाने को तैयार हो जाते हैं। इसके लिए लोग डॉन्‍की फ्लाइट का सहारा लेते हैं। मतलब बिना कागजात, टूरिस्‍ट वीजा के सहारे किसी देश में जाकर वहां से अपनी मंजिल तक जाने के लिए चोरी छुपे उस जगह तक पहुंचने की कोशिश करना। शाहरूख अपने कुछ दोस्‍तों के साथ फिल्‍म में कुछ ऐसा ही करते नजर आने वाले हैं। वे किसी भी हाल में कनाडा जाना चाहते हैं और जब अवैध तरीके से वहां पहुंच जाते हैं तो अपने देश और अपनों तक वापस आने के लिए परेशान हो जाते हैं। अपनी जमीं और अपने घर के प्‍यार और तडप को ‘डंकी’ के जरिए राजकुमार हिरानी दिखाने वाले हैं। शाहरूख अपने सोशल मीडिया पर फिल्‍म के आने के दिन फैंस के साथ गिन रहे हैं।      

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...