katrina kaif
katrina kaif

Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ और विकी कौशल का कपल बॉलीवुड के उन कपल्‍स में है जिनकी केमेस्‍ट्री देखते बनती है। विकी और कैटरीना की पर्सनैलिटी एक दूसरे से बिलकुल विपरीत होने के बावजूद दोनो एक दूसरे की स्‍ट्रेंथ बन हमेशा साथ नजर आते हैं। दोनो की गजब की केमिस्ट्री के बावजूद विकी की एक आदत है जो कैटरीना को बिलकुल पसंद नहीं आती। हाल ही में विकी कौशल ने अपनी इस आदत और कैटरीना के साथ निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की।

Also Read: दिसंबर में बॉक्‍स ऑफिस पर होगा धमाका, एक-दूसरे से टकराएंगी ये बड़ी फिल्‍में: Movies Clash in December 2023

विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लगभग दो साल हो गए हैं। ये दोनो सेलिब्रिटी बॉलीवुड का पसंदीदा कपल है। विकी और कैटरीना दोनों ही अक्‍सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते नजर आते हैं। विकी कौशल बॉलीवुड के उन स्‍टार्स में हैं जिनमें अच्‍छे पति की क्‍वालिटीज हैं। कैटरीना जहां छोटी छोटी बातों पर परेशान हो जाती हैं वहीं विकी शांत रह उन्‍हें समझाने की और सपोर्ट करने की कोशिश करते हैं। विकी ने हाल ही में सैम बहादुर के प्रमोशन के दौरान कैटरीना और उनकी पसंद के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी किस आदत को कैटरीना पसंद नहीं करती हैं। उन्‍होंने बताया कि विकी का जिद्दी स्‍वभाव कैटरीना को पसंद नहीं आता। वो चाहती हैं कि वो अपनी इस आदत में बदलाव लाएं।

शादी के बाद ज्‍यादातर लोगों के जीवन में बदलाव आता है। विकी कौशल शादी के बाद क्‍या मिस करते हैं या जब वो सिंगल थे तो अब उस दौर की क्‍या बात मिस करते हैं। इस पर विकी कौशल ने कहा कि उस समय जो मिस थीं अब वो मेरी मिसेज हैं। अब सब अच्‍छा है। वहीं कैटरीना के साथ ऑनस्‍क्रीन केमेस्‍ट्री के बारे में बात करते हुए बोले कि अक्षय कुमार के साथ उन्‍हें कैटरीना की केमेस्‍ट्री काफी पसंद है। नमस्‍ते लंदन उन्‍हें काफी पसंद आई थी। इसमें कैटरीन और अक्षय की जोड़ी काफी अच्‍छी थी।

हाल ही में सैम बहादुर रिलीज हुई है। सैम मानेकशॉ का किरदार निभा कर विकी एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। सैम बहादुर फिल्‍म में विकी ने किरदार निभाने के लिए जी जान लगा दी। उनकी चाल ढाल से लेकर उनके बात करने के अंदाज को विकी ने पर्दे पर बखूबी निभाया है। उनकी इस फिल्‍म को क्रिटिक्‍स और दर्शक पसंद कर रहे हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...