मालती देवी के तमाशे के बीच अनुपमा में आएगा जोरदार ट्विस्ट, परिवार को छोड़ अमेरिका पहुंचेगी अनुपमा: Anupama Today Episode
Anupama Episode

Anupama Update: अनुपमा टेलीविजन इंडस्ट्री का एक ऐसा शो है जिसमें आने वाले ट्विस्ट और टर्न लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देते हैं। इस शो में फिलहाल अनुपमा की जिंदगी के एक सर्कल को कंप्लीट होते हुए दिखाया जा रहा है। दर्शक यह देखकर हैरान है कि जिस अनुपमा ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि बाहर वालों को भी अच्छा बर्ताव करने और सलीके से रहना सिखाया है उसकी बेटी इतनी बिगड़ैल कैसे हो सकती है। इस सवाल का जवाब तो दर्शकों को नहीं मिल पाया है लेकिन शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है।

Also Read: अनुपमा को अलविदा कहेगी माया, छवि पांडे छोड़ रही हैं शो: Anupama Update

पाखी की राह चली छोटी

शो में दिखाया जा रहा है की अनुपम की बेटी अनु ने भी पाखी के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है। अब दिखाया जाएगा की छोटी अनु की स्कूल में के माता-पिता कपाड़िया मेंशन जाकर उसकी शिकायत करेंगे। वह बताएंगे कि किस तरह से छोटी अनु स्कूल में अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बेटी को परेशान करती है और उसकी बॉडी शेम भी करती है।

अनुपमा समझेगी वजह

इस सारी सिचुएशन को अनुपमा प्यार से हैंडल करने की कोशिश करती है लेकिन मालती देवी बीच में आना शुरू कर देती है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुपमा अपनी बेटी से इस बार में बात करने की कोशिश करती है। वह जानना चाहती है कि आखिरकार वह इस तरह का बर्ताव क्यों कर रही है।

वजह कर देगी हैरान

अनुपमा और अनुज जब छोटी से बात करने की कोशिश करेंगे तो उनके सामने जो वजह आएगी वह उन्हें हैरान कर देगी। छोटी अनु यह बोलेगी कि पाखी भी अनुपमा से बदतमीजी करती है और उसके जो मन में आता है वह करती है। यह रहेगी कि उसे कोई कुछ नहीं कहता है और उसे जरा सी बात पर जाता जा रहा है। यह सब देखकर अनुपमा और अनुज के होश उड़ जाएंगे।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...