दिसंबर में बॉक्‍स ऑफिस पर होगा धमाका, एक-दूसरे से टकराएंगी ये बड़ी फिल्‍में: Movies Clash in December 2023
Movies Clash in December 2023

Movies Clash in December 2023: ये पूरा साल दर्शकों के लिए मनोरंजन के लिहाज से काफी अच्‍छा रहा। जहां बॉलीवुड फिलमों पर सवाल उठने लगे थे कि वो दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लायक नहीं होती। वहीं एक से बढ़कर एक फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल किया। पठान से लेकर गदर जैसी फिल्‍मों ने जहां एक्‍शन से लोगों का दिल जीता। वहीं ‘ओएमजी 2’ जैसी फिल्‍मों ने सामाजिक मुद्दे के जरिए दर्शकों के दिलों को जीता। अब साल 2023 धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ बढ रहा है और इस साल का अंत भी दर्शकों का जोरदार मनोरंजन होने वाला है। लेकिन साल का अंत बड़े-बड़े सितारों के लिए परीक्षा की घड़ी जैसा होगा। क्‍योंकि शाहरूख खान से लेकर रणवीर कपूर सभी की बहुप्रतीक्षित फिल्‍मों को क्‍लैश का सामना करना पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं दिसम्‍बर में कौन सी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर एक दूसरे से टकराने वाली हैं।

एनिमल-सैम बहादुर

Movies Clash in December 2023
Movies Clash in December 2023-Animal vs Sam Bahadur

दिसम्‍बर की शुरूआत दो बहुप्रतीक्षित से होने वाली है। रणवीर कपूर की ‘एनिमल’ और विकी कौशल की सैम बहादुर 1 दिसम्‍बर को रिलीज होने वाली है। ‘एनीमल’ के टीजर रिलीज होने के बाद से इसका क्रेज दर्शकों में बढ़ गया है। वहीं सैम बहादुर में एक बार फिर विकी की दमदार एक्टिंग देखने को मिलने वाली है। इस फिल्‍म में विकी सैम मानेशॉ की भूमिका निभाने वाले हैं। भारत-पाकिस्‍तान की 1971 की वॉर के दौरान सैम की देशभक्ति के जज्‍बे को विकी पर्दे दिखाने वाले हैं। इन दोनों ही फिल्‍मों का दर्शकों में अभी से बहुत क्रेज है। देखना होगा कि क्‍लैश के बाद बॉक्‍स ऑफिस पर किसका जादू चलता है।

मैरी क्रिसमस-योद्धा

इन दिनों साउथ के एक्‍टर विजय सेतुपति का दर्शकों में काफी क्रेज है। कैटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति की फिल्‍म मैरी क्रिसमस की रिलीज डेट कई बार बदली गई है। अब ये फिल्‍म 8 दिसम्‍बर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की ‘योद्धा’ का सामना करना पड़ेगा। सिद्धार्थ की फिल्‍म का भी दर्शक लम्‍बे समय से इंतजार कर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्‍शन की ‘योद्धा’ और विजय सेतुपति-कैटरीना की मैरी क्रिसमस दोनों ही फिल्‍में कई बार रिलीज के टलने के बाद बॉक्‍स ऑफिस पर एक दूसरे के आमने सामने होने वाली हैं।

डंकी-सालार

किंग खान इस साल दर्शकों के दिलों में छाए रहे हैं। पठान और जवान दोनों ने बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए हैं। इस साल की उनकी एक और बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘डंकी’ दिसम्‍बर में रिलीज के लिए तैयार है। उनकी ये फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर प्रभास की ‘सालार’ को टक्‍कर देने को तैयार है। डंकी और सालार 22 दिसम्‍बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब देखना ये है कि दो बडी हिट देने के बाद किंग खान क्‍या साल के आखिर में भी बॉक्‍स ऑफिस पर अपना करिश्‍मा दिखा पाएंगे। वहीं एक मेगा बजट फिल्‍म आदिपुरूष के फ्लॉप होने के बाद क्‍या सालार से प्रभास को एक हिट फिल्‍म मिल पाएगी। क्‍या साल का अंत प्रभास के लिए नई शुरूआत लेकर आएगा।