‘डंकी’ मूवी में शाहरूख हुए पास लेकिन राजकुमार हिरानी नहीं कर पाए प्रभावित: Dunki Movie Review
Dunki Movie Review

Dunki Movie Review: शाहरूख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘डंकी’ गुरूवार को रिलीज हो चुकी है। इस साल ‘पठान और जवान’ जैसी सफल फिल्‍म देने के बाद शाहरूख की ‘डंकी’ का उनके फैंस और फिल्‍मी दुनिया से जुड़े लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। राजकुमार हिरानी के साथ शाहरूख के कोलैबरेशन को पर्दे पर देखने का इंतजार खत्‍म हुआ। लेकिन ‘मुन्‍नाभाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्‍म देने वाले राजकुमार हिरानी क्‍या शाहरूख के साथ भी वो ही करिश्‍मा दोबार पर्दे पर लाने में कामयाब हो पाए। क्‍या शाहरूख दो एक्‍शन‍ फिल्‍मों के बाद साल के अंत क्‍या शाहरूख का जलवा बॉक्‍स ऑफिस पर दोबारा चल पाएगा। ‘डंकी’ रिलीज होने के बाद क्रिटिक्‍स और फैन फिल्‍म के बारे में अपनी राय दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि फिल्‍मी पंडितों के हिसाब से शाहरूख और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ का रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा।

Also read : फिल्म ‘डंकी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड: Dunki Trailer Release

YouTube video

फिल्‍म क्रिटिक कोमल नाहटा ने फिल्‍म के हर पहलु पर बात करते हुए कहा कि फिल्‍म में शाहरूख और अन्‍य कलाकारों का काम कमाल का है। उनके अनुसार हार्डी सिंह ढिल्‍लन के किरदार को शाहरूख ने बखूबी निभाया है। बूढ़े हार्डी के किरदार में वे छा गए हैं। लेकिन फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट में कमी रह गई है। राजकुमार हिरानी की फिल्‍म का फर्स्‍ट हाफ थोड़ा हंसाता है लेकिन सेकंड हॉफ खिंचा हुआ लगता है। कोमल नाहटा के हिसाब से फिल्‍म भले ही आजकल की 500 करोड़ वाली फिल्‍म न बन पाए लेकिन हिट फिल्‍मों की लिस्‍ट में धीरे धीरे शामिल हो सकती है।

YouTube video

जाने माने फिल्‍म क्रिटिक बाराद्वाज रंगन ने राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ के बारे में अपनी राय दी है कि ये फिल्‍म इससे और भी ज्‍यादा बेहतर हो सकती थी। उन्‍होंने शाहरूख के काम की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्‍म के कई सीन हैं जो दर्शको को हंसने पर मजबूर करते हैं। लेकिन फिल्‍म की कहानी फ्लैट है। कहानी प्रभावित करने में सफल नहीं हुई है। कई सीन ज्‍यादा इम्‍पैक्‍ट डाल सकते थे लेकिन ऐसा करने में मेकर्स सफल नहीं हो पाए। उनके अनुसार शाहरूख ने फिल्‍म की कमान बखूबी संभाली है लेकिन ये किरदार शाहरूख के लिए पर्दे पर उतारने में राजकुमार हिरानी सफल नहीं हो पाए हैं। विकी कौशल ने दस मिनट के रोल को अच्‍छे से निभाया है। तापसी पन्‍नू ने भी ठीक ठाक एक्टिंग की है लेकिन उनके किरदार को कहानी में प्रभावी तरह से उकेरने में राइटर्स सफल नहीं हुए हैं। रंगन के हिसाब से राजकुमार हिरानी भी इम्तियाज अली की ‘जब हैरी मेट सेजल’ की तरह ही ‘डंकी’ में शाहरूख के साथ कहानी को पेश करने में सफल नहीं हो पाए हैं।

फिल्‍म क्रिटिक शाहरूख खान और राजकुमार हिरानी की डंकी देखने के बाद कुछ खास प्रभावित नहीं हुईं। उन्‍होंने अपने रिव्‍यू में कहा कि उम्‍मीद नहीं थी कि ‘डंकी’ इतनी बोरिंग होगी।

ये साल शाहरूख खान के फैंस के लिए काफी खास रहा है। साल में शाहरूख की तीन फिल्‍में उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं थीं। लेकिन ‘डंकी’ को लेकर फैंस भी अलग अलग राय दे रहे हैं। किसी को फिल्‍म पसंद आई तो किसी ने इसे सिरे से नकार दिया। यहां तक सोशल मीडिया पर शाहरूख के पोस्‍टा जलाने तक के वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन शाहरूख के ऐसे फैंन भी हैं जो सिर्फ उन्‍हें देखने के लिए सिनेमाघरों में जाते हैं।

बाहुबली और आर आर आर जैसी फिल्‍में बनाने वाले राजामौली भी राजकुमार हिरानी के बड़े फैन हैं। एक बार उन्‍होंने अपने इंटरव्‍यू में कहा था कि मेरे काम करने की शैली के लोग फैन हैं लेकिन में बॉलीवुड में राजकुमार हिरानी की तरह का काम शायद ही कर पाउं। वे जिस तरह से बड़ी सादगी से अपनी बात पर्दे पर कह जाते हैं में उसका मुरीद हूं।

लेकिन क्‍या राजामौली डंकी में राजकुमार हिरानी के काम से खुश होंगे। या उन्‍हें भी इसमें कमी नजर आएगी। फिलहाल जो भी हो ‘डंकी’ में शाहरूख खान अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे हैं और इस साल तीन जबरदस्‍त फिल्‍में उनके खाते में जुड़ गई हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...